Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> वाराणसी में फ्री वाईफाई सेवा शुरू

वाराणसी में फ्री वाईफाई सेवा शुरू


varanasi-ghat_s_650_020915123655 (1)
वाराणसी के घाट
यूपी,(एजेंसी) 9 फरवरी । दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी में बीएसएनएल की फ्री वाईफाई सेवा का रविवार को उद्घाटन किया और इस जिले में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परियोजना का वादा किया। इसके अलावा मंत्री ने केंद्रीय सहायता से राज्य का पहला आईटी पार्क स्थापित करने की घोषणा की।
बीएसएनएल के बयान में कहा गया है, ‘आईटी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी के दशाशवमेध घाट और शीतला घाट पर बीएसएनएनल के वाईफाई हॉटस्पॉट का उद्घाटन रविवार को किया।’ इसके तहत कंपनी 30 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से फ्री वाईफाई उपलब्ध कराएगी। ग्राहकों को 30 मिनट की अवधि के बाद इसके लिए 5 रुपये भुगतान करना होगा और वे 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये और 70 रुपये मूल्य की सेवा ले सकते हैं।’

कंपनी की यह सेवा इस महीने के आखिर तक राजेंद्र प्रसाद घाट, मनमंदिर घाट, तृप्त भैरवी घाट, मिर घाट, ललिता घाटा और मणिकर्णिका घाट पर भी शुरू करने की योजना है। बयान के अनुसार कंपनी वाराणसी में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और इस मद में 60 करोड़ रुपये निवेश करेगी।


Check Also

UP के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना हो रहा पूरा, CM योगी ने सौंपी घर की चाबी….

उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा हो रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *