लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। निवेशकों के 20 हजार करोड़ नहीं लौटाने के मामले में सलाखों के पीछे बंद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अब जेल से बाहर आने की उम्मीद बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सहारा द्वारा पांच हजार करोड़ की बैंक गारंटी के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को मंजूर कर लिया है।
सहारा के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पांच हजार करोड़ नकद पहले ही जुटाया चुका है और पांच हजार करोड़ की बैंक गारंटी जुटाने की प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट 14 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
इससे पहले सुब्रत रॉय को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 हजार करोड़ रुपए की शर्त रखी थी। सहारा की ओर से यह रकम बाजार नियामक संगठन- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को देने के बाद सुब्रत रॉय को जमानत मिलेगी।
निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के चलते 4 मार्च 2014 से सुब्रत रॉय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।