Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> उन्नाव (page 10)

उन्नाव

लूटपाट-हत्या के विरोध में मुरादाबाद-लखनऊ मार्ग जाम

लखनऊ,एजेंसी-12 जुलाई। मुरादाबाद के दलपतपुर में कई दुकानों में लूट के साथ ही चौकीदार की हत्या के विरोध में नागरिकों ने आज सुबह से ही मुरादाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। पुलिस की टीमें मौके पर हैं लेकिन आक्रोशित नागरिक टस से मस नहीं हो रहे हैं। मुरादाबाद के दलपतपुर में कल देर रात बदमाशों ने करीब आधा दर्जन दुकानों में लूट को अंजाम दिया। इस दौरान इन लोगों ने वहां पर चौकीदार की हत्या भी कर दी। लोगों को आज सुबह दुकानें के ताले टूटे दिखे और पास ही चौकीदार का शव भी मिला। इसके बाद इनका गुस्सा चरम पर आ गया। आक्रोशित लोगों ने जिला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लखनऊ-मुरादाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया।

Read More »

उप्र में रमजान को लेकर पुलिस सतर्क

लखनऊ,एजेंसी-30 जून | उत्तर प्रदेश पुलिस ने पवित्र रमजान महीने को देखते हुए पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पूर्व में रमजान के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए जिलों में स्थानीय खुफिया इकाई ( एलआईयू) सतर्क हो गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने एक पत्र लिखकर जिला पुलिस प्रमुखों और एलआईयू को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर भी नजर रखने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ऐसी साइटें सांप्रदायिक दंगे भड़काने का मंच बनी हैं, जैसा कि मुजफ्फरनगर मामले में हुआ। ऐसे में उन पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। वहीं, पुलिस पिकेट को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में गश्त लगाने और किसी व्यक्ति विशेष, लोगों या गुटों की किसी भी हरकत पर जरा भी संदेह होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा है।

Read More »

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पर सपा नेता गिरफ्तार

लखनऊ,एजेंसी-30 जून। नशे में धुत होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले सपा नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दो दिन के बाद मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सपा नेता ने शराब के नशे में पाकिस्तान जिंदाबाद ओर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। पुलिस के मुताबिक झिंझाना के चंदनपुरी निवासी सपा नेता महमूद आलम मेरठ-करनाल हाइवे पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस से उसने बदसलूकी भी की। छह सिपाहियों ने उसे कब्जे में लिया तो युवक पाकिस्तान जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसओ झिंझाना बीपी यादव को फटकार लगाई और मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Read More »

नोएडा पुलिस को हाईटेक करेगी अखिलेश सरकार

लखनऊ,एजेंसी-28 जून। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस का आधुनिकीकरण करने का फैसला लिया है, जिसके तहत गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की पुलिस प्रदेश में सबसे आधुनिक होगी। इसके तहत पुलिस को संसाधनों से लैस करने के साथ नए वाहन, नए थाने, आधुनिक फायर स्टेशन, फोरेंसिक लैब का निर्माण होगा। साथ ही आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सरकार के मुताबिक, इस पूरी कवायद पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी मंजूरी यूपी कैबिनेट से भी मिल चुकी है। वहीं आधुनिकीकरण योजना को मूर्त रूप देने के लिए पांच चरण में कार्य किया जाएगा। पहले चरण का कार्य करने के लिए नोएडा प्राधिकरण सौ करोड़ रुपये जारी करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने पहली किश्त के तौर पर सौ करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। इसके बाद तेजी से इस दिशा में काम होना शुरू हो सकेगा।

Read More »

CPMT EXAM 20 July और Result 30 July को

लखनऊ,एजेंसी-25 जून। यूपी कंबाइड प्री मेडिकल टेस्ट [यूपीसीपीएमटी-2014] अब 20 जुलाई को होगा। शासन के फैसले के मुताबिक 30 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे और 3 और 4 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। सत्र एक सितंबर से शुरू होगा। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डा.ए.के सिंह ने बताया कि शासन से अनुमति मिल चुकी है और केजीएमयू ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। केजीएमयू के कुलपति प्रो. रविकांत ने कहा कि जो हुआ उसकी जांच एसटीएफ कर रही है। यदि किसी को कोई शिकायत है तो एसटीएफ को शिकायत कर सकता है। दरअसल परीक्षा रद होने के साथ ही शिकायतों व आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। केजीएमयू में ही कुछ लोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे जा रहे हैं। गाजियाबाद में एक बार गच्चा खा चुका सीपीएमटी सेल इस बात पर भी विचार कर रहा है कि गाजियाबाद को सेंटर ही न बनाया जाए। हालांकि इससे छात्रों को दिक्कत हो सकती है। सीपीएमटी पेपर को सुरक्षित रखने के लिए केजीएमयू इस बार बैंक का इस्तेमाल करने के …

Read More »

