Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> उन्नाव (page 7)

उन्नाव

निकली धूप, दिन में राहत, शाम ढलते ही आफत

शुक्रवार की सुबह भीषण ठंड लेकर आई। भीषण कोहरे व शीतलहर ने लोगों को हाड़कपाऊ ठंड का अहसास कराया। ठंड रात के बाद सुबह भी पारा काफी नीचे गिरा रहा। दोपहर करीब 12 बजे सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले और लोगों को ठंड से राहत दी। धूप निकलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले और अपने जरूरी काम निपटाए। दिनभर धूप निकलने के बाद देरशाम फिर से मौसम ने करवट बदली। देखते ही देखते आसमान में धुंध छा गई और भीषण कोहरा पड़ने लगा। रात होते ही रास्तों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और भीषण कोहरे के चलते लोग फिर से अपने-अपने घरों में दुबक गए। वहीं रात में चली शीतलहर ने लोगों को फिर से गलन का अहसास कराया।  

Read More »

मुलायम के धर्मेंद्र के सामने अखिलेश के कुलदीप

कुलदीप सिंह सेंगर भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। सपा सुप्रीमो की सूची में उनका नाम बाहर कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी लिस्ट में उन्हें टिकट दे दिया है। कुलदीप सिंह सेंगर लगातार तीसरी बार विधायक हैं और उनकी पत्नी अनीता सेंगर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। युवक कांग्रेस से राजनीति में कदम रखने वाले कुलदीप सिंह ने 2002 में उन्नाव सदर से बसपा की टिकट पर पहला चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। यहां से सियासी सफर शुरू करने के बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा। 2007 में उन्होंने साइकिल की सवारी की और बांगरमऊ से चुनाव लड़े। बसपा प्रत्याशी रामशंकर पाल को हराकर सेंगर विधायक बने। 2012 के चुनाव में सपा ने उन्हें भगवंतनगर सीट से प्रत्याशी बनाया। इस बार भी जीत ने उनका साथ नहीं छोड़ा। जनवरी 2016 में जिला पंचायत चुनाव में पार्टी से खुला मोर्चा लिया और सपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति रावत के खिलाफ पत्नी संगीता सेंगर को चुनाव जिताया। विकास के बूते जीतेंगे चुनाव-कुलदीप पार्टी से टिकट कटने और सीएम से मिलने के सवाल पर कुलदीप सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ …

Read More »

यूपी में आज से 16 हजार शिक्षकों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में खाली 16448 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू हो रहे हैं। अभ्यर्थी दोपहर बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकेंगे। इन पदों की भर्ती में बीटीसी-2013 वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे।   ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। ई-चालान फार्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई एवं चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को दी जाने वाली अवधि 19 जुलाई से 20 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी घोषणा में कहा है कि 16 जून 2016 को जारी शासनादेश के अनुसार शिक्षक भर्ती में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 16448 शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक 823 पद सोनभद्र जिले में हैं। इसके बाद कुशीनगर में 660 पद, सिद्धार्थनगर में …

Read More »

कांग्रेस भ्रष्टाचार का और मुसलमान आतंकवाद का पर्याय

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय है और मुसलमान आतंकवाद के। यह सही है कि हर मुसलमान आतंकी नहीं होता, लेकिन हर आतंकी मुसलमान क्यों होता यह बात उनकी समझ से बाहर है। मथुरा के जवाहरबाग कांड को लेकर कहा कि रामवृक्ष मरा नहीं जिंदा है। उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान मिले खतरनाक हथियारों का प्रयोग 2017 के चुनावों में किया जाना था। प्रदेश की सपा सरकार ने रामवृक्ष को शह दे रखी थी। उन्होंने शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती पर भी निशाना साधा, उनको कांग्रेस का रजिस्टर्ड कार्यकर्ता बताया तो राहुल गांधी को पप्पू कहकर चुटकी भी ली। बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान साक्षी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मथुरा मामले की सीबीआइ जांच के लिए कदम उठाएं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Read More »

UPSSSC में 12वीं पास की बम्पर भर्ती,2 जून तक करे आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुल 152 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के तहत अमीन के 124 और अहलमद के 28 पदों को भरा जाएगा। निर्धारित पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट का प्रावधान है। इन पदों पर वेतनमान के तौर पर चयनित आवेदकों को 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह और 1,900 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है। 02 जून तक कर सकते हैं आवेदन निर्धारित पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप को भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। उम्मीदवार 02 जून, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित …

Read More »

