लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। फर्रुखाबाद से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत के बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। एक टेंपो चालक ने मामला दर्ज कराया है।
फर्रुखाबाद के बढ़पुर निवासी टेंपो चालक रत्नेश कटियार ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत व उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। रत्नेश की ओर से दर्ज एनसीआर में कहा गया है कि वह गुरुवार देर रात टेंपो लेकर ठंडी सड़क पर जा रहा था। सांसद के मकान के सामने राज बैंड की चार पहिया ठेली खड़ी थी। उसके कर्मचारी मोहल्ला खटकपुरा के बारिश के साथ सांसद पुत्र अपने अज्ञात साथी के साथ मारपीट कर रहे थे। भीड़ होने की वजह से उसने टेंपो रोका। इसी बीच सांसद पुत्र ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बारिश व रत्नेश का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।
सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि सांसद लोकसभा सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली गये हैं। उन्होंने बताया कि बैंड की ठेली की टक्कर सांसद की कार में लग गई थी। जिससे चालक दाताराम से विवाद हुआ। मौके पर भीड़ लग गई। सांसद के पुत्र वहां नहीं थे। झगड़ा होने की सूचना पर अमित मौके पर पहुंचे। ठेली चालक ने उनसे मारपीट की शिकायत की। जिस पर अमित ने उसे समझाकर घर भेज दिया। सांसद पुत्र पर मारपीट करने का आरोप गलत है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। टेंपो चालक की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।