Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 280)

लखनऊ

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा : राम नाईक

लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। राज्यपाल राम नाईक ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आज उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यपाल ने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, अदम्य साहस व स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वे अपनी मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिये अडिग रहे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने की प्रेरणा प्रदान करता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि महापुरूषों की जयन्ती व पुण्य तिथि के अवसर पर उनके विचारों का आत्मसात करने व अपने देश एवं प्रदेश के विकास के लिये नये संकल्प करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की जयन्ती पर घोषित अवकाश का उपयोग उसके उद्देश्य के अनुसार होना चाहिये।

Read More »

शर्मसार हुआ वाराणसी, बीएचयू में अमेरिकी छात्रा से छेड़छाड़

लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अमेरिकी छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। वारदात वाराणसी की प्रतिष्ठित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में हुई। खबरों के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात अमेरिकी मूल की आयुर्वेद डॉक्टर के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले 22 अप्रैल को हुई थी। महिला ने पांच लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बीएचयू से आयुर्वेद में पीएचडी कर रही पीड़िता ने कहा कि वह एक भयानक रात थी, मैं खुशकिस्मत रही वरना मैं भी दूसरी निर्भया बन सकती थी। मामले में वाराणसी पुलिस का ढुलमुल रवैया भी देखने को मिला है। उनकी हीलाहवाली को देखें तो ऐसा लगता ही नहीं कि कुछ हुआ है। पुलिस ने इस वारदात के बाद एफआईआर तक दर्ज नहीं की। आखिरकार आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद वारदात के नौवें दिन एफआईआर दर्ज हो पाई। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले से पीड़िता में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है, क्या मोदी राज में यही होता …

Read More »

जल्‍द ही खुली हवा में सांस ले पाएंगे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय

लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। निवेशकों के 20 हजार करोड़ नहीं लौटाने के मामले में सलाखों के पीछे बंद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अब जेल से बाहर आने की उम्मीद बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सहारा द्वारा पांच हजार करोड़ की बैंक गारंटी के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को मंजूर कर लिया है। सहारा के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पांच हजार करोड़ नकद पहले ही जुटाया चुका है और पांच हजार करोड़ की बैंक गारंटी जुटाने की प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट 14 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा। इससे पहले सुब्रत रॉय को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 हजार करोड़ रुपए की शर्त रखी थी। सहारा की ओर से यह रकम बाजार नियामक संगठन- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को देने के बाद सुब्रत रॉय को जमानत मिलेगी। निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के चलते 4 मार्च 2014 से सुब्रत रॉय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Read More »

जानलेवा निकली मैगी, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। मैगी के नमूनों में हानिकारक केमिकल्स की पुष्टि के बाद खाद्य संरक्षा व औषधि प्रशासन (एफएसडीए) इसकी बिक्री रुकवाने की तैयारी में जुट गया है। मैगी में खतरनाक स्तर तक लेड बच्चों की सेहत पर खतरा देखते हुए एफएसडीए मैगी बनाने वाली नेस्ले इंडिया कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस निरस्त कराने की सिफारिश केंद्रीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसए) से करेगा। मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तैयार हो गई है, जिसे सोमवार तक एफएसएसए के डायरेक्टर इंफोर्समेंट को इस सिफारिश के साथ भेजा दिया जाएगा। एफएसडीए ने बाराबंकी के ईजी डे स्टोर से लिए गए मैगी के नमूनों की जांच कोलकाता की रेफरल लैब से कराई। जांच में यह नमूना फेल हो गया और इसमें लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट नाम का एमिनो एसिड खतरनाक स्तर तक पाया गया। इसके बाद हरकत में आए एफएसडीए ने पूरे प्रदेश में इस बैच की मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी। नमूनों में गड़बड़ी पर नेस्ले ने दी थी चुनौती सहायक आयुक्त एफएसडीए विजय बहादुर ने बताया कि नेस्ले ने मैगी के उत्पादन का …

Read More »

अखिलेश ने बताया ,2012 में क‌िसने बनवाई थी सपा सरकार

लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि टैक्स वसूलने वाले लोग ईमानदार हो जाएं और व्यापारी टैक्स दें तो प्रदेश का सरकारी खजाना भर जाएगा। अधिकारी भी उन व्यापारियों को परेशान करते हैं, जो सही टैक्स देते हैं। उन्होंने व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अखिलेश यादव शुक्रवार को गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी व्यापार सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से आयोजित व्यापारी पंचायत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने 2012 में सपा की सरकार बनवाई। हम ऐसी पॉलिसी बना रहे हैं जिससे प्रदेश में उद्योग-व्यापार बढ़े, निवेश आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग ‘मेक इन इंडिया’ की बात कर रहे हैं। इसी के साथ ‘मेक इन यूपी’ की बात भी होनी चाहिए। प्रदेश और देश में अधिकतम निवेश आना चाहिए। इससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बाहर के लोग आते हैं तो मुनाफा भी बाहर ले जाते हैं। स्पीड दुगनी तो अर्थव्यवस्‍था तीन गुना हो जाएगी कार्यक्रम में मौजूद कुछ उद्यमियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें …

Read More »

