लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। राज्यपाल राम नाईक ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आज उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यपाल ने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, अदम्य साहस व स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वे अपनी मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिये अडिग रहे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने की प्रेरणा प्रदान करता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि महापुरूषों की जयन्ती व पुण्य तिथि के अवसर पर उनके विचारों का आत्मसात करने व अपने देश एवं प्रदेश के विकास के लिये नये संकल्प करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की जयन्ती पर घोषित अवकाश का उपयोग उसके उद्देश्य के अनुसार होना चाहिये।