लखनऊ,(एजेंसी) 7 फरवरी । उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के हाल के दौरे से रुख्सत होते वक्त उन्हें आइना दिखा गए। सपा की रैली में आजम खान ने कहा मोदी ने डंका पीटा कि ओबामा उनके लंगोटिया यार हैं लेकिन जब ओबामा भारत यात्रा करके वापस लौटने लगे तो उन्हें आइना दिखा गए। उन्होंने कहा, ‘देश रहेगा तभी धर्म रहेगा, ‘देश नहीं रहेगा तो धर्म कैसे रहेगा। सात समन्दर पार से आया फिरंगी यहां भी बोला और अपने देश जाकर भी बोला कि सांप्रदायिकता की वजह से भारत की तरक्की के दरवाजे बंद हो जाएंगे।’ खान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को ऐरा-गैरा कहा है। मुझे अफसोस है कि देश के प्रमुख ने मीडिया को जलील किया। देश का बादशाह अपनी जबान से संयम खो दे तो देश में अराजकता आ जाएगी। हमें इसकी निन्दा करनी चाहिए। गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले सप्ताह भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अपने एक सार्वजनिक संबोधन में …
Read More »यूपी में एक व्यक्ति की गुहार, ‘बचा लो साहब! मेरी हत्या हो जाएगी’
फतेहपुर ,(एजेंसी) 7 फरवरी । ‘साहब! मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार का सदस्य व राजनीति से भी संबंध रखता हूं। मेरी हत्या की साजिश गांव के ही दबंग व्यक्ति रच रहे हैं।’ यह बात क्षेत्र के सौंह गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बद्री प्रसाद तिवारी के पुत्र राकेश तिवारी ने एक शिकायती पत्र में कही है। उन्होंने पत्र पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद, महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, गृह सचिव उत्तर प्रदेश, गृहमंत्री भारत सरकार व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजा है। पीड़ित राकेश तिवारी ने बताया कि गांव के ही रमेश पुत्र शिवराम तिवारी अपने अन्य पांच साथियों के साथ रास्ते में जबरन पांच हजार की नकदी, पैनकार्ड, चश्मा आदि छीन लेने के बाद जान से मारना चाहते थे, लेकिन प्रार्थी किसी प्रकार जान बचाकर भाग गया। तत्काल घटना की जानकारी थानाध्यक्ष कल्याणपुर को दी और आरोपियों को दंडित कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन न तो उस दबंगों को दंडित किया गया और न ही मुकदमा दर्ज हुआ। नतीजा यह कि दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और वे जान से मारने की साजिश …
Read More »दिल्ली में वोट करने वाले यूपी के कर्मचारियों को वेतन के साथ छुट्टी
लखनऊ,(एजेंसी) 7 फरवरी । उत्तर प्रदेश शासन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7 फरवरी को हो रहे मतदान के दिन दिल्ली बॉर्डर से सटे प्रदेश के जिलों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों अौर दैनिक श्रमिकों को, जो दिल्ली राज्य के मतदाता हैं, उन्हें मताधिकार का उपयोग करने के लिए एक दिन का वेतन के साथ छुट्टी मंजूर करने का आदेश दिया है। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) अर्चना अग्रवाल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप यह आदेश गाजियाबाद, बागपत व गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों को विशेष रूप से दिया गया है। साथ ही यह आदेश प्रदेश के अन्य समस्त जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों को भी इस आशय से दिए गए हैं कि यदि भविष्य में उनके क्षेत्रों में सामान्य उप निर्वाचन होते हैं, तो इस प्रकार के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान के दिन वेतन के साथ अवकाश मंजूर किया जाए।
Read More »यूपी : लखीमपुर में धारा 144 लागू
लखीमपुर खीरी,(एजेंसी) 6 फरवरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने समूचे जनपद में धारा-144 लागू कर दिया है। अपर जिला मजिस्टे्रट हरिकेश चौरसिया का कहना है कि असमाजिक तत्व सामान्य जन को उकसाकर शांति भंग कर सकते हैं, इसलिए एहतियातन धारा-144 लागू किया गया है। अपर जिला मजिस्टे्रट चौरसिया ने बताया कि आगामी दिनों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की परीक्षाएं, बोर्ड परीक्षाएं, महाशिवरात्रि का पर्व, होली, ग्रीष्मकालीन नवरात्रि, रामनवमी, महावीर जयंती व गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जाएगा तथा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तथा कानपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी होना निश्चित है। इन त्योहारों तथा परीक्षाओं के मद्देनजर इस संबंध में सभी उपजिला मजिस्टे्रट/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में धारा-144 प्रभावी रखें। यह व्यवस्था 5 फरवरी से 5 अप्रैल तक लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति कंता, बल्लम, लाठी, तलवार तथा अग्निस्त्र लेकर नहीं चल सकेगा। इसके अलावा पांच या इससे अधिक समूह मे कहीं पर भी कोई ख़डा नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति न तो विस्फोटक एकत्र करेगा न ही बिक्री करेगा, इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस व …
Read More »पति पर 2 साथियों संग दुष्कर्म का आरोप
फतेहपुर ,(एजेंसी) 6 फरवरी । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक व्यक्ति दो दिन पहले अपने दो साथियों के साथ पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि वह पहले अपनी पत्नी से देह व्यापार कराता रहा और बाद में उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया और उसके तीन बच्चे भी छीन लिए। पीडित महिला ने राज्य महिला आयोग की सदस्य से मदद की गुहार लगाई है। महिला अत्याचारी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस के दरवाजे खटखटा रही है, लेकिन जनपद की पटरी से उतरी हुई पुलिस व्यवस्था पीç़डता को न्याय दिलाने को तैयार नहीं है। शहर क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहा के समीप रहने वाली महिला ने राज्य महिला आयोग की सदस्य नफीसा बानो से भेटकर मदद की गुहार लगाई। महिला का कहना है कि 3 फरवरी को वह गेगासो से लौटकर शाम 6 बजे लखनऊ बाईपास में उतरी और टेम्पो का इंतजार करने लगी। इस बीच उसका पति अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसे लाल रंग के एक वाहन में जबरन बैठाकर एक सुनसान जगह ले गए, जहां तीनों …
