Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 310)

लखनऊ

MP के गवर्नर के बेटे शैलेश यादव की मौत स्वाभाविक थी : पुलिस

लखनऊ,(एजेंसी) 27 मार्च । लखनऊ पुलिस ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेश की कल हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को स्वाभाविक करार दिया है। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने कहा ‘शैलेश की स्वाभाविक मौत हुई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल विसरा सुरक्षित करके रख लिया गया है। उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय शैलेश के शव का कल शाम पोस्टमार्टम कराया गया था और उसकी रिपोर्ट देर रात में प्राप्त हुई थी। शैलेश के बड़े भाई कमलेश यादव ने भी अपने भाई की मौत को स्वाभाविक बताते हुए कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि इस मौत के पीछे कोई और वजह है। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि इस मामले की जांच की जरूरत है।’ गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र शैलेश कल लखनउ के माल एवेन्यू स्थित अपने पिता के सरकारी आवास में मृत पाये गये थे। मीडिया के एक वर्ग तथा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले …

Read More »

गाजियाबाद से हिंदू बच्चा चुराकर बरेली में कराया धर्म परिवर्तन

लखनऊ,(एजेंसी) 26 मार्च । बरेली के सुभाषनगर के युवक ने कर्जा चुकाने के लिए गाजियाबाद से तीन माह का हिंदू बच्चा चुराकर दस हजार रुपये में बरेली के एक मुस्लिम को बेचा। एक अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने बच्चा बरामद कर उसके मां-बाप की खोजबीन की है। यह बच्चा गाजियाबाद के एक हिंदू दंपती का है। उसके मां-बाप आज सूचना मिलने पर बरेली के सुभाषनगर थाने पहुंच गए हैं। बरेली के सुभाषनगर के गांव मिलक रोंधी निवासी गिरीश पुत्र मोतीराम साल भर पहले गाजियाबाद में विजयनगर क्षेत्र के मुहल्ला बहरामपुर में मंगल बाजार के पास किराए पर रहता था। वहां से करीब सात महीने पहले गिरीश उसी मकान में किराए पर रहने वाले कासगंज के ङ्क्षहदू दंपती का तीन महीने का बेटा चोरी कर भाग निकला था। उसकी तलाश में गाजियाबाद पुलिस गिरीश के गांव भी आई थी लेकिन वह नहीं मिला। बच्चे को यहां लाने के बाद गिरीश नवाबगंज में झाड़ फूंक करने वाले कुर्बान मियां के पास इदरीश बनकर रहने लगा। वहां उसने पत्नी की मौत होने …

Read More »

सेना भर्ती पर डोपिंग का ‘साया’

कानपुर,(एजेंसी) 26 मार्च । ओलंपिक खेल ही नहीं अब तो सेना की भर्ती पर भी डोपिंग का साया पड़ गया है। भर्ती रैली में गुरुवार सुबह तीन अभ्यर्थियों के बैग से शरीर में उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा मिलीं। सेना ने तीनों को बाहर कर दिया। तीनों केस मिलने के बाद सेना सतर्क हो गई है। देर शाम तक जो भी अभ्यर्थी आए,उनके बैग की सघन जांच की गई। डीडीजी ने भर्ती प्रक्रिया और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं। कानपुर नगर के शाम पांच बजे तक 40 राउंड लगे, ‘अखौरा टाइगर्स’ रेजीमेंट के मैदान में 16500 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। कुल 506 युवा पास हो गए, जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। डिप्टी डायरेक्टर जनरल लखनऊ हेड क्वार्टर संदीप सहगल की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया की गई। सुबह चार बजे से अभ्यर्थियों को टोकन वितरण चालू हुआ। करीब डेढ़ सौ अभ्यर्थी लंबाई में छंट गए। उम्र में मिला फर्जीवाड़ा प्रमाणपत्रों की जांच में फर्जीवाड़ा निकल रहा है। रेस में पास होने के बाद हाईस्कूल की सनद से उम्र का मिलान किया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने …

Read More »

चलती ट्रेन में चालक को हार्ट अटैक, भेजा गया अस्‍पताल

लखनऊ,(एजेंसी) 26 मार्च । उपासना एक्सप्रेस डाउन के चालक श्याम करन कश्यप को आज चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद जौनपुर जनपद के सिटी स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। ट्रेन स्टेशन पर.खडी है और यात्री हलकान हैं।

Read More »

कुशीनगर में हाईवे पर हादसा, ग्रामीण उपद्रव पर उतरे

लखनऊ,(एजेंसी) 26 मार्च । कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर अमवा गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल की ठोकर से सोहंग निवासी निजामुद्दीन अंसारी (55) की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण सड़क पर बनाए गए अवैध क्रासिंग को बंद करने की मांग कर रहे है। उग्र भीड़ उपद्रव पर उतर आई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More »

वाराणसी के सारनाथ में चार लाख की चोरी

लखनऊ,(एजेंसी) 26 मार्च । वाराणसी के बुद्धा नगर कालोनी परशुरामपुर में 80 हजार नगद व जेवरात सहित लगभग चार लाख रूपये के सामान की चोरी हुई है। प्रापर्टी डीलर अमित यादव अपने दादा की तेरहवीं में शामिल होने परिवार सहित अपने गाँव गए थे। बीती रात्रि वापस आये तो चोरी की जानकारी हुई। स्थानीय थाने को सूचना देदी गई है।

Read More »

मध्‍य प्रदेश के राज्यपाल के बेटे की ब्रेन हैमरेज से नहीं बल्कि जहर से हुई मौत?

