Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 250)

लखनऊ

विकास हवा-हवाई, नो टेंपो जोन ने जान गवांई

कानपुर,(एजेंसी)12 जून। 9 जून 2012 को रावतपुर गोल चौराहा से नरोना चौराहा तक नो टेंपो जोन बनाकर इस मार्ग से टेंपो बाहर किये गये और वीआईपी मार्ग बनाने का दावा किया गया तो शहर के लोगों ने राहत की सांस ली और ये सोचा कि कम से कम कानपुर का एक मार्ग तो खूबसूरत दिखेगा लेकिन जिम्मेदार इस एकमात्र रूट की व्यवस्था भी न संभाल पाये। स्थिति ये है कि नो टेंपो जोन की दुर्दशा के चलते इस रूट पर चलने वाले लोग परेशान हैं। सिटी बसें लगभग बंद हो चुकी हैं। प्राइवेट बसें धमाचौकड़ी मचाये हैं। यात्री प्रतीक्षालय पर सब्जी की दुकानें सजी हैं तो कहीं पंचर की दुकान लगी है। हर्षनगर में कारों की सजावट करने वाले पूरी सड़क कब्जा किये हैं। यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है और गोल चौराहा का टर्मिनल प्वाइंट पर लगे हाई मास्ट के नीचे फल व अन्य बाजार सज रहे हैं। यात्री शेड का प्रस्ताव हवा हवाई नरोना, क्वालिटी, फूलबाग चौराहा पीएनबी, बीएसएनएल आफिस, क्राइस्ट चर्च कालेज, राम आसरे पार्क टेंपो स्टैण्ड के अंदर, उर्सला हास्पिटल, परेड चौराहा से 50 गज …

Read More »

साकेत महाविद्यालय में नहीं मिला तोमर का रिकार्ड

फैजाबाद,(एजेंसी)12 जून। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र ¨सह तोमर की फर्जी डिग्री प्रकरण की जांच करने यहां आई दिल्ली पुलिस की टीम दूसरे दिन भी साकेत महाविद्यालय व डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दस्तावेजों की छानबीन करती रही। दिल्ली पुलिस की टीम पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे जितेंद्र ¨सह तोमर को लेकर साकेत महाविद्यालय पहुंची, जहां दस्तावेजों के साथ-साथ तोमर से कॉलेज का भौगोलिक सत्यापन कराया गया। इसी दौरान दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी अवध विवि पहुंचे, जहां उन्होंने विवि के दस्तावेजों को खंगालने के साथ-साथ कई अहम जानकारियां हासिल कीं। पता चला है कि दूसरे दिन भी तोमर के अंकपत्र से जुड़े कोई भी दस्तावेज महाविद्यालय व अवध विवि में नहीं मिले। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर साकेत महाविद्यालय पहुंची। इसी बीच दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी विवि पहुंचे और दोनों ही स्थानों पर करीब-करीब एक ही समय एक साथ दस्तावेजों को खंगाला जाना आरंभ किया गया। साकेत महाविद्यालय में पत्रावलियों से तोमर की मार्कशीट व अंकपत्रों का कॉलेज के दस्तावेजों से मिलान किया जाता रहा, लेकिन कहीं …

Read More »

मंत्री को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

मेरठ,(एजेंसी)12 जून। शिव सेना की मेरठ इकाई ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शाहजहांपुर में पत्रकार को जलाकर जान से मारने के आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन किया। शिव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेद्र तोमर की अगुवाई में पहुंचे शिव सैनिकों ने नारेबाजी की और मांग की कि सपा सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव गणेश ठाकुर, संयुक्त प्रदेश सचिव संजय गुप्ता, जिले सिंह जैनपुर, राजेंद्र गोयल, अवनीश आर्य आदि शामिल थे। जगेंद्र की हत्या पर मेरठ के पत्रकार आज काली पट्टी बांध प्रदर्शन करेंगे शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या के आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा और दोषी पुलिस वालों पर अब तक कार्रवाई न किये जाने की मेरठ के पत्रकारों ने कड़ी भ‌र्त्सना की है। मामले को लेकर पत्रकार शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ प्रेस क्लब पर गुरुवार को हुई बैठक में पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। शाहजहांपुर …

Read More »

मानव तस्करों को घेरने में जुटी सरकार

लखनऊ,(एजेंसी)12 जून। नेपाल सीमा से मानव तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों को घेरने में राज्य सरकार जुट गयी है। इस अभियान में शक्ति वाहिनी जैसी संस्था को भी शामिल किया गया है और अभियान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित किये जाने की पहल की जा रही है। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मानव तस्करों को घेरने में जुटी सरकार गुरुवार को देबाशीष पंडा ने एनेक्सी के कमांड सेंटर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, बलरामपुर और लखीमपुर-खीरी के जिलाधिकारी, एसपी-एसएसपी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के अलावा इस कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों को दो टूक कहा कि मानव तस्करी प्राथमिकता के आधार पर रोकी जाय। उन्होंने नेपाल सीमा के सभी रास्तों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी के निर्देश दिये। पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ए. सतीश गणेश ने पत्रकारों को इसका ब्योरा देते हुए बताया कि 22 जून को गोरखपुर जोन और 29 जून को लखनऊ जोन …

Read More »

