Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 281)

लखनऊ

अखिलेश सरकार देगी हाईटेक बसों का तोहफा

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंधतंत्र वोल्वो के बाद अब ‘स्कैनिया’ जैसी हाईटेक बसों का तोहफा जनता को देने जा रही है। चार हाईटेक बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो गई हैं। इन बसों का संचलन लखनऊ से आगरा व आनंद विहार (दिल्ली) के बीच किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मई को नई बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेशवासियों को हाईटेक बसों से जोड़ने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत रोडवेज के बेड़े में चार अनुबंधित हाईटेक स्कैनिया बसें शामिल की गई हैं। लखनऊ क्षेत्र में चारों बसों का आवंटन किया गया है और इसके संचालन की जिम्मेदारी आलमबाग डिपो की सौंपी गई है। यह डिपो पहले से वोल्वो बसों का संचलन कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि चार हाईटेक बसों में से दो लखनऊ से आगरा तथा दो लखनऊ से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। चारबाग बस स्टेशन से आनंद विहार (480 किमी) का किराया जहां 1367 रुपए निर्धारित किया गया है, वहीं लखनऊ से आगरा 394 किमी की …

Read More »

किसी इंसान ने नहीं, बंदर ने गला दबाकर की मासूम की हत्‍या

बुलंदशहर,(एजेंसी)08 मई। उत्‍तर प्रदेश के मुरादनगर में गुरुवार को एक बंदर ने चार साल के विकलांग बच्चे मोहन की गला दबाकर जान ले ली। गौरतलब है कि यह बंदर 15 दिनों के भीतर 50 लोगों को काटकर घायल कर चुका है। मोरटा गांव निवासी बबलू का बेटा मोहन एक पैर से विकलांग था। बबलू ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। सुबह वह अपने पिता के साथ मजदूरी करने चला गया। उसके तीन बच्चे घर में अकेले थे। तभी कमरे में बंदर घुस आया। दो बच्चे तो कमरे से भाग निकले, लेकिन चार साल का नामसझ मासूम पलंग पर लेटा रहा। तभी बंदर ने उसके ऊपर हमला कर दिया। लहुलुहान होने के बाद भी बंदर ने उसे नहीं छोड़ा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से लोगों में खासा रोष व्‍याप्‍त है। लोगों का कहना है कि जिस दिन से इस बंदर ने आंतक मचाना शुरू किया है, उसी दिन नगर निगम और वन विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी गई थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने नगर निगम से …

Read More »

UP पुलिस ने पीड़ित को पुलिस पर नहीं भगवान पर भरोसा करने की दी सलाह

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। ये बातें अब तक विपक्ष कहा करता था, मगर अब यह बयान बलिया पुलिस भी दे रही है। सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गावं की एक महिला की अपहरण के बाद मासूम बच्चों सहित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित पति को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में सीओ साहब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय भगवान का उपदेश देते नजर आए। उन्होंने पीड़ि‍त से कहा, ‘भगवान जब पुलिस को आशीर्वाद देगा तो आप का भला हो जाएगा। मंदिर में जाइए भगवान ही दुःख देता है, भगवान ही सुख देगा।’ इसके बाद हारे-हताश मासूम बच्चे सहित पीड़ित परिवार ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा ये परिवार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरा गावं का है। परिजनों का आरोप है की पिछले 15 तारीख को स्टेट बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही मीरा वर्मा का अपहरण कर लिया गया। जब वह सिकंदर पुर थाने पहुंचा तो दरोगा जी ने मनियार थाना का मामला बता दिया। मगर जब वह मनियार थाना पहुंचा …

Read More »

