Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 321)

लखनऊ

मुलायम से अब कोई सियासी रिश्ता नहीं: अमर सिंह

लखनऊ ,(एजेंसी) 18 फरवरी । राष्ट्रीय लोक दल(आरएलडी) के नेता अमर सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुलायम के लिए परिवार और यादव जाति सबसे ऊपर है। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि 2014 में राज्यसभा भेजेंगे पर वह मुकर गए। अब उनसे कोई सियासी रिश्ता नहीं रखेंगे,उनसे अब केवल व्यक्तिगत रिश्ते ही रहेंगे। अमर सिंह मंगलवार को लखनऊ में अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। अखिलेश सीएम के रूप में असफल अपने गृह जिले आजमगढ़ से लौटकर आए अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश मेरे बेटे के समान है, पर एक सीएम के रूप में वह सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि मुलायम ने मुझे राज्यसभा और जया प्रदा को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाने को कहा था, पर अगले दिन ही वह मुकर गए। अब वह 2016 का वादा कर रहे हैं, इस पर मुझे भरोसा नहीं है। यादव सिंह मामले की हो सीबीआई जांच अमर सिंह ने यादव सिंह मामले पर कहा कि इससे पहले की अदालत के निर्देश पर इस प्रकरण की सीबीआई …

Read More »

पुरानी सरकार में जाति के आधार पर मिलती थी पेंशन : अखिलेश

लखनऊ ,(एजेंसी) 17 फरवरी । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछली मायावती सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में जाति के आधार पर पेंशन मिलती थी, तमाम लोगों को छोड़ दिया जाता था। मुस्लिमों के बीच कहा कि हम पर आरोप इसलिए लगते हैं क्योंकि हम किसी को काटकर योजना नहीं बनाते और न ही किसी को छोड़कर तरक्की के रास्ते तय करते हैं। हम यह नहीं करते इसलिए बदनाम होते हैं। वह सोमवार को कालीदास मार्ग पर बने जनसुनवाई भवन में एक उर्दू अखबार के विमोचन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी को पेंशन मिल रही है। मुसलमान माताओं-बहनों को पेंशन नहीं मिलती थी, अब मिलना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी और आरएएस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो धर्म और जाति की बात करती हैं और सबके बीच भेदभाव और दूरियां पैदा करती हैं। मुज‌‌फ्फरनगर दंगों का जिक्र होने पर उन्होंने कहा कि कोई सरकार नहीं चाहती कि इस तरह की घटना हो, पर घटना पर तत्काल एक्शन हुआ …

Read More »

सीएम ने केंद्र के खिलाफ छेड़ा ‘लेटर-वॉर’

लखनऊ,(एजेंसी) 17 फरवरी । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘लेटर-वॉर’ छेड़ दी है। अब तक यूपी में डिवेलपमेंट के लिए लिखे गए 44 पत्रों पर कोई एक्शन न होने के बाद अब मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी सांसदों से मदद मांगी है। उन्होंने पीएम और बनारस से सांसद नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती समेत सभी लोकसभा और राज्यसभा को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार से मदद दिलाने को कहा है। संसद में घेरने की कोशिश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी सांसदों को चिट्ठी इसलिए लिखी है कि ताकि वह संसद के बजट सत्र में यूपी के विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर सकें। उन्होंने सभी सांसदों से अपील भी की है कि वह भी केंद्र से मदद दिलाने में उनकी मदद करें। ये लिखा खत में आप सब यूपी से जुड़े हैं और आप भी प्रदेश के डिवेलपमेंट को लेकर उतने ही चिंतित होंगे, जितनी यूपी सरकार है। अगर संसद में यूपी का मुद्दा उठता है और केंद्र सरकार कुछ करती है तो यूपी के डिवेलपमेंट के साथ …

Read More »

