उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में खाली 16448 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू हो रहे हैं। अभ्यर्थी दोपहर बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकेंगे। इन पदों की भर्ती में बीटीसी-2013 वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है। ई-चालान फार्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई एवं चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है।
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को दी जाने वाली अवधि 19 जुलाई से 20 जुलाई शाम पांच बजे रखी गई है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी घोषणा में कहा है कि 16 जून 2016 को जारी शासनादेश के अनुसार शिक्षक भर्ती में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 16448 शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक 823 पद सोनभद्र जिले में हैं। इसके बाद कुशीनगर में 660 पद, सिद्धार्थनगर में 618 पद, गोंडा में 600 पद, सीतापुर में 584, लखीमपुर में 584 पद, रायबरेली में 582 पद, सुल्तानपुर 551 पद, इलाहाबाद 244 पद एवं लखनऊ में मात्र 33 पद शामिल हैं। बागपत, हापुड़ एवं जालौन में कोई पद रिक्त नहीं है।