Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 282)

लखनऊ

आखिर अमेठी में किस लिए यह किताब है विवादों में

अमेठी,(एजेंसी)07 मई। उत्तर प्रदेश अमेठी में वर्ग विशेष के लोगों को बांटी जा रही एक पुस्तक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पुस्तक में हिंदू देवी-देवताओं व प्राचीन काल के ऋषि मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इतना ही नहीं इस पुस्तक में जिले के ही आलाधिकारी समेत कई लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, ब्राह्मण समाज का कहना है कि उसने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है जबकि प्रशासन इस मामले से अपने आप को अनभिज्ञ बता रहा है। दरअसल, ये मामला है अमेठी के कमासिन गांव का है। जहां वर्ग विशेष के लोगों द्वारा बीते तीन मई को एक कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके बाद इस पुस्तक को वर्ग विशेष के लोगों में वितरित किया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वाभिमान ब्राह्मण समाज ने पत्र भेज कर जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की है। ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष की माने तो इस पुस्तक में देवी देवताओं व प्राचीन ऋषि मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। सबसे चौकाने वाली बात तो ये है मुसाफिखाना एसडीएम …

Read More »

EXCLUSIVE: अखिलेश सरकार यूपी में लागू करेगी नया भूमि सुधार कानून

लखनऊ ,(एजेंसी)07 मई। भूमि सुधार को लेकर प्रदेश में एक नया एक्ट लागू होने जा रहा है। प्लान के अनुसार सब कुछ चलता रहा तो अगले दो महीने में नया कानून लागू हो जाएगा। इस कानून को राजस्व संहिता 2015 का नाम दिया गया है। वैसे तो साल 2006 में मुलायम सिंह की सरकार ने ऐसा ही एक एक्ट बनाया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद उसे लागू नहीं किया गया। जब अखिलेश यादव की सरकार बनी तो उसे लागू करने की सुगबुगाहट शुरू हुई, लेकिन एक्ट में दर्जनों गलतियां पाई गईं। अब उन्हीं गलतियों को दुरुस्त करके एक बार फिर से एक्ट को लागू करने की तैयारी की जा रही है। फसल नुकसान को लेकर जमीन मालिकों के साथ बटाईदारों को भी मुआवजा दिए जाने का प्रावधान जल्द ही लागू होने जा रहा है। अभी तक के नियम के मुताबिक, मुआवजे का हकदार सिर्फ जमीन मालिक होता है। इसके अलावा अनुसूचित जाति की जमीन की खरीद बिक्री के नियमों में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो सकता है। ऐसे कई और नए प्रावधान जल्द ही लागू होने जा रहे …

Read More »

आखिर जजों को महंगी कार क्यों दे रहे हैं अखिलेश?

लखनऊ ,(एजेंसी)07 मई। अखिलेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों के लिए टोयटा करोला स्टाफ कार खरीदने की मंजूरी दे दी है। 45 कारों की खरीद के लिए छह करोड़ रुपये से अधिक जारी किए गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जजों के लिए नए वाहन खरीदने के लिए बजट की मांग की गई थी। बताया जाता है कि एंबेसडर कारों के स्थान पर दूसरी महंगी गाड़ी की खरीद के सुझाव पर शासन काफी पशोपेश में था। विभाग की ओर से इस मद में केवल प्रति कार सात लाख रुपये का प्रावधान था, लेकिन जजों की गरिमा के लिहाज से टोयटा करोला का सुझाव दिया गया। इस गाड़ी की कीमत 13 लाख 36 हजार 354 रुपये बताई गई, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद जजों के लिए टोयटा करोला स्टाफ कार खरीद को हरी झंडी मिल गई है। प्रमुख सचिव न्याय अनिरुद्ध सिंह ने नए वाहन खरीदने के लिए 6 करोड़ एक लाख रुपये जारी कर दिए हैं। कमिश्नर-कलेक्टर अभी नए वाहन का कर रहे इंतजार कमिश्नर और कलेक्टर भी सात लाख रुपये से अधिक कीमत वाले वाहन चाहते …

Read More »

