Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> उन्नाव

उन्नाव

योगी सरकार ने यूपी में बढ़ाया 24 मई तक लॉकडाउन…

यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। बता दें कि अभी जारी लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक प्रभावी है। दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है इसलिए सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती है। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है पर सूत्रों के अनुसार, सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। जब पंचायत चुनाव चल रहा था उस समय प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 हजार पार कर गई थी। यह संख्या अब 51 हजार से कम हो गई है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, 11 मई तक प्रदेश में 51284 कंटेनमेंट जोन थे। कंटेनमेंट जोन पर निगरानी रखने के लिए 37812 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। हालांकि, …

Read More »

खेतों की रखवाली कर रहे एक किसान की गांव के व्यक्ति ने लाठी से जमकर की पिटाई….

खेतों की रखवाली कर रहे एक किसान की गांव के व्यक्ति ने सोमवार को लाठी से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। किसान के खून बहता देख गांव वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर के बाद उसकी मौत हो गई। अजगैन कोतवाली के गांव भौली के मजरे छत्ताधारी खेड़ा में स्थित भावलदेवी मंदिर के पास गांव के कुंवर सिंह का खेत है। इस खेत को गांव के श्रीराम पुत्र सरजू बटाई पर लिये थे। सोमवार की रात को वो खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी गांव का गुड्डू पुत्र देवेन्द्र सिंह पहुंचा और उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने श्रीराम की लाठी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान मंदिर के पास मौजूद पुजारियों की भी हिम्मत नहीं पड़ी की वो श्रीराम को बचा सके। जब श्रीराम खून से लथपथ हो गया तो आरोपित गुड्डू के होश उड़ गये। पिटाई करके जब युवक चला गया तो मंदिर के पुजारी ने घायल श्रीराम के पुत्र रामसेवक को सूचना दी। …

Read More »

बोरिग से पानी की सिचाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह लहूलुहान

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजागीपुर हेम्मा में बोरिग से पानी की सिचाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मोहनलाल पुत्र घासीराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह रविवार सुबह सात बजे खेत में पानी लगा रहा था, तभी उसके भतीजे खेत के पास आये और चल रहा इंजन बंद कर दिया। प्रधान के बुलाने का हवाला देते हुए अपने साथ ले गए। वह अपने पुत्रों के साथ प्रधान के पास पहुंचा ही था कि अचानक मनोज, अमित पुत्रगण रमेश व शिवकुमार पुत्र जेजेराम ने उसे और उसके तीन पुत्र रामसनेही, सुजीत, बृजेश को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बचाव की आवाज सुन गर्भवती पुत्री चंद्रावती बचाने आई तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष अनुज पुत्र रमेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत 2 वर्ष पूर्व मोहनलाल के साथ मिलकर उसके पिता ने बोरिग कराई थी वह मुझे बोरिग पर इंजन नहीं लगाने देते। आज वह इंजन चला रहे थे जिसकी शिकायत करने खेत पर पहुंचा …

Read More »

सड़क हादसों में महिला व बेटे की हुई मौत, चार घायल

दो स्थानों पर बाइक सवार सड़क हादसों का शिकार हो गए। एक में महिला व बेटे की मौत हो गई और पति व एक बच्चे घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में अधेड़ की मौत हो गई और साथ में बैठे दो रिश्तेदार गंभीर घायल हो गए। हादसा एक : मौहारी गांव के मजरे भागूखेड़ा निवासी राकेश पत्नी विपाता और दो बच्चों अर्जित और कार्तिक के साथ बाइक से भागूखेड़ा गांव जा रहा था। वे आशाखेड़ा के पास पहुंचे थे कि कानपुर से आ रही एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और पति व बच्चों को गंभीर चोटें आईं। जानकारी होने पर जब वहां गांव के लोग पहुंचे तो बस व चालक को पकड़ने की मांग करते हुए हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर सोहरामऊ व अजगैन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम लगाए लोगों को समझा कर शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल भेजे गए घायलों में मृतका के एक वर्षीय बेटे कार्तिक ने दम तोड़ दिया। हादसा दो – दूसरी घटना में बिहार …

Read More »

घर खली देख चोरों ने उड़ाया लाखोँ का सामान

सदर कोतवाली और नवाबगंज चौकी क्षेत्र में चोरों ने जमकर धमा चौकड़ी की। चोरों ने सूने पड़े घरों से लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर पहुंचे पीड़ितों की घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। सदर कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइंस चौकी क्षेत्र के केवटा तालाब निवासी मनोज पाल पुत्र राम कुमार पाल बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के मसवासी गांव स्थित अपनी ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनका पूरा परिवार वहीं पर था। गुरुवार सुबह उनके पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। सूचना पर वह पहुंचे और जब घर के भीतर गए तो कमरे का भी ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर 7000 नकदी समेत लाखों के जेवर व कीमती सामान पार कर ले गए। इसके अलावा नवाबगंज चौकी क्षेत्र स्थित कस्बे के काली माता मंदिर के पास रहने वाले मटरु पुत्र श्रीकिशन ने बताया कि वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। पड़ोस के घर में …

Read More »

चोरी करने के शक में लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने बिना सच जानें युवक को किया गिरफ्तार