Read More »मंत्रियों के परफॉरमेंस सुधारें अखिलेश: मुलायम
लखनऊ,(एजेंसी) 6 फरवरी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपने ही बेटे अखिलेश यादव की सरकार के कामकाज से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों के काम काज के रवैये से नाराज चल रहे हैं। मुलायम ने अखिलेश को दो टूक कह दिया है कि अखिलेश जल्द से जल्द अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस को सुधारें। मुलायम सिंह यादव गुरुवार को लखनऊ में नए पार्टी मेंबर्स की बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम ने ये बातें कही। मुलायम ने कहा, ‘कोई भी मंत्री ढंग से काम नहीं कर रहा। जो कि पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है अगर ऐसे मंत्री उनके मुख्यमंत्री होते हुए रहते तो उन्हें कब का पद से हटा दिया जाता।’ मुलायम के इस कड़े रुख से समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों में हड़कंप मच गया है। मुलायम ने बेटे अखिलेश को ये चेतावनी दी कि वो जल्द से जल्द इस बारे में सोचें। मुलायम ने अखिलेश से कहा कि वो मार्च 2012 से लगातार इस बात को कह रहे हैं लेकिन हर बार …
Read More »बदायूं बहनों ने शर्म से खुद को फांसी लगाई!
बदांयू ,(एजेंसी) 6 फरवरी । पिछले साल मई में कटरा शाहदतगंज गांव में 2 नाबालिग लड़कियों के खुद को फांसी लगाने के केस की तफ्तीश पूरी हो चुकी है। बदायूं के एक लोकल कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जमा की। 91 पेज की इस रिपोर्ट में मेडिकल सबूत भी शामिल हैं। एजेंसी ने बताया कि लड़कियों ने शर्म की वजह से आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।। सीबीआई ने बताया कि दोनों में से बड़ी लड़की , जिसकी उम्र 15 साल थी, का पप्पू यादव से प्रेम प्रसंग था, जिसको इस केस में पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। इस लड़की की 14 साल की बहन भी पप्पू यादव के साथ शारीरिक संबंध में चर्चित थी। 27 मई 2014 को छोटी बहन ने पप्पू यादव को पास के एक खेत में बुलाया था। बाद में रिश्तेदारी में एक अंकल को इस सब के बारे में पता चलने पर दोनों बहनों ने शर्म के चलते आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन इस लड़कियों के परिजनों को शक है …
Read More »लखनऊ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, अब तक 30 लोग प्रभावित
लखनऊ ,(एजेंसी) 5 फरवरी । लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा तीन और लोगों के इस संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि के साथ इसके मरीजों की संख्या बढकर 30 हो गयी है। symbolism imege मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएनएस यादव ने आज यहां बताया कि गोमतीनगर की निवासी कौशल्या, दक्षिणी शहर की रहने वाली विमला द्विवेदी और अलीगंज निवासी मृणाल मजूमदार को कल एच-।एन-। पाजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढकर 30 हो गयी है। भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त जवान की नौ जनवरी को स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी थी जबकि एक सेवानिवृत्त जवान की पत्नी की इसी संक्रमण से 13 जनवरी को मौत हो गयी थी।
Read More »सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग
लखनऊ,(एजेंसी) 5 फरवरी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऎतिहासिक इमारतों के के दर्शन के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन कराई जा सकेगी। हुसैनाबाद ट्रस्ट इसकी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। पर्यटक 14 फरवरी से सभी स्थानों के लिए ई-टिकट खरीद पाएंगे। जिलाधिकारी ने ट्रस्ट की बैठक में ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करने और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां 10 फरवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि 14 फरवरी से हुसैनबाद ट्रस्ट के अंतर्गत मौजूद सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शन के लिए ई-टिकट और ऑन साइट टिकट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। ई-टिकटिंग प्रणाली के तहत पर्यटकों को ट्रस्ट की वेबसाइट से ई-टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प र्यटकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद वेबकैम से अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और ऑनलाइन राशि चुकानी होगी। सभी पर्यटन स्थलों के लिए कॉम्बो पैक की भी सुविधा है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के तहत ब़डा इमामब़ाडा, छोटा इमामब़ाडा, सतखंडा, क्लक टवर, पिक्चरगैलरी, शाही तालाब, शाहनजफ इमामब़ाडा आता है। जिलाधिकारी ने बताया कि छोटा इमामब़ाडा, ब़डा इमामब़ाडा और पिक्चर …
Read More »आगरा में घर में लगी आग, दंपती की मौत
आगरा ,(एजेंसी) 5 फरवरी । उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित जगदीशपुरा इलाके के एक घर में लगी आग में दंपती की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने गुरूवार को कहा कि प़डोसियों ने बताया कि उन्होंने बुधवार देर रात दंपती के कमरे से आग की लपटें उठती देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आग करीब आधी रात में लगी। मृतक दंपती की पहचान उमेश धाक़ड (35) व उसकी पत्नी शीला (30) के रूप में हुई। वे मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे और यहां वेल्डिंग का काम करते थे।
Read More »