लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की ऋषिकेश में गंगा नदी की तेज धारा में बह गई है। ऋषिकेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही शाहिद मंजूर की पुत्री के साथ गये उनके तीन मित्रों को राफ्टिंग टीम ने बचा लिया है। मंत्री शाहिद मंजूर ऋषिकेश पहुंच गये हैं। उनकी पुत्री की तलाश जारी है। श्रम मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी आज अपने कालेज के तीन मित्रों के साथ ऋषिकेश गयी थी। इसी दौरान यह लोग हनुमान चट्टी घाट के पास गंगा नदी में नहाने लगे। गंगा नदी की तेज धारा की चपेट में आने से अतीफा (24 वर्ष) बहने लगी। तेज धारा होने के कारण उसके साथी भी बहन लगे लेकिन रॉफ्टिंग टीम ने तीन दोस्तों को बचाने में सफलता प्राप्त की। बेटी के साथ हादसे की खबर पर मंत्री शाहिद मंजूर ऋषिकेश पहुंच गये हैं। अतीफा को खोजने के लिए राहत दल लगा हुआ है।
Read More »लखनऊ के कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में लगी आग, 2 झुलसे
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। उत्तर प्रदेश की राजधानी के तालकटोरा थानाक्षेत्र स्थित एक कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में शनिवार सुबह आग लग गई। पूरे कोचिंग परिसर में हड़कंप मच गया। आग जिस वक्त लगी उस वक्त कोचिंग में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भी बैठे थे। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में दो लोग भी झुलस गए जिनका उपचार जारी है। तालकोटा के थानाध्यक्ष ने बताया कि राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में टैम्पो स्टैंड के निकट स्थित आईएफए कम्प्यूटर कोचिंग में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से कोचिंग का काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। इस हादसे में दो लोगों के झुलसने की सूचना भी है। आग लगने के बाद जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर कोचिंग से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने तालकटोरा थाने का घेराव कर प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन लोगों ने कोचिंग संचालक पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है।
Read More »UP: 70 साल के बुजुर्ग पर लगा गुंडा एक्ट
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। उत्तर प्रदेश में एक 70 साल के बुजुर्ग पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बलिया जिले में पुलिस की रिपोर्ट के बाद जज के आदेश पर बुजुर्ग पर केस दर्ज किया गया। बुजुर्ग भजुराम सिसैंडकलां के निवासी हैं। उनके खिलाफ 110 जी के तहत गुंडा एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें 50 हजार रुपये के दो-दो सिक्योरिटी और इतनी ही राशि की पर्सनल बॉन्ड दाखिल करने का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने भजुराम के नाम जारी नोटिस में आरोपित किया है कि इस बुजुर्ग ने कई संगीन अपराध किए हैं। इसके आतंक से आम जनता भयभीत है। कोई भी व्यक्ति इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का हिम्मत नहीं कर सकता।
Read More »भगवान बुद्ध की अस्थि अवशेषों पर खतरा
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। पूरी दुनिया मे शांति का संदेश देने वाली भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में ही उनके अस्थि अवशेषों पर खतरा खड़ा हो गया है। वरिष्ठ संरक्षण सहायक के अनुसार यह दरारें भूकंप से पहले की हैं। खतरे को देखते हुए टफेन ग्लास लगवा दिया है। यदि यह ग्लास टूटता है तब गंभीर खतरा माना जाएगा और भवन को लेकर बड़ा कदम उठाया जाएगा। फिलहाल इसकी सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई हैं। यह दरारें भगवान बुद्ध की पांचवीं सदी की ऐतिहासिक लेटी हुई प्रतिमा के पीछे रखे भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेषों के भवन में पड़ी हैं। इन दरारों को फिलहाल ढक दिया गया है पर खतरा अभी टला नहीं है। — यह है अस्थि अवशेषों का मामला 2559 वर्ष पूर्व भगवान बुद्ध के जिस अस्थि अवशेष को लेकर सात गणराज्यों की सेना जुटी थी और युद्ध जैसे हालात बने थे। उस समय बुद्ध के शिष्य द्रोण ने इन अस्थियों को सात भागों में बांटकर युद्ध की स्थिति को टाला था। एक भाग यहां संरक्षित कर तभी से रखा है। तथागत की लेटी पांचवी …
Read More »राजनाथ सिंह आज फैजाबाद में
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के बाद आज फैजाबाद के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह आज फैजाबाद में दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान फैजाबाद तथा अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। राजनाथ सिंह लखनऊ से हेलीकाप्टर से फैजाबाद जाएंगे। फैजाबाद में सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। हवाई पट्टी पर कड़ी सुरक्षा के बीच हाइवे से होते हुए गृहमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे। हाइवे पर भी सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के अलावा प्रशासन के अधिकारी ही प्रवेश पा सकेंगे। सुरक्षा गृहमंत्री से जुड़ी होने की वजह से इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।राजानत सिंह के साथ फैजाबाद में आरएसएस सर सह कार्यवाहक गोपाल किशन भी मौजूद रहेंगे। आतंकी खतरे के मद्देनजर देश में सबसे ज्यादा संवेदनशील अयोध्या में केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की सूचना से सुरक्षा तंत्र की हलचल बढ़ गई है। गृहमंत्री की सुरक्षा में पुलिस के अतिरिक्त पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं। हाइवे से गृहमंत्री की फ्लीट निकलने के बाद और आयोजन स्थल पहुंचने की अवधि के दौरान हाइवे पर वाहनों के खड़ा करने पर पाबंदी …