यूपीः जब स्टेशन पर तड़प-तड़पकर मर गई इंसानियत

बरेली,(एजेंसी)08 मई। रेलवे डाक्टरों की लापरवाही ने जंक्शन पर एक बुजुर्ग की जान ले ली। वाशिंग एप्रेन पर धुलाई के लिए खड़ी ट्रेन में जब उन्हें वाशिंग स्टाफ ने देखा तो उनकी सांसें चल रही थीं और कराह रहे थे। सूचना के बावजूद डॉक्टर यहां करीब साढ़े तीन घंटे बाद पहुंचे तबतक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह पहला मौका नहीं है जब डाक्टरों की अनदेखी से मरीज की मौत हुई है। बृहस्पतिवार सुबह बरेली जंक्शन आने के बाद आगरा पैसेंजर ट्रेन संख्या 54461 पौने ग्यारह बजे धुलाई के लिए वाशिंग एप्रेन पर पहुंची। यहां स्टाफ ने कोच चेक किए तो कोच संख्या 12565 में एक बुजुर्ग तड़प रहे थे। स्टाफ ने इसकी सूचना स्टेशन कंट्रोल रूम और जीआरपी को दी। पौने बारह बजे जीआरपी का स्टाफ आया तो वृद्ध को ट्रेन से बाहर निकाला गया। उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। स्टाफ ने कुछ पूछना चाहा लेकिन वह कुछ नहीं बोल सके। धुलाई के लिए खड़ी ट्रेन में जब देखा तो चल रही थी सांस डॉक्टर नहीं पहुंचे तो दोबारा से …

Read More »

यूपी में आइएमए के डॉक्टर आज हड़ताल पर

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। इलाहाबाद में डॉक्टर राहुल गुप्ता पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की अपील पर आज उत्तर प्रदेश में निजी डाक्टरों की हड़ताल है। इनकी हड़ताल सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेगी। इस हड़ताल को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है। इलाहाबाद में डॉक्टर रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमले के साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के आईएमए के डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। इनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम के आश्वासन पर भी भरोसा नहीं है। इलाहाबाद के डाक्टर रोहित गुप्ता पर हमला करने वालों पर कड़ी कारवाई के साथ ही इनकी मांग इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल के डॉ. दिलीप चौरसिया व डॉ. मनीषा द्विवेदी का निलंबन रद करने की है। इसके साथ ही इनकी मांग अस्पतालों एवम् चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, नगर निगम के लाइसेंस शुल्क के नाम पर चिकित्सकों का उत्पीडऩ बंद करने, पंजीकरण तथा निगरानी के नाम पर अस्पतालों एव डाईग्नोस्टिक सेंटर्स में सीएमओ का हस्तक्षेप बंद करने डॉ रोहित …

Read More »

भाजपा सांसद के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। फर्रुखाबाद से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत के बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। एक टेंपो चालक ने मामला दर्ज कराया है। फर्रुखाबाद के बढ़पुर निवासी टेंपो चालक रत्नेश कटियार ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत व उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। रत्नेश की ओर से दर्ज एनसीआर में कहा गया है कि वह गुरुवार देर रात टेंपो लेकर ठंडी सड़क पर जा रहा था। सांसद के मकान के सामने राज बैंड की चार पहिया ठेली खड़ी थी। उसके कर्मचारी मोहल्ला खटकपुरा के बारिश के साथ सांसद पुत्र अपने अज्ञात साथी के साथ मारपीट कर रहे थे। भीड़ होने की वजह से उसने टेंपो रोका। इसी बीच सांसद पुत्र ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बारिश व रत्नेश का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि सांसद लोकसभा सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली गये हैं। उन्होंने बताया कि बैंड की ठेली की टक्कर सांसद की …

Read More »

ददलजीत चौधरी बने यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। खराब कानून-व्यवस्था के मामले में किरकिरी झेल रही प्रदेश सरकार ने एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर आज दलजीत चौधरी को तैनाती दी है। चौधरी को मुकुल गोयल की जगह पर लाया गया है जिनको एडीजी ईओडब्ल्यू के पद पर ट्रांसफर किया गया है। लंबे समय तक केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी कोयला मंत्री रहे श्रीप्रकाश जायसवाल के करीबी हैं। दलजीत उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र तक कई बार विवादों में रहे हैं। इसके साथ ही नौ डिप्टी एसपी की भी तबादला किया गया है। इसमें जटाशंकर राव सहायक सेनानायक गोरखपुर, विजेंद्र द्विवेदी सहायक सेनानायक आजमगढ़, सिद्धार्थ सीओ लोकायुक्त, मदन सिंह सीओ फतेहपुर, आरके गौतम सीओ मथुरा, लेखराज सीओ फतेहगढ़, एके त्यागी सीओ शाहजहांपुर, संजय कुमार सीओ मथुरा तथा रामआसरे सिंह के कार्यस्थल में फेरबदल किया गया है।

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे : आखिर कहां से आएगा निर्माण के प्रयोग का पानी

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को भले ही ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि इसका निर्माण करने वाली कंपनियां यह तक नहीं बता रहीं कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए लाखों गैलन पानी वह आखिर कहां से लाएंगी। यह स्थिति तब है जबकि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (यूपीईडा) ने कंपनियों को स्वयं यह जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, आगरा से लखनऊ तक लगभग 301 किमी. लंबे एक्सप्रेस वे के निर्माण की जिम्मेदारी चार कंपनियों को सौंपी गई है। निर्माण में रोज हजारों गैलन पानी का उपयोग होगा। ऐसे में केंद्रीय भूजल बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सूचना अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी कि निर्माण में जो पानी इस्तेमाल किया जाएगा उसके लिए क्या कंपनियों ने पर्यावरणीय अनुमति ली है। तोंगड़ की मांगी गई जानकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय ने यूपीईडा भेज दिया। यूपीईडा ने मार्च में जिम्मेदार कंपनियों को इसका निर्देश दिया कि कंपनियों ने यदि पर्यावरणीय सहमति …

Read More »