छेड़खानी से भड़की युवती ने बीच सड़क पर सिपाही को धुना

लखनऊ,(एजेंसी)12 जून। सहारनपुर में अभ्रद भाषा व छेड़खानी से भड़की युवती ने सिपाही को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि बीच सड़क थप्पड़ से पिटाई कर दी। बाद में सिपाही ने सदर थाने में माफी मांग कर पीछा छुड़ाया। युवती व सिपाही के बीच के घटनाक्रम को लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो एसएसपी नितिन तिवारी को दिखाया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे थाना सरसावा में तैनात सिपाही राज कुमार तोमर बाइक से थाने की ओर जा रहा था। कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के निकट वह खोखे से माचिस लेने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास खड़ी युवती ने बाइक साइड में खड़ी करने को कहा तो सिपाही ने अभद्र भाषा में जवाब दिया। इसके बाद युवती ने बीच सड़क पर ही सिपाही को गालियां देते हुए थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। सिपाही ने हाथ पकडऩे का प्रयास किया तो युवती ने उसकी बाइक की चाबी, चश्मा नाले में फेंक दिया। बीच सड़क पर युवती व सिपाही में मारपीट के नजारे को मोबाइल में रिकॉर्ड करने की होड़ लग गई। पिटने …

Read More »

सीआइएसएफ भर्ती दौड़ में गिरने से एक की मौत, दो गंभीर

लखनऊ,(एजेंसी)11 जून। सोनभद्र अनपरा में चल रही सीआइएसएफ भर्ती दौड़ में गिरने से एक अभ्यर्थी की मौत हो गई और दो बीमार हो गए। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दौड़ लगाने के दौरान लू लगने या फिर हार्टअटैक से मौत हुई है। सोनभद्र चुनार निवासी नंदलाल यादव सीआइएसएफ की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने अनपरा आया था। यहां पर अनपरा ग्राउण्ड में सुबह से दौड़ की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में भर्ती प्रक्रिया में लगे सिपाहियों ने उसे अनपरा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। इसी बीच दो और अभ्यर्थी भी भीषण गर्मी के चलते गिर पड़े जिसके बाद उन्हें भी अनपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

देवरिया में फूंका गया आजम खां का पुतला

लखनऊ,(एजेंसी)11 जून। देवरिया में आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां का पुतला फूंका गया। भाजपा सांसद महंत आदित्य नाथ के खिलाफ आजम के बयान से आक्रोशित लोगों ने पहले शव यात्रा निकाली और फिर पुतला फूंक दिया। यह लोग कैबिनेट मंत्री आजम खां के गोरखपुर से भाजपा के सांसद महंत आदित्य नाथ को दिमाग तथा स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए नमाज पढऩे की सलाह देने के बयान से काफी खफा हैं। देवरिया में आम लोगों के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी थे। इन लोगों ने पहले तो देवरिया के पथरदेवा में आजम खां की शव यात्रा निकाली और फिर पुतला फूंक दिया।

Read More »

देर रात झोपड़ी में लगी आग जिंदा जली महिला

लखनऊ,(एजेंसी)11 जून। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर-माल्हनपार मुख्य सड़क के बगल में बरियार गांव निवासी राजबली की झोपड़ी में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। गुरुवार सुबह झोपड़ी के साथ जली हुई एक लाश भी मिली है। लाश महिला की है या पुरुष की, पुलिस यह पता करने में लगी है। किसी की हत्या कर झोपड़ी में जलाने की आशंका है। ग्रामीणों के अनुसार रात दो बजे तक आग नही लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझा शव के बचे हुए अवशेष को एकत्रित कर परीक्षण के लिए भेजा है। हालांकि महिला चंद्रजोत जिन्दा है।

Read More »

फर्जी डिग्री केस में अरेस्ट दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तोमर को लेकर फैजाबाद ले जा रही पुलिस

लखनऊ,(एजेंसी)10 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता उपराज्यपाल को पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर का इस्तीफा सौंपेगे। उधर, दिल्ली पुलिस जितेंद्र तोमर को लेकर रेल मार्ग के जरिए फैजाबाद जा रही है। पुलिस हिरासत में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर जितेंद्र तोमर ने मोदी सरकार पर हमला बोला। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि फर्जी डिग्री विवाद मोदी सरकार की साजिश है। फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिल्ली पुलिस बुधवार की सुबह लखनऊ पहुंची। मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस की स्पेशल टीम तोमर को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र तोमर को पुलिस कस्टडी में बुधवार को फैजाबाद अवध यूनिवर्सिटी ले जाया जाएगा और उनकी डिग्री की पड़ताल की जाएगी। तोमर चार दिनों की रिमांड पर हैं और समझा जा रहा है कि इन्हीं चार दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए फैजाबाद के अलावा भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड …

Read More »

अयोध्या में अब मंदिर नहीं म्यूजियम बनाएगी मोदी सरकार!

लखनऊ,(एजेंसी)09 जून। ‘राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे’ का नारा बुलंद करने वाली बीजेपी की इस मसले पर हालिया समय में खूब आलोचना हुई है। वीएचपी सहित कई हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बीजेपी के एजेंडे से मंदिर मुद्दा गायब है। अब अयोध्या में मंदिर तो नहीं लेकिन सरकार म्यूजियम जरूर बनवाने जा रही है। महेश शर्मा (फाइल फोटो) पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि सरकार जल्द ही अयोध्या में स्टेट ऑफ आर्ट म्यूजियम बनाएगी। यह म्यूजियम विवादित भूमि पर नहीं बनाया जाएगा। महेश शर्मा ने बताया कि सरकार अयोध्या में एक भव्य राम म्यूजियम बनवाएगी। इसे 2017 तक पूरा भी कर लिया जाएगा। यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी 2017 में ही है। पर्यटन मंत्री का कहना है कि यह म्यूजियम अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सरकार म्यूजियम के प्रचार करने के लिए देश-विदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी। महेश शर्मा ने कहा, ‘ हमने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह राम मंदिर में प्रसाद स्कीम शुरू करे जिससे भक्तों को प्रसाद …

Read More »