Read More »यूपी के मंत्रियों के फिर बेतुके बोल
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। बेतुके बोल के लिए कुख्यात हो चुके उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां की राह पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी हैं। नगर विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने आगरा में तो पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बदायूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगलने के दौरान मर्यादा लांघ दी। आगरा में आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल को छलावा बताया। आजम ने कहा कि किसी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये नहीं आए और न ही किसी को नौकरी मिली है। उन्होंने जो वादे किए थे, वह भी अधूरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में वोट बटोर रहे हैं। आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी जहां जाते हैं, वहीं वोट मांगते हैं। विदेश में वह प्रवासी भारतियों से वोट मांगते हैं। अमर सिंह के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अब पुरानी बात हो चुकी है। वह बड़े नेता हैं और मैं छोटा नेता हूं। सलमान खान को मुंबई हाईकोर्ट से …
Read More »मेनका को आया गुस्सा, प्रधानाचार्य को उठवाने भेजा
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। शनिवार को पीलीभीत में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पीलीभीत में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसबी चतुर्वेदी गैरहाजिर रहे, जिससे केंद्रीय मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी ओएन ¨सह से मोबाइल फोन पर बात कर प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए। मेनका गांधी ने पुलिस फोर्स को केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के घर जाने के आदेश दिए। आनन-फानन में एक भाजपा नेता के साथ पुलिस फोर्स ने प्रधानाचार्य के घर में छापेमारी की, लेकिन प्रधानाचार्य नहीं मिले।
Read More »अमेठी में फिर सियासी संग्राम की तैयारी
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक बार फिर सियासी संग्राम शुरू होने वाला है। किसानों के सुख दुख साझा करने 12 मई को स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच रही हैं। तो स्मृति का कार्यक्रम घोषित होते ही राहुल ने भी 18 मई को अमेठी पहुंचने का अपना कार्यक्रम तय कर दिया है। इससे अमेठी के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। कुछ भी हो दो बड़े नेताओं और पार्टियों की लड़ाई में जनता को विकास की उम्मीद जगी है। किसान हितैषी दिखा पार्टी को बढ़त दिलाने की कोशिश में जुटी भाजपा ने एक और बड़ा दांव खेला है। आमतौर पर हर छोटे-बड़े मामलों में अमेठी पहुंचने वाले राहुल की इस बार यहां से दूरी को देखते हुए 12 मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दौरा लगाया गया है। वह आपदा पीड़ित किसानों से मिलेंगी और यहां के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव चुनाव में अमेठी संसदीय सीट से राहुल से हार के बाद भी यहां मिले करीब तीन लाख आठ हजार वोटों से उत्साहित स्मृति ईरानी लोगों से …
Read More »खराब कानून-व्यवस्था राज्य का मसला, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए : राजनाथ सिंह
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। उत्तर प्रदेश केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है और मौजूदा सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राजनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब है, यह किसी से भी छुपा नहीं है। यह उत्तर प्रदेश सरकार का विषय है। हम इस प्रकरण पर अक्सर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में खुर्रमनगर और हजरतगंज के बीच फ्लाईओवर बनेगा। केंद्र सरकार गरीब बस्तियों में 50 शौचालय बनाए जा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि रिंग रोड और गोमतीनगर में टर्मिनल बनेगा। इसके अलावा लखनऊ में 22 छोटे कामों के लिए भी ग्राफ तैयार है। लखनऊ में अब आउटर रिंग रोड का काम शुरू होगा। लखनऊ रिंग रोड कैबिनेट में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘लखनऊ की गलियों में सांसद निधि से काम करवा रहा हूं। लखनऊ के विकास कराना मेरा कर्तव्य है। मैं अपने काम में लगा हूं।”
Read More »डीएम का आदेश, कौशांबी के SP, DSP समेत 43 आला अफसरों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
लखनऊ,(एजेंसी)10 मई। यूपी के कौशांबी में डीएम ने अफसरों को जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। डीएम ने ज़िले के एसपी, एडीएम, सीडीओ और एसडीएम समेत 43 अफसरों के काम काज से ज़िले की शांति भंग की आशंका की धारा लगाई है। अब ये अफसर अगर एक-एक लाख रुपये की जमानत नहीं लेंगे तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। डीएम ने इस सभी 43 अधिकारियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 / 116 के तहत पाबंद किया है। शांति भंग की आशंका में पाबंद होने के बाद इन अफसरों को अब एक- एक लाख रूपये का बॉंड भरकर अदालत से जमानत करानी होगी। डीएम की दलील है कि अफसरों के ढुलमुल रवैये के चलते इंसाफ नहीं मिलने पर लोग क़ानून अपने हाथ में लेकर शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने एसपी और एडीएम समेत 43 अफसरों को ही सीआरपीसी की धारा में पाबंद कर उन्हें ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाने की कोशिश की है। लापरवाह अफसरों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाने का यह अपने आप में पहला और अनूठा मामला है। इस बारे में …
Read More »