शिक्षक बनने का एक और मौका, होंगी 30 हजार भर्तियां

राज्य सरकार ने सौ से कम छात्रों की संख्या वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है। इस निर्णय से बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्री हासिल कर चुके करीब 30 हजार युवाओं को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। अभी तक सौ से ज्यादा छात्र वाले स्कूलों में यह सुविधा दी गई थी। सूबे में 45,629 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें से करीब 30 हजार स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के लिए शिक्षक नहीं हैं, क्योंकि वे इसके लिए जरूरी छात्र संख्या की शर्त पूरी नहीं करते। शारीरिक शिक्षकों का मुख्य काम बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए व्यायाम कराना और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना है। यहां बता दें कि सर्व शिक्षा अभियान में बच्चों की शारीरिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।  कक्षा 6, 7 और 8 के पाठ्यक्रम में ‘खेल और स्वास्थ्य’ नाम से एक किताब भी शामिल है, पर अधिकतर स्कूलों में इसे पढ़ाने के लिए ट्रेंड शिक्षक नहीं हैं। यही वजह है कि सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक …

Read More »

खुशखबरी: सहायक शिक्षक बनेंगे 14 हजार शिक्षामित्र

सूबे में 14 हजार और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इन सभी शिक्षामित्रों को दूसरे बैच में दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया था। 9 अप्रैल, 2015 को द्वितीय बैच के 91 हजार शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का शासनादेश जारी किया गया था। इस आदेश के तहत 77 हजार शिक्षामित्र ही समायोजित हो पाए थे कि हाईकोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया था।इसके चलते बाकी बचे 14 हजार शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो गई। बहराइच, बलरामपुर और गोण्डा में तो नियुक्ति पत्र भी तैयार हो चुके थे।

Read More »

अमर सिंह ने कहा मैं मुलायमवादी हूं, समाजवादी नहीं!

नई दिल्ली। अमर सिंह को राज्यसभा में भेजे जाने की जब मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने घोषणा की तो वह उस समय उज्जैन में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए हुए थे। अपने इस मनोनयन पर उनकी प्रतिक्रिया यही थी कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं मुलायमवादी हूं। मैं समाजवादी नहीं हूं। राज्यसभा के लिए मुझे सीट देना यह मुलायम सिंह का हमारे प्रति लगाव का प्रतीक है।  यदि राज्यसभा में उन्हें प्रवेश मिल जाता है तो यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में उन्हें समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपना नया दल बनाया था।सूत्रों के मुताबिक सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल वर्मा और वरिष्‍ठ मंत्री आजम खां ने अमर सिंह के नाम पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें राज्‍यसभा में भेजने का निर्णय लिया गया।  अमर सिंह से सम्‍बंधित एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कह दिया है कि वह दिल में रहते हैं। दिल से बड़ी कोई चीज नहीं …

Read More »

खाली पड़ें शिक्षकों के 16 हजार पद,शिक्षामित्रों से ही भरे जाएंगे

सप्लीमेंटरी प्लान के तहत शिक्षकों के खाली 16,448 पद शिक्षामित्रों के लिए ही रखने का फैसला किया गया है। इन पदों को डेढ़ साल पहले विज्ञापित शिक्षकों के 15 हजार रिक्त पदों में जोड़ने की मांग की जा रही थी, जिसे शासन ने खारिज कर दिया है। हालांकि, शिक्षामित्रों का समायोजन अब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने से पहले संभव नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 12 दिसंबर 2014 को सहायक अध्यापक के 15 हजार पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें टीईटी पास बीटीसी कोर्स किए युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। कुछ समय बाद डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) यानी डीएड और बैचलर इन एलीमेंटरी एजुकेशन (बीएलएड) किए युवाओं ने इन भर्तियों में खुद को शामिल करवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पदों को भरने की प्रक्रिया हो गई शुरू अदालत ने इन युवाओं को भी 15000 रिक्तियों में आवेदन का मौका देने का आदेश दिया। अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके बीटीसी अभ्यर्थी पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। …

Read More »

उन्नाव में बरातियों का पुलिस टीम पर हमला

लखनऊ,(एजेंसी)16 मई। उन्नाव में आज जाम से संघर्ष करने के बाद किनारे पहुंचे बारातियों का सारा गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। इन बारातियों ने बस को किनारे करने की बात पर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। उन्नाव के तकिया चौकी में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव सराय तकिया चौराहा के हबीबुल की पुत्री की शादी में बांगरमऊ से आई बरात की गाडिय़ां किसी तरह से जाम से निकलीं। इसके बाद इन लोगों ने अपनी गाडिय़ां सड़क पर खड़ी कर दीं। शादाब की बरात की गाडिय़ां जाम का कारण बनने लगीं। इनकी गाड़ी किनारे कराने को तकिया चौकी से गए सिपाही अनिल यादव तथा गौस खां पर गाडिय़ां किनारे कराने की बात पर इन बरातियों ने हमला बोल दिया। हमले को देख सिपाही गौस तो भाग निकला लेकिन अनिल यादव की इन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह वह हमलावर बरातियों के चंगुल से छूट कर भाग पाया। अनिल यादव चौकी पहुंचा और इंचार्ज भगवान बक्श को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज डंडा रिवाल्वर लेकर निकलते उससे पहले ही बराती चौकी पहुंचे और दरोगा के …

Read More »