न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान बेकन की पेटिंग ‘थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ्रायड’ को 14.2 करोड़ डॉलर या क़रीब 900 करोड़ रुपए में बेचा गया.
लूसियन फ़्रायड बेकन के दोस्त थे और उन्होंने इस पेंटिंग को 1969 में बनाया था. इसे बेकन की महानतम कलाकृतियों में शुमार किया जाता है.
क्रिस्टी नीलामी घर ने बताया कि इसे महज़ छह मिनट तक चली रोमांचक बोली के दौरान बेचा गया.
‘भावनात्मक रिश्ता’
‘थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ़्रायड’ को पहली बार नीलामी के लिए पेश किया गया था और बोली आठ करोड़ डॉलर पर खुली. उम्मीद जताई जा रही थी कि पेंटिंग को 8.5 करोड़ डालर में खरीदा जाएगा.
नीलामी घर ने खरीदार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
बेकन को उनकी ट्रिप्टिक के लिए जाना जाता है. ‘थ्री स्टडीज़ ऑफ़ लूसियन फ़्रायड’ को उन्होंने 1969 में लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट्स में बनाया था. इससे पहले उनका स्टूडियो आग से पूरी तरह तबाह हो गया था.