Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 340)

लखनऊ

वक्फ बोर्ड को सौंप दिया जाए ताजमहल: आजम

लखनऊ ,(एजेंसी) 20 नवम्बर । विवादित बयानों के लिए मशूहर यूपी के शहरी विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान के ताजमहल पर दिए गए हालिया बयान से एक और विवाद खड़ा होना लगभग तय है। आजम ने मांग की है कि ताजमहल को यूपी वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर दिया जाना चाहिए। आजम यूपी वक्फ बोर्ड के भी मंत्री हैं। आजम ने यह बात 13 नवंबर को लखनऊ में वक्फ बोर्ड के कई सदस्यों की मौजूदगी में हुई मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक में की। इस बैठक में मौजूद लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फिरंगीमहल ने मांग की कि ताजमहल को पूरी तरह से मुसलमानों के लिए खोल दिया जाना चाहिए और उन्हें वहां दिन में पांच बार इबादत करने की इजाजत मिलनी चाहिए। इस मामले पर अभी तक राज्य के सीएम अखिलेश यादव की की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन इस मांग पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ सकता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से मांग की है कि …

Read More »

मंदिर तो पहले से हैं, अब क्या बनाना चाहते हैं गवर्नर: आजम

लखनऊ,(एजेंसी) 15 नवम्बर । संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां ने गवर्नर राम नाईक के अयोध्या में दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तो 1949 में ही मस्जिद गिरा कर उसे पूरी तरह मंदिर बना दिया गया। जब पहले से ही वहां मंदिर है तो अब गवर्नर वहां क्या बनाना चाहते हैं। आजम शुक्रवार को विधानसभा के टंडन हाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की हत्या से वहां की सरकार अपना भरोसा खो चुकी हैए इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा और कहा कि मोदी को विदेश से वापस आकर छत्तीसगढ़ में लाशें गिननी चाहिए। विदेश दौरा जरूरी नहीं हैए देशवासियों के आंसू पोंछना ज्यादा जरूरी है। बीजेपी द्वारा अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सरकार की ओर से फर्जी केस दर्ज करने आरोप पर आजम ने कहा कि इसका मतलब मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में दर्ज हुए मुकदमे भी फर्जी हैं। वहां जो इनके नेताओं ने समाज को बांटने वाले भाषण दिए वह भी गलत थे। उन्होंने कहा कि …

Read More »

राष्ट्रपति के मथुरा व वाराणसी दौरे के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

लखनऊ ,(एजेंसी) 14 नवम्बर । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मथुरा और वाराणसी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वह 16 को मथुरा और 29 को वाराणसी आएंगे। एडीजी सुरक्षा को उनके दौरों के लिए सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए पुलिस समेत अन्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक की। आईजी कानून एवं व्यवस्था ए सतीश गणेश ने बताया कि राष्ट्रपति का 16 नवंबर को मथुरा और 29 नवंबर को वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मथुरा में सुरक्षा के लिए एडीजी सुरक्षा और आईजी जोन आगरा के नेतृत्व में चार एसपीए चार एडिश्नल एसपी, 18 डिप्टी एसपी, आठ कंपनी पीएसी समेत सुरक्षा उपकरणों से लैस अन्य टीमों को लगाया गया है। वहीं वाराणसी में राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Read More »

यूपीः रूठों को राजी करेंगे और जीतेंगे 2017

लखनऊ ,(एजेंसी) 14 नवम्बर । बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर गुरुवार को मोदी का संदेश लेकर यूपी आए। उन्होंने कहा, 2017 में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इसके लिए संगठनात्मक प्रयोग भी दिखेंगे और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की कसरत भी। माथुर ने यूपी बीजेपी के डिजिटल सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की। प्रभारी बनने के बाद माथुर पहली बार यूपी आए। कैपिटल हॉल में सदस्यता अभियान की शुरुआत के पर माथुर ने कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्र्रेसमुक्त यूपी बनानी है। पार्टी में यूपी के कुछ बड़े लोगों की नाराजगी पर माथुर बोले कि सबके साथ बैठकर बात होगी और पार्टी के हित में सबको राजी किया जाएगा। कार्यकर्ता छोटा हो या बड़ा 2017 के अभियान में सबकी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम के लिए किसी चेहरे की जरूरत नहीं हैए हालांकि निर्णय संसदीय बोर्ड को करना है। संगठन और पार्टी की जरूरतों की समीक्षा की जाएगी और इसके हिसाब से आगे निर्णय होंगे। सदस्यता अभियान के जरिए बिना भेदभाव के सबको जोड़ा जाएगा। माथुर ने शाम को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक …

Read More »

यूपी में बस “ष्भोकाल मंत्रालय” चलता है: अपर्णा यादव

लखनऊ,(एजेंसी) 13 नवम्बर । समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव फिर चर्चा में हैं। बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के एक सेमिनार में अपर्णा ने जहां अखिलेश सरकार पर तंज कसे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। मुलायम की बहू ने किया मोदी का गुणगान अपर्णा ने कहा कि यूपी में तो सिर्फ एक ही मंत्रालय चलता है और वह है “ष्भोकाल मंत्रालय”। अगर हमें कुछ बदलना है तो मोदी जी की तरह करना होगा। उन्होंने झाड़ू उठाई और पूरे देश में अभियान छिड़ गया। वह सभी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। सभी को ऐसे काम करने चाहिएए जो दूसरों को प्रेरित कर सकें। एम्स के लिए पीएम मोदी को खत लिखेंगी मुलायम की बहू अपर्णा यादव जय शंकर सभागार में बुधवार को अखिल भारतीय अधिकार संगठन की ओर से ष्समाज, राज्य, लॉ और हम भारत के लोग विषय पर 5वें नैशनल सेमिनार पर बोल रही थीं। पहले भी आए हैं बयान इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए अपर्णा ने कहा था कि इससे दुनिया में …

Read More »

बीजेपी के पार्रिकर सहित 10 का राज्यसभा जाना तय

लखनऊ,(एजेंसी) 12 नवम्बर । राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान की संभावनाएं मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के साथ खत्म हो गईं। रिटर्निंग ऑफिसर ने अधिवक्ता कमर अहमद का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। अब 10 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए। अब उनके राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा गुरुवार की शाम की जाएगी। 25 नवंबर को राज्यसभा की यूपी कोटे की 10 सीटें रिक्त हो रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से छह सीटों के लिए प्रोण् राम गोपाल यादवए नगर विकास मंत्री आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा, चंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के पुत्र नीरज शेखर, रवि प्रकाश और जावेद अली खां ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। दो सीटों के लिए बीएसपी की ओर से राजाराम और वीर सिंहए कांग्रेस की ओर से पीएल पुनिया और बीजेपी की ओर से केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने पर्चे भरे हैं। दस नवंबर को उस राजनीतिक हलकों में अफरा-तफरी मच गई थी, जब अंतिम समय में बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी के …

Read More »

मोदी चालाक हैं, असल मुद्दों को घुमा देते हैं: मुलायम

लखनऊ,(एजेंसी) 12 नवम्बर । एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ष्ष्वह बहुत चालाक हैं, असल मुद्दों को घुमा देते हैं। उन्होंने कहा कि संसद में जब उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सवाल उठाए तो मोदी ने उनका नाम दो बार लियाए लेकिन उस पर कोई जवाब नहीं दिया। मुलायम मंगलवार को सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। एसपी का काम तेज, प्रचार में पीछे उन्होंने कहा कि मोदी ने सरकार में आने से पहले कई वादे किए थे। कहा थाए बेरोजगारी दूर करेंगे, महंगाई कम हो जाएगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब तो उन्हें काफी समय मिल चुका है, उन्हें वादे पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एसपी की प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। पर वह प्रचार में काफी पीछे हैं। अखिलेश को सोशल मीडिया का साथ मुलायम ने कहा कि अखिलेश की सरकार बनाने में भी सोशल मीडिया का काफी हाथ रहा। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि काम करो तो मीडिया को बताओ भी। आप अगर अच्छा …

