लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि भाजपा बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रच रही है, ताकि उसका लाभ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उठाया जा सके। मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, बिहार में जिस तरह घटनाक्रम चल रहे हैं, उससे लगता है कि केंद्र सरकार बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रच रही है। मायावती ने कहा कि भाजपा ने उप्र में हाल ही में सम्पन्न हुए विधान परिषद के चुनाव में भी एक के बजाए दो प्रत्याशी खडा किए थे और यहां भी उसे उसका खामियाजा भुगतना पडा। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव पर मायावती ने कहा कि जिस तरह से मात्र नौ महीने के भीतर दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी को नकारा है, उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होगा। मायावती ने कहा कि केंद्र में बहुमत की सरकार बनने के …
Read More »लखनऊ में अवध अपार्टमेंट से कूद युवती ने दी जान
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर स्थित अवध अपार्टमेंट की एक मंजिल से कूदकर एक युवती ने गुरूवार सुबह अपनी जान दे दी। युवती ने अचानक आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि युवती काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है। गोमतीनगर के सीओ सत्यसेन यादव ने बताया कि गोमतीनगर के विपुलखंड-6 निवासी 20 वर्षीय सौम्या पांडेय अपने परिवार के साथ रहती थी। सौम्या की बडी बहन रश्मि पांडेय कैनरा बैंक में तैनात है और अपने पति के साथ अवध अपार्टमेंट के आफिर्सस कालोनी में रहती है। बुधवार की सुबह सौम्या घर से पहले बैंक और फिर रश्मि के घर जाने की बात कहकर निकली थी। सौम्या न तो बैंक गयी और न ही रश्मी के घर पहुंची। वह अवध अपार्टमेंट के ए-ब्लाक पहुंची और 8 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के कुछ देर के बाद अवध अपार्टमेंट में रहने वाले उसकी बहन रश्मी और परिवार वालों को घटना …
Read More »एनआरएचएम घोटाले में कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज
नई दिल्ली,(एजेंसी)13 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एनआरएचएम घोटाले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज कर दी।
Read More »आजम खां ने कहा, ‘मोदी की तरह ही मुलायम का भी बने मंदिर’
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को ‘रफीकुल मुल्क और मुल्क की धरोहर’ की उपमा देने वाले सपा महासचिव आजम खां ने अब ‘मुलायम मंदिर’ निर्माण का प्रस्ताव उछाला है। जीवित व्यक्तियों के बुत निर्माण पर तीखे कटाक्ष करने वाले आजम के इस नये बदले नजरिए के सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं। प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री आजम खां की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर की तर्ज पर सपा मुखिया मुलायम सिंह का भी मंदिर बनाया जाना चाहिए। वह अपना प्रस्ताव मुलायम सिंह के सामने रखेंगे। यदि इस पर नेताजी सहमति दे देते हैं तो उनके मंदिर भी बनेंगे। आजम के बयान में सवाल उठाकर खुद ही जवाब देते हुए कहा गया कि मुलायम लोकप्रिय नेता हैं। उनके करोड़ों अनुयायी हैं तो फिर मंदिर क्यों न बनें? जब कई जीवित नेता व अभिनेताओं के मंदिर बने हैं, तो फिर नेताजी का मंदिर क्यों नहीं, बशर्ते मुलायम इसकी इजाजत दे दें। गौरतलब है कि दो दिन पहले गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर …
Read More »बागपत में हेड कांस्टेबल ने किया गर्भवती महिला से दुष्कर्म, निलंबित
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । बागपत में कल एक हेड कांस्टेबल ने किया गर्भवती महिला से दुष्कर्म किया। आज मामले पर काफी बवाल होने पर आरोपी हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। महिला ने एक दरोगा पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बागपत के बड़ौत की गुड़ मंडी पुलिस चौकी में तैनात हेडकांस्टेबल ने कल रात एक गर्भवती महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी को लोगों ने हिलवाड़ी गांव में रंगे हाथ धर दबोचने के बाद उसको जमकर पीटा और मुर्गा भी बनाया। मौके पर मौजूद उसका साथी फरार हो गया। उधर, हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच हेडकांस्टेबल को हिरासत में ले लिया। पीडि़ता ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। कल देर रात्रि मंडी चौकी पर तैनात एचसीपी (हेडकांस्टेबल) अपने एक साथी पुलिसकर्मी को लेकर बाइक से हिलवाड़ी गांव पहुंचा। पीडि़ता के मुताबिक दोनों उसके घर के बाहर आकर किसी का नाम-पता पूछने लगे। इस दौरान एचसीपी ने महिला से पानी मांगा और घर में घुस गया। वह घर पर अकेली थी। आरोप है कि एचसीपी …
Read More »बस्ती में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस भागी
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव में आज किसी बात को लेकर संप्रदाय विशेष की पान की दुकान को गांव के लोगों ने तोड़-फोड़ कर तहस-नहस कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और वहां जमकर पत्थर तथा डंडे चले। माहौल इतना खराब हो गया था वहां से पुलिस को भी भागना पड़ा। बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव में राजा जालिम सिंह तिराहे पर संप्रदाय विशेष की पान की दुकान पर गुटखा खरीदने के दौरान पचवस गांव के एक युवक से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच में जबरदस्त मारपीट हो गई। इसमें दोनो पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उग्र भीड को काबू करने मौके पर पहुंची पुलिस को जान बचाकर भागना पडा। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
Read More »बीएसपी सुप्रीमो मायावती का भाजपा पर हमला
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर मायावती ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार के हवाई वादों की पोल नौ माह के शासनकाल में ही खुल गई है। इनकी बड़ी बड़ी बाते हवा हवाई हैं। बीजेपी की बड़ी-बड़ी बातों से जनता ऊब गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ माह की सरकर में किसान तथा गरीबों के विरोध में फैसले हुए हैं। किसान तथा देश का गरीब परेशान है और इस सरकार के कार्यकाल में धन्ना सेठ और मजबूत होते जा रहे हैं। उनकी झोली भरती जा रही है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने वाली योजना बना रही है। सरकार गरीबों से करे हुए हर वादे को भूल गई है। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगाईयो को संरक्षण देने का काम कर रही है। लोगों के बीच नफरत फैला कर भाजपा अपना उल्लू सीधा करना चाह रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में …
Read More »सीएम अखिलेश की मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव सिंचाई को चेतावनी
लखनऊ,(एजेंसी)13 फरवरी । आइएएस वीक के अंतर्गत आज बेहद हल्के माहौल में भी सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सख्त तेवर में थे। विधान भवन के तिलक हाल में प्रदेश की शीर्ष अफसरशाही के पेंच कसे। मुख्य सचिव आलोक रंजन तथा प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल पर मुख्यमंत्री का ज्यादा जोर था। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की शुरुआत में औपचारिकता के बाद मुख्यमंत्री ने लखनऊ में गोमती नदी के सौदर्यीकरण की योजना में खामियों को दर्शाया। उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन को चेताया कि उनके कहने के बाद भी गोमती बैराज को खोला गया, यह तो लखनऊ की किस्मत थी कि किसी भी बैराज से पानी नहीं रिसा। उन्होंने प्रमुख सचिव दीपक सिंघल को भी चेताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को व्हाट्स एप के वीडियो पर घूस लेते अफसर को भी दिखाया। सीएम ने जब मुख्य सचिव को वीडियो दिखाई तो बैठक में सन्नाटा छा गया। उन्होंने कहा कि लापरवाही को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि कमिश्नर और …
Read More »मथुरा में शहीद हेमराज के गांव में ‘टॉयलट घोटाला’
मथुरा,(एजेंसी)12 फरवरी । पाकिस्तानी सेना के हाथों शहीद हुए लांस नायक हेमराज सिंह के गांव शेरनगर-खिरार में कागजों पर ही 130 शौचालय बना कर ग्राम पंचायत के खाते से साढ़े आठ लाख रूपये की रकम हड़पने के मामले में ग्राम पंचायत के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आन्द्रे वामसी ने जिला पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की सिफारिश पर ग्राम पंचायत अधिकारी भगत सिंह को निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नन्दगांव विकास खण्ड, ब्रजराज सिंह को सौंप दी है। दो वर्ष पूर्व जब छाता तहसील के शेरनगर-खिरार गांव निवासी लांसनायक हेमराज सिंह जम्मू सीमा पर शहीद हुए थे तब सेना सहित केंद्र और प्रदेश सरकार तथा कई विभागों की ओर से उनके गांव को विकसित करने तथा परिवार को राहत प्रदान करने वाली कई घोषणाएं की गई थीं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक योजना के तहत गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पहले 251 घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन धन के अभाव में बाद में केवल 130 …
Read More »स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास
गाजियाबाद ,(एजेंसी)11 फरवरी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को एमएमजी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था से नाराज होकर अस्पताल प्रबंधन की क्लास लगाई। साथ ही, मौके पर ही सीएमओ को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेने की हिदायत दी। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे एमएमजी अस्पताल पहुंच गए थे। हालांकि मंत्री के आने की सूचना के चलते रोजाना की अपेक्षा साफ-सफाई ज्यादा थी, लेकिन एमएमजी में मरीजों का दबाव, स्पेस और स्टाफ की कमी के चलते अव्यवस्था जैसा माहौल बना मिला। अस्पताल में वॉर्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की तो कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें दवाएं लेने के लिए पर्ची पर लिख दिया जाता है और अधिकांश दवाएं बाहर से लेनी पड़ती हैं। वहीं, कुछ मरीजों ने ऑपरेशन कराने के लिए पैसे लेने की कंप्लेंट भी की। इसके अलावा अस्पताल के नर्स व अन्य स्टाफ ने भी व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मंत्री से खुलकर बोल दिया। इस पर मंत्रीजी भड़क उठे और सीएमएस को अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी।
Read More »