तो अब मोदी की काशी में मिलेगा 50 पैसे में 1 लीटर पानी

वाराणसी,(एजेंसी)08 मई। वाराणसी शहर के लिए अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं। फ्रांस की कंपनी और स्वच्छता क्षेत्र का गैर सरकारी संगठन ‘सुलभ इंटरनेशनल’ एक साथ मिलकर यहां ऐतिहासिक अस्सी घाट पर पीने के पानी का संयंत्र स्थापित करेंगे। संयंत्र की स्थापना के बाद यहां से लोग 50 पैसे प्रति लीटर की दर से पीने का पानी खरीदने में सक्षम होंगे। इसके बारे में सुलभ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने बताया,”एक नई प्रौद्योगिकी के जरिए काफी कम कीमत पर गंगा के दूषित पानी को पीने योग्य पानी में परिवर्तित किया जाएगा।” इस प्रस्तावित संयंत्र से प्रतिदिन लगभग 8,000 लीटर स्वच्छ पानी का उत्पादन होगा.इस संयत्र को अगले तीन महीनों में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस की संस्था ‘1001 फोंटेन्स’ के साथ मिलकर सुलभ ने कुछ महीने पहले ही पश्चिम बंगाल के तीन जिलों उत्तरी 24 परगना, मुर्शिदाबाद और नादिया में एक परियोजना शुरू की है। पाठक ने गुरुवार को कहा, “अब हम अस्सी घाट पर अपनी नई उपलब्धि को दोहराने जा रहे हैं।” इस संयंत्र की कुल लागत 20 लाख रुपये हो सकती है, जिसे सुलभ इंटरनेशनल की …

Read More »

मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान

लखनऊ,(एजेंसी)07 मई। एनसीसी कैडेट लखनऊ की सरिता द्विवेदी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रख प्रदेश पुलिस में जाने की तैयारी की थी। पुलिस भर्ती में घोटाला तथा आरक्षण व्यवस्था से दुखी होकर उसने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक सुसाइड नोट लिखा और फिर आज जान दे दी। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद उसके चयन में आरक्षण व्यवस्था रोड़ा बनी थी। देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले क्षेत्र काकोरी में बेहद गरीब परिवार की सरिता द्विवेदी (22 वर्ष) पुत्री गिरीश द्विवेदी भी बहुत ही साहसी बालिका थी। पुलिस में भर्ती होकर उसका सपना वर्दी पहनने के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़के का था, लेकिन सरकारी तंत्र के आगे उसकी एक न चली। आज उसने परेशान होकर एक खेत में पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस भर्ती में घोटाला तथा भर्ती में आरक्षण व्यवस्था से आहत सरिता ने करीब छह पन्ने के सुसाइड नोट में अपने सुसाइड का जिम्मेदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव तथा अखिलेश यादव के सचिवों को बताया है। उसने …

Read More »

सांसद अनुप्रिया पटेल अपना दल से निकालीं गईं

लखनऊ,(एजेंसी)07 मई। अपना दल में चल रहे अंतर्कलह का आज पटाक्षेप हो गया। इस पार्टी की सांसद अनुप्रिया पटेल को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इस मामले में फिलहाल विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। अपना दल में पारिवारिक विवाद बढ़ता जा रहा था। सांसद अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल खुलकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे। पारिवारिक विवाद की वजह से पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। कृष्णा पटेल ने पार्टी दफ्तर का ताला तोड़कर बैठक की थी और बताया कि अनुप्रिया पटेल को पार्टी से निष्कासित कर दिया । गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल ने पार्टी दफ्तर पर ताला जड़ रखा था।

Read More »

ज्योतिषी से पूछकर चोर को तलाश रही इलाहाबाद पुलिस

इलाहाबाद,(एजेंसी)07 मई। ज्योतिषी पर यकीन करना या न करना, किसी का व्यक्तिगत मामला हो सकता है लेकिन जब पुलिस ही ज्योतिषी के चक्कर में पड़ जाए तो बात अटपटी सी लगती है। शिवकुटी थाने में पिछले दिनों हुई चोरी के एक मामले में ज्योतिषी के कहने पर पुलिस ने एक युवक को उठा लिया। ज्योतिषी ने कहा कि चोर का नाम ‘ब’ अक्षर से शुरू होता है और पुलिस बबलू नाम के एक युवक को उठा लाई। हालांकि लंबी पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया और बबलू को छोड़ दिया गया लेकिन इस घटना ने पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया। असली चोर अब तक हाईटेक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और युवक इस बात से सहमा हुआ कि कहीं पुलिस उसे दोबारा न उठा ले जाए। मामला शिवकुटी थानाक्षेत्र का है। पिछले दिनों एक एलआईसी एजेंट घर में ताला बंद करके परिवार समेत मैहर दर्शन करने गए थे। दो दिन बाद लौटे तो पता चला कि चोर उनके घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवर उठा ले गए हैं। एलआईसी एजेंट मुकेश …