Read More »

मोदी का नाम सुनकर मेरा खून खौल जाता है: मिस्त्री

लखनऊ,(एजेंसी) 9 नवम्बर । वडोदरा से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस की यूपी इकाई के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला। मिस्त्री से जब हरियाणा में वाड्रा के जमीनी सौदों के बारे में पूछा गया तो वह भड़क गए। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को बुरा.भला कहाए बल्कि आरोप लगाया प्रधानमंत्री खुद भी गुजरात में अवैध जमीनी सौदों में शामिल हैं। 69 वर्षीय मिस्त्री लखनऊ में शुक्रवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित जमीनी सौदों पर सवाल पूछा गया तो मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब वह मोदी का नाम सुनते हैं तो उनका खून खौल जाता है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद भी गुजरात में कई अवैध जमीनी सौदों में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा ष्वाड्रा पर बगैर किसी वजह के हमला किया जाता है। मीडिया ने गुजरात में मोदी के अवैध जमीनी सौदों को नजरअंदाज कर दिया है जबकि …

Read More »

काला धन ले आओ, उद्धार जनता कर लेगी : मायावती

लखनऊ,(एजेंसी) 9 नवम्बर । बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणाओं को शनिवार को लोक लुभावन करार दिया है। शनिवार को बयान जारी कर मायावती ने कहा कि मोदी चुनाव से लेकर अब तक सिर्फ उपदेश दे रहे हैं जिससे कोई भला होने वाला नहीं है। माया के इस पलटवार को मोदी के शुक्रवार को वाराणसी में दिए गए श्सियासी जमीन के बयान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। मायावती ने कहा है कि मोदी वाराणसी दौरे में केवल लोक लुभावन बातें व दिन में सपने दिखाने का काम करते रहे। इससे पीडि़त व गरीब जनता का कोई भला होने वाला नहीं है। मोदी पहले चुनावी वादा पूरा करते हुए काला धन वापस लाकर 15.15 लाख रुपये हर भारतीय के बैंक खाते में डालें ताकि जनता अपना उद्धार खुद कर सके। मायावती ने कहा कि मोदी ने जनता को बरगलाने के लिए अब नया शिगूफा छोड़ा है कि ष्बात नहीं काम कर के दिखाऊंगा। जबकि उनकी बड़ी बड़ी बातों से तंग आकर जनता अब आवाज उठाने लगी है कि ष्मोदी सरकार वादा निभाओ …

Read More »

पुनिया ने भरा पर्चा सपा का समर्थन

लखनऊ,(एजेंसी) 08 नवम्बर । राज्यसभा की दस सीटों में से सातवीं सीट के लिए कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को पीएल पुनिया ने अपना पर्चा दाखिल किया। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नामांकन के दौरान सपा सरकार के मंत्री अंबिका चैधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री सहित कांग्रेसी विधायक मौजूद थे। नामांकन के बाद सपा नेता अंबिका चैधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पुनिया का समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं। कल तक पुनिया को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने वाले कांग्रेस विधायक विवेक सिंह भी आज उनके दस प्रस्तावकों में से एक थे। पूर्व आईएएस अधिकारी पीएल पुनिया वर्तमान में अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन हैं। शुक्रवार को पुनिया कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ विधानसभा के सेंट्रल हॉल पहुंचे और राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर प्रमुख सचिव विधानसभाद्ध प्रदीप दुबे के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर विधायक प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, ललितेश पति त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा सहित अधिकांश कांग्रेस विधायक मौजूद थे। पीएल पुनिया के दस प्रस्तावकों में प्रदीप …

Read More »