उन्नाव शहर के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी युवक को सूअर चोरी करने के शक में चार-पांच युवक जबरन बाइक में बैठाकर शहर से बाहर ले गए और एक बाग में लात घूसों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा। एक युवक ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। जी भर पीटने के बाद युवकों ने उसे पुलिस को भी सौंप दिया। पुलिस ने तफ्तीश और चोरी का माल बरामद किए बगैर ही पीटे गए युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना के आठवें दिन पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित व उसके घर वालों ने एसपी को आपबीती बताई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के मोहल्ला कृष्णानगर पक्का तालाब निवासी विशाल (28) पुत्र सजनू 26 फरवरी को अपने फूफा की तेरहवीं के कार्ड बांटने के लिए बाइक से घर से निकला था। शहर के दारोगाबाग मोहल्ला में चार-पांच युवकों ने उसे मवेशी चोर बताकर पकड़ लिया और पीटते हुए दारोगाबाग मोहल्ले में ही स्थित एक बाग में लेकर गए। सभी ने उसे लात घूसों और बेल्टों से जमकर पिटाई की और उसके …

Read More »

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

बुधवार दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने फोन पर हुई शिकायत के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली का निरीक्षण किया, जहां पीएचसी परिसर के सामने बने पार्क में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। बुधवार की दोपहर पीएचसी हिलौली का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लाल बहादुर यादव ने अस्पताल परिसर के सामने बने पार्क में खड़े खरपतवार को साफ करने के निर्देश देते हुए सुन्दर हरे भरे पेड़ लगाने को कहा। वहीं अस्पताल के इधर उधर फैली गंदगी को देखते हुए नाराजगी जताई। स्टाफ नर्स रूम, लेबर रूम, व महिला वार्ड में उपकरण रखने की टेबल देख उसे हटवाने के सख्त निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राकेश यादव से महिला लाभार्थियों के भुगतान का जायजा लिया और सीएमओ ने कहा कि महिला अस्पताल में सभी व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। वहीं वार्ड में भर्ती एक छोटे बच्चे से बीमारी व दिक्कत के प्रति जानकारी ली और अन्य मरीजों से दवा पानी की हकीकत का जायजा लिया। रोगियों के लिए आरओ व पेयजल हेतु लगी टंकी की हकीकत जानी। अंत में …

Read More »

कच्ची दीवार के गिरने से वृद्धा की दबकर हुई मौत

खाना बनाते समय वृद्धा पर कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। तहसीलदार नेस्वजनों को मौका मुआयना कर कृषक दुर्घटना बीमा योजना से मदद दिलाने का भरोसा दिया है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव जमुरुद्दीनपुर निवासी राजकुमारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने मकान में खाना बना रही थीं। अचानक कच्ची दीवार भरभराकर उस पर गिर गई, जिसमें वह दब गई। ग्रामीण जब तक उसे मिट्टी के ढेर से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसओ हरिकेश राय ने बताया कि दिवंगत के बेटे नन्हकू की सूचना पर वह गए थे। वहीं सफीपुर तहसीलदार रश्मि सिंह ने बताया कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार वालों को शासन से लाभ दिलाया जाएगा। दिवंगत के दो बेटों में छोटे बेटे श्रीपाल की शादी अभी नहीं हुई है, वह दिल्ली में मजदूरी का करता है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले वित्तीय वर्ष में आवासों के आवंटन में हुआ था घपला, दो पंचायत सचिवों को किया निलंबित

उन्नाव जिले में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने पर असोहा विकासखंड के दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों ही सचिव एक ही गांव में तैनात थे और पिछले वित्तीय वर्ष में आवासों के आवंटन में घपला किया था। पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का घुन शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। खबर में बताया गया कि जिम्मेदारों ने किस तरह से अवैध वसूली करके अपात्रों को आवास का लाभ दे दिया। सोमवार को ही आवास से संबंधित ही एक मामले में दो पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी। असोहा विकासखंड की ग्राम पंचायत सहरावां के मजरे दरियारखेड़ा निवासी राकेश कुमार, राजकिशोर पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद और मन्नालाल पाल पुत्र बलीपाल निवासी ग्राम उमर्रा का चयन पात्र होने के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में किया गया था। हालांकि ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक यादव ने उनकी आईडी पर दूसरे अपात्र व्यक्तियों को आवास दे दिए। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने परियोजना निदेशक डीआरडीए जनार्दन सिंह ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि वर्ष 2018-19 में योजना के गाइड लाइन के अनुसार लाभान्वित न कराकर …

Read More »

उन्नाव में बड़ा हादसा: वैन और ट्रक में टकरा, सात लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रहे

उन्नाव में वैन के ट्रक से टकराने के बाद का भयावह नजारा देख लोग सिहर उठे। आग से घिरी वैन के भीतर सात लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रह गए। गैस सिलिंडर से संचालित वैन में आग इस तेजी से फैली कि किसी को बचाव का मौका नहीं मिला। मदद की नीयत से दौड़े आसपास के लोगों के कदम आग की लपटों ने रोक दिए। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा भी लपटों में घिर गया। तेज टक्कर से हुए धमाके ने आसपास मौजूद लोगों का ध्यान हादसे की तरफ खींचा। मदद की नीयत से कई लोग उधर दौड़े। नसिरापुर गांव के लोगों ने बताया कि उनके नजदीक आने तक आग बुरी तरह फैल चुकी थी। वैन के भीतर लोग छटपटाते नजर आ रहे थे लेकिन बचाव का कोई रास्ता नहीं था। बीच-बीच में वैन से पटाखे छूटने जैसी आवाजें और डरा रही थीं। वैन का अगला हिस्सा ट्रक में घुसा होने से भी तत्काल बचाव संभव नहीं था। यही वजह रही कि वैन चालक भी खुद को बाहर नहीं निकाल सका। आग की लपटों और धुएं …

Read More »