मोदी ने कोई वादा पूरा नहीं किया: रीता जोशी

बरेली,(एजेंसी) 16 फरवरी । कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि पीएम मोदी ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। इसी वजह से उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी के छल से पूरा देश वाकिफ हो गया है। कांग्रेस को लेकर रीता जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनहित में काम करती रहेगी और बहुत जल्द वापसी करेगी। बरेली में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आईं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो सूचनाएं मिल रहीं हैं, उसके मुताबिक वित्तमंत्री अरुण जेटली जो आम बजट बना रहे हैं, वह जनता पर बोझ डालने वाला औरर पूंजीपतियों के लिए सहायक होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम और सस्ते होने चाहिए, क्योंकि कच्चे तेल के दाम बहुत कम हो गए हैं। यूपी की एसपी सरकार पर हमला बोलते हुए जोशी ने कहा कि सपा सरकार ने भी जनता को लूटने का काम किया है। …

Read More »

UP के हर जिले में होगा स्वाइन फ्लू का मुफ्त इलाज

लखनऊ,(एजेंसी) 16 फरवरी । उत्तर प्रदेश के हर जिले में अब स्वाइन फ्लू के मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों, केजीएमयू, पीजीआई और राजकीय मेडिकल कॉलेजों में इलाज मुहैया करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू से निपटने की तैयारी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए हैं। मरीजों को जिले में ही इलाज मिल सके, इसके लिए जरूरी दवाइयां सभी जिला अस्पतालों में मौजूद रहेंगी। सीएम ने कहा है कि जहां स्वाइन फ्लू के मामले सामने आएं, वहां विशेषज्ञों की टीम भेजी जाए। अस्पतालों में अलग वार्ड की व्यवस्था करने और इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को पी.पी.ई किट और एन-95 मास्क देने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में कैंप लगाकर लोगों को इसके लक्षणों और बचाव के बारे में बताया जाएगा। विभाग की वेबसाइट पर भी बचाव और दूसरी जानकारियां दी जाएंगी। राजस्थान से मंगाई टैमीफ्लू स्वास्थ्य विभाग ने राजस्थान से टैमी फ्लू की करीब 90,000 गोलियां मंगवाई हैं। 75 एमजी की …

Read More »

यूपी: राज्यपाल ने आजम की चिट्ठी पर कहा, अखिलेख को दूंगा जवाब

इलाहाबाद,(एजेंसी) 15 फरवरी । उतर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान के पत्र को अनुचित करार देते हुए आज कहा कि वह खान की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जरिए देंगे। नाइक ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आजम खान की ओर से लिखा गया पत्र अनुचित है। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं। ऐसे में मेरी ओर से से उनके आरोपों का सार्वजनिक रूप से जवाब देना ठीक नहीं रहेगा। मेरा जवाब सही समय पर और सही माध्यम से आएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जवाब मुख्यमंत्री के जरिए मंत्री तक पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के साथ मैं अच्छा संबंध साझा करता हूं.’’ गौरतलब है कि आजम खान ने चार पन्नों का पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्यपाल पर उनके खिलाफ नकारात्मक रवैया अपनाने और राजनीति से प्रेरित बयान देने का आरोप लगाया था।

Read More »

चंदौली में दो मंजिला मकान ढहने से 13 की मौत

लखनऊ,(एजेंसी) 15 फरवरी । चंदौली मे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर गांव में निर्माणाधीन कमरुल हसन का मकान आज तड़के अचानक ढह गया। इस हादसे में मकान में सोए १६ लोग दब गए। सूचना पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व राहत कार्य में लगे लोगों ने तीन घंटे मकान का मलवा हटाया, उसमें १३ लोगों के शव निकाले गए। वहीं एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी के शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भेजा। इनमें कमरुल हसन ५५ वर्ष, अब्बास १४ वर्ष, सैयद ८ वर्ष, हसन ३५ वर्ष, रमजान आठ वर्ष, लैला ६० वर्ष, केशर १९ वर्ष, चंदा बीबी २८ वर्ष, जानिब १२ वर्ष, शकीना ९ वर्ष, कल्लू ३० वर्ष, जीशान ३० वर्ष, मंजाला ३० वर्ष के शव हैं, अंबिया ६० वर्ष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More »

उत्तर प्रदेश सरकार सबसे कमजोर और लाचार : मायावती

लखनऊ,(एजेंसी) 15 फरवरी । बहुजन समाज पार्टी [बसपा] प्रमुख मायावती ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे कमजोर और लाचार बताया और कहा कि इसी के चलते अन्य संस्थाएं उस पर हावी होती जा रही हैं। नई परंपराओं की शुरुआत हो रही है। इस सबका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। यहां अराजकता के कारण सर्वसमाज के लोगों का जीवन त्रस्त है। अब इस प्रदेश में बसपा ही एक मात्र विकल्प है। मायावती ने आज यहां उत्तर प्रदेश और कुछ राज्यों की पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के बीच कहा कि बसपा का एजेंडा सामाजिक परिर्वतन और आर्थिक उन्नति है। बसपा इसको हर हाल में पूरा होता हुए देखना चाहती है।इसी अभियान के तहत मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में मंडलवार समीक्षा का अभियान तय है। परिवारवाद की बुराइयों से दूर रहने की हिदायत मायावती ने बसपाजनों को परिवार और भाई-भतीजावाद की बुराइयों से दूर रहने की हिदायत दी। दिल्ली विधानसभा के चुनाव के बाद बसपा का फोकस अब पूरी तरह से उत्तर …

Read More »

उत्तर प्रदेश : राजभवन के अंदर जा रही कार से मिले तीन बम

लखनऊ,(एजेंसी) 15 फरवरी । उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित राजभवन में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार गेट नंबर दो से अंदर जाने के लिए पहुंची। जब सुरक्षाकर्मियों ने कार की चेकिंग की तो कार में तीन जिंदा बम मिले। कार में बम मिलते ही राजभवन के सिक्योरिटी अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में कार चालक और कार में सवार चार लोगों को पकड़ लिया गया और उनको हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार में सवार चार लोग पुष्प प्रदर्शनी के निर्णायक टोली के सदस्य थे और राजभवन लॉन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन लोगों का कार में मिले बम से कोई लेना-देना नहीं था। डीआईजी रेंज आरके चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे राजभवन में लगने वाले पुष्प प्रदर्शनी के लिए लॉन निरीक्षण करने के लिए चार सदस्यों की एक निर्णायक टोली इण्डिगो कार यूपी 32 एफटी 0109 से पहुंची। इस निर्णायक टोली में सहायक उद्यान निरीक्षक स्वंयवर, सेवानिवृत्त सीनियर हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर दूधनाथ, सेवानिवृत्त मोम विशेषज्ञ प्रेमचंद और जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली, …

Read More »

प्यार का इजहार करने अमेरिका से शाहजहांपुर पहुंची डायना

लखनऊ,(एजेंसी)14 फरवरी । फेसबुक पर परवान चढ़ी प्यार की बेल को वैलेंटाइन डे पर परखने अमेरिकी बाला डायना कल तिलहर (शाहजहांपुर) पहुंची गई। प्यार परवान चढ़ाने से पहले अमेरिकी बाला डैना फेसबुक पर बने यार सलमान को परखेगी। डायना इसी सोच के साथ छह माह (180 दिन) के भारत भ्रमण पर आयी है। सब ठीक रहा तो 21 जून को अपने प्यार सलमान से ब्याह रचाने का इकरार कर लौट जाएगी। डायना ने कल सलमान से शहीद पार्क में प्यार का इजहार किया। अमेरिका के न्यूयार्क की डायना (35) तिलहर के मुहल्ला हिंदू पट्टी के शिक्षक सुल्तान के पुत्र सलमान से मिलने आई है। फेसबुक के जरिए डायना-सलमान यार बने। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों की यारी प्यार में बदलने लगी। स्किन विशेषज्ञ डायना ने प्यार को परवान चढ़ाने से पहले अपने यार को परखने की सोची। इसके लिए छह माह का वक्त बहुत होता है। नतीजतन उसने टूरिस्ट वीजा लेकर भारत भ्रमण पर निकली तो शाहजहांपुर के तिलहर में आ पहुंची। उसने फेसबुक यार के साथ ही उसके परिवार के लोगों के साथ दो दिन बिताए हैं। सवाल जिंदगी …

Read More »