Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> यूपी में आइएमए के डॉक्टर आज हड़ताल पर

यूपी में आइएमए के डॉक्टर आज हड़ताल पर


08_05_2015-08-5_up

लखनऊ,(एजेंसी)08 मई। इलाहाबाद में डॉक्टर राहुल गुप्ता पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की अपील पर आज उत्तर प्रदेश में निजी डाक्टरों की हड़ताल है। इनकी हड़ताल सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रहेगी। इस हड़ताल को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है।

इलाहाबाद में डॉक्टर रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमले के साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के आईएमए के डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। इनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम के आश्वासन पर भी भरोसा नहीं है। इलाहाबाद के डाक्टर रोहित गुप्ता पर हमला करने वालों पर कड़ी कारवाई के साथ ही इनकी मांग इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल के डॉ. दिलीप चौरसिया व डॉ. मनीषा द्विवेदी का निलंबन रद करने की है।

इसके साथ ही इनकी मांग अस्पतालों एवम् चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, नगर निगम के लाइसेंस शुल्क के नाम पर चिकित्सकों का उत्पीडऩ बंद करने, पंजीकरण तथा निगरानी के नाम पर अस्पतालों एव डाईग्नोस्टिक सेंटर्स में सीएमओ का हस्तक्षेप बंद करने डॉ रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वालों पर संशोधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा इस प्रकरण को लेकर आंदोलन चला रहे चिकित्सकों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की है। इसके साथ ही इन डॉक्टरों की मांग कानपुर की चिकित्सक डॉ आरती लालचंदानी के खिलाफ कार्रवाई बाद उनका निलंबन रोकने की भी है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *