नई दिल्ली,(एजेंसी) 23 फरवरी । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी वर्किंग वूमेंस को एक एक नई सौगात देने वाला है। जिसके तहत UPSRTC 27 फरवरी से आनंद विहार से लखनऊ के लिए स्पेशल पिंक एसी जनरथ बस सेवा शुरू करेगा। सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली इस लेडीज स्पेशल एसी बस ‘पिंक एक्सप्रेस’ में गार्ड और कंडक्टर भी महिला ही होंगीं। यह बस आनंद विहार से बरेली, मुरादाबाद और सीतापुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी। आपको बता दें कि बस के डिस्पले बोर्ड पर पिंक महिला स्पेशल बस लिखा होगा। केवल इतना ही नहीं इस स्पेशल बस के पर्दे भी पिंक कलर के होंगे। इसका किराया भी मात्र 680 रुपए ही होगा जो ट्रेन के किराए (एसी चेयर कार) से काफी कम है। पिंक एसी जनरथ बस में सफर करने के लिए लड़कियां और महिलाएं ऑनलाइन टिकट बुक करा सकती हैं। ये बस आनंद विहार आईएसबीटी से शाम को 7 बजे चलेंगी और सुबह करीब 7 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी, उधर से भी यह शाम 7 बजे चलेगी। आपको बता दें कि दिल्ली से …
Read More »मुरादाबाद कोर्ट में योगेन्द्र भूरा की गोली मारकर हत्या
मुरादाबाद,(एजेंसी) 23 फरवरी । मुरादाबाद कोर्ट में हत्या के आरोपी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र भूरा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो साल पहले छात्र नेता रिंकू चौधरी की हत्या के आरोप में भूरा बंद था। हत्या करके भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। विस्तृत खबर का इंतजार है।
Read More »अब यूपी पर फोकस करेगी आम आदमी पार्टी
लखनऊ,(एजेंसी) 23 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनावों में सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपने पंख फैलाने की तैयारी में है। पार्टी का कहना है कि वह जात-पात से ऊपर उठकर मुद्दा आधारित राजनीति करना चाहती है। आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा,”हालांकि, हमने 2017 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक फैसला नहीं किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश पर हमारा मुख्य फोकस है।” उन्होंने कहा कि,”लोगों को लगता है कि उत्तर प्रदेश में जातिगत राजनीति का बोलबाला है लेकिन आप को राज्य में अपने लिए ज्यादा संभावना नजर आती है।” माहेश्वरी ने कहा,”वजह यह है कि हर चुनाव के बाद मतदाता सरकार बदल देते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आप जब मुद्दा आधारित राजनीति के साथ मतदाताओं के सामने जाएगी तो वे सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।” उन्होंने कहा,”हम उन्हें वैकल्पिक राजनीति मुहैया कराने के प्रति आश्वस्त हैं जो उनकी जाति और धर्म की बजाए उनके मुददों पर फोकस करेगी।” पार्टी के विस्तार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल आप की 72 जिलों में कमेटियां …
Read More »प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पक्के हुए लालू और मुलायम के रिश्ते
सैफई (इटावा),(एजेंसी) 21 फरवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव के आपसी राजनीतिक रिश्ते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में सपा अध्यक्ष के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव के भव्य तिलकोत्सव के साथ निजी रिश्तेदारी में तब्दील हो गए। तेज प्रताप की लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ शादी हो रही है। मुलायम के पुश्तैनी गांव सैफई में आयोजित भव्य तिलक समारोह में शरीक होने वालों में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ‘राजनीति के मैदान में सपा मुखिया के धुर विरोधी’ प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मोदी के साथ थे। मुलायम, उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव तथा लालू ने पूर्वाहन पौने 11 बजे तिलकोत्सव स्थल पहुंचे मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर शाल ओढ़ाकर उनकी अगवानी की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यादव परिवार के सदस्यों से खुद जाकर मुलाकात की। सपा मुखिया मोदी को खुद मंच पर लेकर गये। मुलायम के पौत्र के तिलक में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी मुलायम के …
Read More »जमीयत उलेमा के मुफ्ती के बयान को रामदेव का समर्थन
मथुरा,(एजेंसी) 21 फरवरी । भगवान शंकर को मुसलमानों का पहला पैगंबर बताने संबंधी बयान से विवाद खड़ा करने वाले जमीयत उलेमा के मुफ्ती मुहम्मद इलयास को योगगुरु रामदेव की ओर से समर्थन मिला है। रामदेव ने कहा कि मुस्लिम विद्वान का यह बयान उचित है कि भगवान शिव मुस्लिमों के पहले पैगंबर थे। उन्होंने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हिंदू देवताओं पर विद्वान मुफ्ती का बयान उचित है। उनका हिंदू देवताओं में पैगंबर की झलक पाना गलत नहीं है। उन्होंने भाईचारे का उदाहरण पेश किया है।’ रामदेव ने कहा, ‘वेद सबसे पुराना ग्रंथ है और कुरान नयी है। पूरी दुनिया वेदों के प्रति अत्यंत सम्मान से देखती है।’ हालांकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान और राज्यपाल राम नाईक के बीच चल रहे विवाद पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Read More »यादव सिंह मामला : CBI को दस्तावेज सौंपेगी BJP
लखनऊ ,(एजेंसी) 20 फरवरी । बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने नोएडा प्राधिकरण के निलंबित इंजीनियर इन चीफ यादव सिंह के मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाजपेयी ने कहा कि करीब 59 पेज के दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाएंगे। ये दस्तावेज सीबीआई को यादव सिंह प्रकरण की जांच करने में मदद करेंगे। वाजपेयी ने कहा, ‘हमारी सीबीआई से मांग है कि नीरा यादव व राजीव कुमार के कार्यकाल की जांच के बाद से अब तक जितने भी अधिकारी नोएडा प्राधिकरण से जुड़े हैं, उन सभी को इस जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।’ वाजपेयी ने कहा, ‘नीरा यादव व राजीव कुमार के कार्यकाल की जांच 29.12.1995 तक की गई थी। जांच की जा चुकी है और उस पर कार्यवाही भी चल रही है लेकिन इसके बाद राकेश बहादुर, संजीव शरण, पीके अग्रवाल, राजेश प्रकाश, मनोज राय, अखिलेश सिंह और रमारमण को भी यादव सिंह प्रकरण की जांच के दायरे में लाया …
Read More »पीएम रिपोर्ट में हत्या तो फिर सीबीआई ने कैसे आत्महत्या बताया
लखनऊ/ बरेली,(एजेंसी) 20 फरवरी । डिप्टी सीएमओ वाई एस सचान, कुंडा कांड के बाद सीबीआई बदायूं कांड में भी सवालों में घिरती जा रही है। पीड़ित पक्ष की तरफ से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट फाइल किया है। पीड़ित पक्ष के वकील ने सबसे मजबूत पहलू कोर्ट के सामने पेश करते हुए सवाल उठाया है कि जब दोबारा पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो फिर आत्महत्या के तथ्य कहां से लाए गए, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है रेप और हत्या होने की बात आई है। अब मामले की सुनवाई 11 मार्च को होगी। स्आदतगंज की दो चचेरी बहनों की लाश 28 मई 2014 को गांव के बाहर पेड़ से लटकी मिली थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने रेप की आशंका और हत्या होने की बात लिखी थी। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया था। लेकिन बाद में जांच सीबीआई को दे दी गई। एजेंसी ने आरोपियों की जमानत अर्जी के खिलाफ आपत्ति न कर क्लीन चिट दे दी, जिससे सभी आरोपियों की जमानत हो गई। बाद में पाक्सो कोर्ट में …
Read More »बजट सत्र के दूसरे दिन बीएसपी का वॉकआउट
लखनऊ,(एजेंसी) 20 फरवरी । बजट सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने स्वाइन फ्लू और खराब कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की कोशिश की। पेश है दोनों सदनों का हाल। विधानसभा: बीएसपी का वॉक आउट विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष कार्यवाही को रोक कर प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था और स्वाइन फ्लू पर चर्चा की मांग कर रहा था। चर्चा न होने पर बीएसपी ने वॉकआउट किया। एक बार फिर सदन में राज्यपाल बनाम आजम खां का मुद्दा उठा। शून्य प्रहर में नेता विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई, लेकिन अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की मांग नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अध्यक्ष से कार्यवाही रोक कर कानून-व्यवस्था और स्वाइन फ्लू के मुद्दे पर चर्चा की मांग शुरू कर दी। कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर, भाजपा के सुरेश खन्ना और रालोद के दलवीर चौधरी भी यही मांग की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने कहा कि प्रदेश में कहीं अराजकता नहीं है। विस अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा कि …
Read More »जौहर शोध संस्थान की जल्द शुरू हो जांच : नूतन ठाकुर
लखनऊ,(एजेंसी) 19 फरवरी । सामाजिक कार्यकर्ता डॉ़ नूतन ठाकुर ने बुधवार को लोकायुक्त से मुलाकात कर रामपुर स्थित मौलाना अली जौहर शोध संस्थान को आजम खां की संस्था मौलाना जौहर अली ट्रस्ट को लीज पर दिए जाने के प्रकरण की जल्द जांच शुरू करने का अनुरोध किया है। नूतन ठाकुर ने इस मुद्दे को लेकर लोकायुक्त में शिकायत दाखिल कर रखी है। डॉ. ठाकुर ने शिकायत में कहा था कि बिना किसी नियम, शर्त और प्रक्रिया के अल्पसंख्यक विभाग के शोध संस्थान रामपुर की 1500 वर्गगज बेशकीमती भूमि और 9.83 करोड़ में बने सरकारी भवन को मंत्री आजम खां की निजी संस्था को 100 रुपये के वार्षिक शुल्क पर 30 सालों के लिए दिया गया है। डॉ़ ठाकुर ने बताया कि शिकायत लोकायुक्त सचिव के माध्यम से लोकायुक्त तक पहुंचती है, लेकिन सचिव के अवकाश पर होने के कारण उनकी शिकायत लोकायुक्त तक नहीं पहुंची थी। कहा कि लोकायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह शिकायत का अध्ययन कर आगे की कार्यवाही करेंगे।
Read More »शिव बारात में गुलाल और ठंडाई ने जमाया रंग
लखनऊ ,(एजेंसी) 18 फरवरी । शिवरात्रि पर शहर में निकली शिव बारात में ऐसा गुलाल उड़ा कि सारा माहौल होली की तरह रंगीन हो गया। जगह-जगह बांटी जा रही ठंडाई ने भी खूब रंग जमाया। लोग बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिव बारात का आनंद ले रहे थे। कई जगह से निकली शिव बारात के अलावा भक्तों ने मंदिरों में शिवलिंग पर दूध सहित कई चीजों का चढ़ावा चढ़ाया। मनकामेश्वर मंदिर, सदर द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर, मां पूर्वी देवी, कोनेश्वर मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर सहित मोहल्लों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी। मंदिरों में चढ़ावे के दूध को बचाकर भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटा गया। शहर में कल्याण गिरी मंदिर से भव्य शिव बारात निकली जो कोणेश्वर मंदिर तक जाकर वापस लौटी। बारात में भक्तों ने गुलाल खेलकर होली जैसा माहौल बना दिया। सैकड़ों की संख्या में उमड़े भक्तों के कारण चौक और ठाकुरगंज मार्ग पर लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ा। कल्याण गिरी के महंत सुमेरू गिरी ने बताया कि लगभग 200 लीटर दूध भक्तों से दान में प्राप्त हुआ जो पहले दुग्धाभिषेक के तहत …
Read More »