लखनऊ,(एजेंसी) 19 फरवरी । सामाजिक कार्यकर्ता डॉ़ नूतन ठाकुर ने बुधवार को लोकायुक्त से मुलाकात कर रामपुर स्थित मौलाना अली जौहर शोध संस्थान को आजम खां की संस्था मौलाना जौहर अली ट्रस्ट को लीज पर दिए जाने के प्रकरण की जल्द जांच शुरू करने का अनुरोध किया है। नूतन ठाकुर ने इस मुद्दे को लेकर लोकायुक्त में शिकायत दाखिल कर रखी है।
डॉ. ठाकुर ने शिकायत में कहा था कि बिना किसी नियम, शर्त और प्रक्रिया के अल्पसंख्यक विभाग के शोध संस्थान रामपुर की 1500 वर्गगज बेशकीमती भूमि और 9.83 करोड़ में बने सरकारी भवन को मंत्री आजम खां की निजी संस्था को 100 रुपये के वार्षिक शुल्क पर 30 सालों के लिए दिया गया है। डॉ़ ठाकुर ने बताया कि शिकायत लोकायुक्त सचिव के माध्यम से लोकायुक्त तक पहुंचती है, लेकिन सचिव के अवकाश पर होने के कारण उनकी शिकायत लोकायुक्त तक नहीं पहुंची थी। कहा कि लोकायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह शिकायत का अध्ययन कर आगे की कार्यवाही करेंगे।