लखनऊ,(एजेंसी) 26 मार्च । मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र शैलेश की मौत के मामले में गुरुवार को नया मोड़ सामने आया। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शैलेश यादव की मौत जहर के कारण हुई है। गौर हो कि शैलेस को लखनऊ स्थित अपने पिता के सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मृत पाया गया था। शैलेश का नाम करोड़ों रुपये के ‘व्यापम घोटाले’ में सामने आया था। इन रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शैलेश के शरीर में जहर पाया गया है। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इससे पहले, पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शैलेश की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सुबह सात बजे के करीब सफाई कर्मचारी कमरे में गया, तो उसने शैलेश को बेड के नीचे पडा देखा। उनके सिर से खून निकल रहा था। उसने …

Read More »

‘चापलूसों से हो रहा है पार्टी का बंटाधार: मुलायम’

लखनऊ,(एजेंसी) 24 मार्च । सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव लंबी बीमारी के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए तो उन्हें जमकर डांटा। उन्होंने कहा कि मना करने के बाद भी कार्यकर्ता नारे लगाते हैं, पार्टी दफ्तर में किसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो? यह तो चापलूसों अनुशासनहीनों की पार्टी होती जा रही है। चापलूसों से ही पार्टी का बंटाधार हो रहा है। अखिलेश को भले ही यह पसंद हो, हमें कतई पसंद नहीं। वह सपा दफ्तर में बने लोहिया की 105वीं जयंती पर उनके नाम से बने सभागार का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने पार्टी का बहुत नुकसान किया। लोकसभा चुनाव में एक बेहतर मौका गंवा दिया। हम 40-45 सीटें लाते तो कम से कम केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होते, क्योंकि बीजेपी को कोई समर्थन हीं देता। इससे हम सरकार को बीजेपी को सत्ता में आने से रोक लेते। बीजेपी का विकल्प सपा है न कि कांग्रेस। पर इन लोगों ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। जब मैं सीएम था तो हमारे मुंबई में चार विधायक …

Read More »

मंदिर निर्माण के लिए केंद्र पर बनाएंगे दबाव : कटियार

फैजाबाद,(एजेंसी) 22 मार्च । चैत्र रामनवमी के मौके पर पूरे अयोध्या में भजन कीर्तन और कथाओं का दौर चल पड़ा है। वहीं माहौल को गरमा करने के लिए नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राज्य सभा सांसद विनय कटियार ने मोदी सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाने और रामजन्मभूमि में श्रद्धालुओं को पार्क की सुविधा देने की बात कही है। कटियार ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। लेकिन इसके लिए अब नए सिरे से संकल्प लेना होगा। बीजेपी नेता ने कहा कि अदालत से जल्द फैसला आने की गुंजाइश कम ही बची है इसलिए अब मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। कटियार ने कहा कि बीजेपी को मंदिर निर्माण के शर्त पर पूर्ण बहुमत मिला है। ऐसे में सरकार को लोकसभा में कानून बनाकर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू पर मजबूर किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि रामजन्मभूमि में आने वाले श्रद्धालुओं को परिसर में ही रुकने की सुविधा मिले।

Read More »

UP में सरकार बदले: अमित शाह

वाराणसी,(एजेंसी) 22 मार्च । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है। कायकर्ता संकल्प लें कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। यह संकल्प बिहार के चुनाव को भी प्रभावित करेगा। बीजेपी मजबूत होगी, तभी देश तरक्की करेगा। शाह नदेसर स्थित छोटा कटिंग के मैदान में रविवार को आयोजित सुहेलदेव नमन दिवस के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था यहां जरूर है, लेकिन पिछड़ी जातियों को इसका सही लाभ नहीं मिल रहा है। जाति विशेष की राजनीति करने वाली पार्टी का सत्ता में होना इसकी मुख्य वजह है। देश की राजधानी के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘पूरे देश में समरसता लाने के लिए हर राज्य मेंबीजेपी की सरकार होना जरूरी है।’ शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों का दर्द जानते हैं, क्योंकि उन्होंने इसे देखा व जिया भी है। इसलिए बीजेपी की सरकार बनते ही जनधन योजना लागू की गई, कारण स्पष्ट …

Read More »