उप्र : बिजली कटौती पर बसपा का विधानसभा से बहिर्गमन

लखनऊ,एजेंसी-23 जून। उत्तर प्रदेश विधानमंडल की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में बजट पर बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने बिजली कटौती को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर दिया। दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई। बजट पर बहस के दौरान बिजली कटौती को लेकर बसपा सदस्यों ने हंगामा किया और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी शोर-शराबा किया। बसपा के बाद भाजपा ने भी सदन से बहिर्गमन कर दिया। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार जब बिजली नहीं दे सकती तो फिर अन्य किसी मामले पर क्या बात की जाए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी उनका समर्थन करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।

Read More »

बीएल जोशी ने छोड़ा यूपी राजभवन, अजीज कुरैशी आज लेंगे शपथ

लखनऊ,एजेंसी-23 जून। निवर्तमान राज्यपाल बीएल जोशी ने आज राजभवन में गार्ड ऑफ आनर लेने के बाद लखनऊ छोड़ दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बीएल जोशी सीधे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जयपुर रवाना हो गए। उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी आज शाम को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेने को दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेंगे। जोशी ने 28 जुलाई 2009 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाला और पांच वर्ष की कार्यावधि पूरी करने से थोड़ा पीछे रह गए। बीएल जोशी ने राजभवन से रवाना होते समय वहां पर कार्यरत सभी कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से व्यक्तिगत रूप से मिले। उनकी शानदार विदाई समारोह में बीएल जोशी से परिवार के सदस्यों के साथ ही राजभवन उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारी मौजूद थे। उत्तराखंड के राज्यपाल डा.अजीज कुरैशी सोमवार को दोपहर बाद अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां वह पुलिस के सम्मान गार्ड की सलामी लेंगे। शाम छह बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डा.डीवाई चन्द्रचूड़ राजभवन के गांधी सभागार में कुरैशी को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे। अजीज कुरैशी को …

Read More »

विकलांगजनों के प्रति सरकार संवेदनशील : अखिलेश

लखनऊ,एजेंसी-21 जून | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकलांगों के प्रति सोच और समझ में बदलाव लाए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि विकलांगजनों में भी हुनर और हौसला है और उन्हें सभी अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी समाज और सरकार की है। मुख्यमंत्री यहां शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर विकलांगजन के अधिकारों व कल्याण से जुड़े विभिन्न संगठनों तथा संस्थाओं के पदाधिकारियों ने समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 18 वर्ष से कम आयु के नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों को भी दिए जाने के फैसले का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ़ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकलांगजन की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा उनके हित को ध्यान में रखकर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित कर रही है।उन्होंने विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदलने के सुझाव को स्वीकार करते हुए इसके नाम को परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया। इसी के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय में विकलांग …

Read More »

अयोध्या पहुंचे कलराज मिश्र, किए रामलला के दर्शन

लखनऊ,एजेंसी-21 जून। अयोध्या| केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। मिश्र ने इस दौरान रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास से भी मुलाकात की। मिश्र शनिवार सुबह देवरिया से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा, “राम हम सबके आराध्य हैं और इसीलिए मैं हमेशा से ही यहां आता रहा हूं। आज भी मैं यहां केवल दर्शन करने के उद्देश्य से आया हूं। इसका कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।” मिश्र ने दर्शन करने के बाद करीब आधे घंटे तक नृत्यगोपाल दास से गहन मंत्रणा की। हालांकि उन्होंने इसे केवल एक औपचारिक मुलाकात करार दिया। अयोध्या पहुंचे मिश्र के साथ फैजाबाद संसदीय सीट से सांसद लल्लू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, विवेक शुक्ल सहित कई लोग मौजूद थे।

Read More »

योजनाओं को बंद कर युवाओं से बदला ले रही सपा : वाजपेयी

लखनऊ,एजेंसी-21 जून। उत्तर प्रदेश यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बजट को दिशाविहीन करार दिया है। वाजपेयी ने कहा है कि प्रदेश सरकार लोकलुभावन योजनाओं (लैपटॉप-टैबलेट वितरण, कन्या विद्याधन एवं बेरोजगारी भत्ता) को बंद कर प्रदेश के नौजवानों से बदला ले रही है। वाजपेयी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में हार के पश्चात ही प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री शिवपाल यादव और गायत्री प्रजापति ने बयान दिया था जब वोट नहीं तो कैसा बेरोजगारी भत्ता व कैसा लैपटॉप।” उन्होंने कहा कि आज सरकार ने अपने बजट में इन योजनाओं को बंद कर इन बयानों की पुष्टि कर दी है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। महिला सुरक्षा के लिए टोल फ्री नं. 1090 को रामभरोसे छोड़ दिया है, जबकि न्याय थानों और उच्च अधिकारियों के वहां जाने पर भी नहीं प्राप्त हो रहा है। बिजली संकट पर डॉ. वाजपेयी ने कहा कि अब सरकार 2016-2017 में ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का वायदा कर रही है जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव के …

Read More »