Read More »

पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध बालू खनन

आजमगढ़,(एजेंसी)07 मई। पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से टांडा में घाघरा नदी में अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीण जब खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन का विरोध करते हैं तो खनन माफियाओं से उनकी झड़प होती है। अवैध बालू खनन को लेकर बीती देर रात ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने खनन के कार्य में लगी मशीनों में तोड़फोड़ की और बनाए गए अस्थाई कार्यालय को भी धवस्त कर दिया। मौके पर देर से पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमें दर्ज किए हैं, जिसमें दोनों तरफ के एक दर्जन लोगों को नामजद किया और लगभग एक दर्जन लोग अज्ञात हैं। पुलिस नामजद आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Read More »

पीएम मोदी की राह पर सीएम अखिलेश, किसानों से की ‘मन की बात’

लखनऊ,(एजेंसी)07 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी किसानों से पहली बार अपनी “मन की बात की” की। अखिलेश यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के किसानों से “मन की बात” करनी थी, लेकिन सीएम सिर्फ कन्नौज और बहराइच के किसान ही सीएम से अपने “मन की बात” कह पाए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले कन्नौज के किसानों से बात की। सीएम ने किसानों से सिर्फ आधे घंटे के लिए ही बात की, जिसके चलते अन्य क्षेत्रों के किसान का नंबर ही नहीं आ पाया। अखिलेश ने बताया कि‍ उन्‍हें कन्नौज के किसानों ने अपनी समस्या की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि आलू की पैदावार ज्यादा हो गई है और ऎसे में वे चाहते हैं कि उनका आलू सरकार खरीदे। इस पर अखिलेश ने कहा कि‍ उनकी समस्‍या सुनी गई है और उसका समाधान भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि‍ कन्नौज से एक्सप्रेस-वे निकल रहे हैं और वहां आलू की बड़ी मंडी बनेगी। पढ़िए, कन्‍नौज के किसानों ने सीएम ने किस समस्‍या से कराया अवगत …

Read More »

ताजमहल से पत्‍थर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे विदेशी सैलानी

आगरा,(एजेंसी)07 मई। आगरा में ताजमहल के पास स्थित सरहिंदी बेगम के मकबरे की इमारत की छत का एक बड़ा पत्थर टूटकर गिर गया। इस पत्थर के टूट कर गिरने से कई विदेशी पर्यटकों की जान बच गई। इस पत्थर के गिरने से पर्यटकों में अफरातफरी का माहौल हो गया। माना जा रहा है कि भूकंप के झटकों से ताजमहल कुछ कमजोर हुआ है। वही हादसे के बाद एएसआई की कलई खुल गई। महज चार साल पहले 2011 में ही इस मकबरे की मरम्मत 25 लाख रुपये में कराई गई थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अधिकारी अब यह कहते हुए बच रहे हैं कि बंदरों के उत्पात के चलते शायद पत्थर गिरा है। फिलहाल जांच कराई जाएगी, इसके बाद ही पता चलेगा कि पत्थर कैसे टूटकर गिरा। मकबरे में बने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम परिसर में बुर्ज के छज्जे से जिस समय लाल पत्थर गिरा, उस समय नीचे कोई सैलानी नहीं था। हाल में ही संसदीय समिति ने ताजमहल के संरक्षण पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद एएसआई महानिदेशक सहित कई अधिकारियों ने ताज का दौरा किया था।

Read More »