‘मिस कॉल’ व बयानबाजी तक ही सीमित रह गए भाजपाई

लखनऊ ,(एजेंसी)07 मई। मिर्जापुर से गाजियाबाद की दूरी करीब 800 किलोमीटर होगी। भाजपा लगभग साढ़े चार महीने में यह दूरी तय करके गाजियाबाद पहुंच तो गई, पर इस दौरान वह एक कदम भी आगे बढ़ती नहीं दिखी। सिवाय सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल करने वालों का आंकड़ा करीब दो करोड़ पहुंचाने के वह जहां की तहां खड़ी रही। मिर्जापुर में दिसंबर 2014 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार के कामकाज को लेकर आंदोलन करने व पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की कार्ययोजना बनाने के फैसले इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर या तो नेताओं की जुबान तक ही रह गए या फाइलों में दब गए। अब कार्यसमिति की एक और बैठक 10 मई से गाजियाबाद में शुरू हो रही है। मिर्जापुर से गाजियाबाद तक के पड़ाव के दौरान कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिन्हें भाजपा मुद्दा बना सकती थी, पर जहां लड़ाई के पुराने फैसले ही जमीन पर न उतर पा रहे हों तो नए आंदोलन की बात ही बेमानी है। अगस्त 2014 में वृंदावन में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के फैसलों का भी यही हश्र हुआ था। इसलिए …

Read More »

फोरलेन पर भिड़ी सफारी, बाल-बाल बचे सांसद जगदम्बिका पाल

बस्ती,(एजेंसी)07 मई। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल की गाड़ी बुधवार की रात करीब सवा दस बजे बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर एक वाहन से भिड़ गई। वह फैजाबाद से बस्ती लौट रहे थे। गनीमत रहा कि हादसे में सांसद एवं अन्य सुरक्षित रहे। वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दूसरी गाड़ी के जरिए आगे भेजा। सांसद जगदम्बिका पाल अपनी गाड़ी से फैजाबाद से बस्ती लौट रहे थे। फोरलेन पर रात करीब सवा दस बजे ट्रक के पीछे चल रही जीप टकराई तो सांसद का वाहन जीप से टकरा गया। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हा गया। सांसद के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही छावनी थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर सांसद समेत अन्य के सही सलामत होने पर सभी ने राहत की सांसद ली। तत्काल दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें बस्ती भेजा गया। उनके क्षतिग्रस्त वाहन को थाने तो जीप एवं ट्रक को पकड़ लिया गया।

Read More »

समाजवादी आवास योजना फंसी विवादों में

लखनऊ,(एजेंसी)07 मई। उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए पूरे जोर शोर के साथ शुरू की गयी समाजवादी आवास योजना में विरोधाभास नजर आता है क्योंकि बेघर लोगों को सिर पर छत के लिए 34 हजार रुपये मासिक किस्त देनी होगी। स्कीम की शुरुआत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो मई को एक पांच सितारा होटल में की थी। विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि राज्य सरकार गरीबों का मजाक बना रही है। स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास बोर्ड 7756 फ्लैट बनाएगा, जिनकी कीमत सवा बारह लाख रुपये से लेकर तीस लाख रुपये के बीच होगी। गरीबों को फ्लैट देने का ऐलान राजनीतिक विवाद में फंसता दिख रहा है और लगता है कि अब राज्य सरकार छीछालेदर होने से बचने की कोशिश कर रही है। बोर्ड के सचिव आर पी सिंह ने कहा कि हम कर्ज पर किस्त देने की अवधि मौजूदा तीन साल से बढा देंगे और इस प्रकार मासिक किस्त की राशि संशोधित की जाएगी। बोर्ड में कर्ज अदायगी की अवधि आठ से दस साल करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि …

Read More »

43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, अभी और कडे़ होंगे गर्मी के तेवर

