Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 324)

लखनऊ

यूपी: पुलिस इस तरह पहुंची लॉ स्टुडेंट गौरी के हत्यारों तक

लखनऊ,(एजेंसी) 9 फरवरी । उत्तर प्रदेश की राजधानी की पुलिस की नाक का सवाल बने लॉ स्टुडेंट गौरी हत्याकांड की गुत्थी रविवार को सुलझ गई। पुलिस का दावा है कि गौरी की हत्या उसके एक प्रेमी ने की थी। पुलिस ने गौरी के प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। साथी पर साक्ष्य छुपाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के घर से गौरी का मोबाइल फोन, आरी, बाइक और अन्य सामान बरामद किए हैं। प्रेमी में हत्या के बाद आरी से गौरी के शव के टुकड़-टुकड़े कर दिए थे। राजधानी की पुलिस लाइन सभागार में रविवार की दोपहर प्रदेश के डीजीपी ए.के. जैन ने गौरी हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को पीजीआई के तेलीबाग निवासी हिमांशु प्रजापति के बारे में शनिवार की रात को पता चला। गौरी और हिमांशु के मोबाइल फोन की लोकेशन लगातार एक साथ मिली। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात हिमांशु को उसके घर से गिरफ्तार किया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, पर बाद में …

Read More »

वाराणसी में फ्री वाईफाई सेवा शुरू

वाराणसी के घाट यूपी,(एजेंसी) 9 फरवरी । दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी में बीएसएनएल की फ्री वाईफाई सेवा का रविवार को उद्घाटन किया और इस जिले में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परियोजना का वादा किया। इसके अलावा मंत्री ने केंद्रीय सहायता से राज्य का पहला आईटी पार्क स्थापित करने की घोषणा की। बीएसएनएल के बयान में कहा गया है, ‘आईटी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी के दशाशवमेध घाट और शीतला घाट पर बीएसएनएनल के वाईफाई हॉटस्पॉट का उद्घाटन रविवार को किया।’ इसके तहत कंपनी 30 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से फ्री वाईफाई उपलब्ध कराएगी। ग्राहकों को 30 मिनट की अवधि के बाद इसके लिए 5 रुपये भुगतान करना होगा और वे 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये और 70 रुपये मूल्य की सेवा ले सकते हैं।’ कंपनी की यह सेवा इस महीने के आखिर तक राजेंद्र प्रसाद घाट, मनमंदिर घाट, तृप्त भैरवी घाट, मिर घाट, ललिता घाटा और मणिकर्णिका घाट पर भी शुरू करने की योजना है। बयान के अनुसार कंपनी वाराणसी में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी …

Read More »

दादरी: पहले चलती बस में रेप किया, फिर पुलिस स्टेशन के पास फेंका

यूपी,(एजेंसी) 9 फरवरी । यूपी रोडवेज की बस में रविवार को आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच 30 साल की शादीशुदा महिला का रेप हुआ है। पीड़िता के मुताबिक बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बारी-बारी से चलती बस में उसके साथ दुष्कर्म किया। दादरी पुलिस स्टेशन के डीएसपी अनुराग सिंह ने बताया, ‘दादरी से महिला ने आनंद विहार के लिए बस लिया। सफर के दौरान उसकी आंख लग गई। जागने पर उसने पाया कि पूरी बस खाली है। पीड़िता ने दरख्वास्त की कि वो उसे नोएडा में ड्रॉप कर दें। मौके का फायदा उठाकर दोनों ने महिला का रेप किया।’ पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के बाद उन्होंने पीड़िता को दादरी पुलिस स्टेशन के पास फेंक दिया। पीड़िता ने फौरन अपने पति को फोन किया जिसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए छह अलग अलग टीमें बनाई हैं, हालांकि दोनों में से किसी भी आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों का स्केच तैयार किया जा रहा है। जिस बस में रेप की घटना …

Read More »

पांच युवकों ने 16 साल की लड़की के साथ किया सामूहिक बलात्कार

मुजफ्फरनगर ,(एजेंसी) 8 फरवरी । एक 16 साल की लड़की के साथ 5 युवकों ने कथित रूप से बलात्कार किया। यह घटना जिले के मीरानपुर कस्बे में हुई। पीड़िता की बहन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार कल पांचों आरोपियों ने उसकी बहन को उसके घर से अगवा किया और उसे पास के एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों की पहचान शकील, जावेद, वकील, मिंटू और शादाब के रूप में हुई है। इस संबंध में उनके उपर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। लड़की को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Read More »

मोदी सरकार की ‘आंखें खोलने वाला’ है ओबामा का बयान: मुस्लिम धर्मगुरु

लखनऊ,(एजेंसी) 8 फरवरी । मुस्लिम धर्मगुरुओं और विद्वानों ने भारत में धार्मिक सहिष्णुता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चर्चित बयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के लिये ‘आंखें खोलने वाला’ बताते हुए कहा है कि मोदी को नफरत भरे बयानों के जरिये सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को आग लगा रहे तत्वों पर लगाम कसनी चाहिये। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना निजामुद्दीन ने बातचीत में कहा कि ओबामा ने कोई नयी बात नहीं कही है, लेकिन इतना जरूर है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति की आवभगत करके फूली नहीं समा रही मोदी सरकार के लिये आंखें खोलने वाली है। उन्होंने कहा कि ओबामा के बयान के बाद मोदी को अपने मुल्क के हालात पर गौर करना चाहिये. हिन्दुस्तान में मुसलमानों के खिलाफ ही नहीं बल्कि इसाइयों के विरुद्ध भी मुहिम चलायी जा रही है। यह कोई छुपी बात नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात पर गौर करना चाहिये कि उनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता नफरत फैलाने वाली बातें कर रहे हैं। निजामुद्दीन ने कहा ‘‘जितने भी संजीदा पढ़े-लिखे …

Read More »

सपा ने शुरू किया ‘मिशन 2017’, सरकारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे

लखनऊ ,(एजेंसी) 8 फरवरी । उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने ब्लाक स्तर पर अभियान की शुरुआत कर 2017 के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है। सपा महासचिव अरविन्द सिंह गोप ने शनिवार को कहा, ‘पार्टी का राज्यव्यापी अभियान आज से शुरू हो गया और यह 15 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान सपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों को लोगों के सामने रखा जाएगा और जनता से जुडकर उसकी नब्ज टटोलने का प्रयास किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानने की कोशिश करेंगे कि जनता हमसे क्या चाहती है क्योंकि ‘मिशन 2017’ फतह करने और फिर से सरकार गठन के लिए यह काफी अहम होगा। सपा नेता रविवार से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने को बताया कि ब्लाक स्तर पर अभियान आज से शुरू हुआ, जिसे जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जनता जागरूकता कार्यक्रम और सेमिनार में बडी संख्या में शामिल हो रही है। पार्टी 2012 के विधानसभा चुनावों का प्रदर्शन दोहराने की मंशा रखती है। …

Read More »

उप्र : गोहत्या गुंडा अधिनियम के अंतर्गत

लखनऊ ,(एजेंसी) 7 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार अब गोहत्या, यौन शोषण और बाल श्रम जैसे अपराधों पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्रवाई करेगी। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा इस अधिनियम में संशोधन को मंजूरी देने के बाद यह अधिनियम लागू हो गया है। अधिकारी के मुताबिक, नये प्रावधानों के तहत गैरकानूनी परिवहन, तस्करी और गोहत्या जैसे अपराधों को गुंडा अधिनियम के दायरे में लाया गया है। बाल श्रम, हरे पेड़ों की कटाई, यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे अपराधों को भी इस नए कानून में जगह दी गई है।

Read More »

मोदी से देश को कुछ नहीं मिला : मुलायम

आजमगढ़ ,(एजेंसी) 7 फरवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ से लोकसभा सीट जीतने के नौ महीने बाद शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यो से देश को कुछ नहीं मिला। भाजपा ने देश के लोगों से छल किया है। उन्होंने यहां एक रैली के जरिए सपा का शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद जिले को दो हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। सभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि पार्टी बनाने के बाद उन्होंने पहली जनसभा के लिए आजमगढ़ को चुना था। इस जिले से उनका लगाव है। लिहाजा, वह आजमगढ़ को छोड़ने की सोच भी नहीं सकते। सपा प्रमुख ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उसने लोकसभा चुनाव के पहले कई लोक-लुभावने वादे किए थे, लेकिन सरकार बनाने के बाद वादाखिलाफी कर रही है। मोदी ने अब तक जो किया, वे हवा-हवाई हैं। वे ऐसे-ऐसे काम कर रहे हैं, जिसका फायदा जनता को मिलने वाला …

Read More »

वेलेंटाइंस डे पर शादी करवाएगी हिन्दू महासभा

लखनऊ,(एजेंसी) 7 फरवरी । हिन्दू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ‘वेलेंटाइंस डे’ पर अविवाहित प्रेमी युवक-युवतियां सार्वजनिक स्थलों पर अपने प्यार का फूहड़ प्रदर्शन करते हुए पाए गए, तो उन जोड़ों की बाकायदा शादी करवा दी जाएगी। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि इस ‘वेलेंटाइंस डे’ पर युवाओं को ‘पश्चिमी परंपरा’ को अपनाने से रोकने के लिए एक विस्तृत राष्ट्रीय रणनीति तैयार की गई है, इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर प्रेमालिंगन में मशगूल जोड़ों को बाकायदा विवाह करने को कहा जाएगा। कौशिक ने बताया कि हमने युवाओं के कई दल बनाए हैं जो वेलेंटाइंस डे पर देश के प्रमुख शहरों में स्थित शॉपिंग मॉल, पार्क, ऐतिहासिक इमारतों तथा अन्य स्थानों पर जाकर युवा जोड़ों पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन आगामी 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइंस डे’ पर गुलाब और ग्रीटिंग कार्ड लेकर घूमने वाले युवा जोड़ों को समझाएगा कि वे जिस परंपरा के पीछे दीवाने हैं, वह कितनी गलत है। कौशिक ने कहा कि प्रेम कोई ऐसी चीज नहीं है कि उसे किसी खास दिन पर ही प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा …

Read More »

यूपी में गुंडा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश जारी

लखनऊ,(एजेंसी) 7 फरवरी । राज्यपाल राम नाइक ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश, 2015 जारी कर दिया है। यह अध्यादेश अधिनियम, 1970 में संशोधन के लिए लाया गया है। उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा-2 के खंड (ख) में, उपखंड (7) के बाद ये उपखंड बढ़ा दिए गए हैं: (8) जो साहूकारी विनियमन अधिनियम, 1976 के अधीन दंडनीय अपराध हो, (9) जो विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1966 और भारतीय वन अधिनियम, 1927 के अधीन दंडनीय अपराध हो, (10)गोवध निवारण अधिनियम, 1955 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 में उपबंधों के उल्लंघन में मवेशियों के अवैध परिवहन या तस्करी के कार्यो में हो, (11)वाणिज्यिक शोषण, बालश्रम, बंधुआ श्रम, यौन शोषण, अंग हटाने तथा दुव्यार्पार, भिक्षावृत्ति और इसी प्रकार के क्रियाकलापों के प्रयोजनों के लिए मानव दुव्यार्पार श्रेणी का अपराध हो। संशोधन के बाद अब यह अध्यादेश उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) अध्यादेश, 2015 कहा जाएगा।

Read More »