लखनऊ,(एजेंसी)06 मई। उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी अगले कुछ दिनों में रौद्र रूप धारण कर सकती है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में राज्य के कई इलाकों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढो़त्तरी के आसार व्यक्त किये है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संगम नगरी इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रही जहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। इसके अलावा वाराणसी में दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राजधानी लखनऊ में पारा 40.8 डिग्री पर जाकर रूका जबकि बरेली में 39.9 डिग्री और गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उन्होने बताया कि राज्य के अधिसंख्य इलाकों में रात में अपेक्षाकृत ठंडक रही और ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। अगले सप्ताह के शुरू तक लखनऊ में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढोत्तरी के आसार है जबकि इलाहाबाद में पारा 44 डिग्री के पार जाने …

Read More »

लखनऊ में पकड़े गए गया के डॉक्टर, पत्नी के अपहरणकर्ता

लखनऊ,(एजेंसी)06 मई। बिहार के गया से पांच दिन पहले अपहृत डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी शुभ्रा को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के शारदा अपार्टमेंट से बुधवार को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने मुक्त करवा लिया। पुलिस ने अपहरण करने वाले गैंग के सरगना अजय सिंह समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अजय के पिता बिहार पुलिस के रिटायर अधिकारी हैं। वह दो बार गया से राष्ट्रीय समता पार्टी से चुनाव लड़ चुका है। एसटीएफ ने शारदा अपार्टमेंट के फ्लैट से पुलिस व सेना की वर्दी, फार्च्यूनर, इनोवा और काले रंग की ऑडी कार बरामद की है। साथ ही लाल-नीली बत्तियां, हाईकोर्ट व भारत सरकार की अशोक स्तम्भ लगी फर्जी वाहन नंबर प्लेट और तीन विदेशी पिस्तौलें व नशीली दवाएं भी बरामद की हैं। एसटीएफ की कई टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं। डा. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी शुभ्रा का एक मई की रात झारखंड के गिरीडीह से लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया था। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। डा. गुप्ता का गया में हीरो होंडा मोटरसाइकिल का शोरूम भी है। उनकी पत्नी …

Read More »

अमेठी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा

अमेठी,(एजेंसी)06 मई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को नरेन्द्र मोदी नीत सरकार स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करेगी। अमेठी के एडीएम एमपी सरोज ने कहा कि केंद्र ने अखिलेश यादव की सरकार को इस सिलसिले में सूचित किया है और जिले के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है। सरोज ने कहा कि राज्य शहरी विकास विभाग ने अमेठी प्रशासन को इस सिलसिले में एक पत्र भेजा है। हमने इस बारे में टाउन प्लानर की सेवा लेंगे। उन्होंने कहा कि अमेठी को काफी आधुनिक और हाईटे सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा जहां वाई-फाई सुविधा, निर्बाध बिजली की आपूर्ति, सड़कें, कचरे का हाई टेक निष्पादन प्रणाली, विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली, ई-गवर्नेंस आदि होगी।

Read More »

UP के CM अखिलेश यादव का दर्द, ‘लोग मुझे नहीं पहचानते’

लखनऊ,(एजेंसी)05 मई। क्या आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को पहचानते हैं? आपका जवाब जो भी हो, लेकिन अखिलेश को लगता है कि लोग उन्हें नहीं पहचानते. मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब उन्होंने अपना यह ‘दर्द’ सबके सामने रखा तो एकबारगी सब हैरान रह गए. यूपी के बड़े राजनीतिक परिवार में जन्म लेने वाले, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के बेटे और यूपी सीएम अखिलेश यादव प्रदेश की जनता से आजकल कुछ खफा खफा से हैं. वजह है जनता में घटती लोकप्रियता की फिक्र. जी हां, अगर चेहरा पहचानने को लोकप्रियता का पैमाना मान लिया जाए तो पिछले दिनों कम से कम दो मौकों पर उनसे मिलने आए आम लोग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पहचान नहीं पाए. न CM को पहचाना, न मंत्री को और तो और जोर दे कर पूछने पर भी ये लोग ना तो यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, न ही पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल यादव और न ही सीएम अखिलेश यादव को पहचान पाए. इस बात ने अखिलेश यादव को असमंजस में …

Read More »