शुक्रवार की सुबह भीषण ठंड लेकर आई। भीषण कोहरे व शीतलहर ने लोगों को हाड़कपाऊ ठंड का अहसास कराया। ठंड रात के बाद सुबह भी पारा काफी नीचे गिरा रहा। दोपहर करीब 12 बजे सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले और लोगों को ठंड से राहत दी। धूप निकलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले और अपने जरूरी काम निपटाए। दिनभर धूप निकलने के बाद देरशाम फिर से मौसम ने करवट बदली। देखते ही देखते आसमान में धुंध छा गई और भीषण कोहरा पड़ने लगा। रात होते ही रास्तों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और भीषण कोहरे के चलते लोग फिर से अपने-अपने घरों में दुबक गए। वहीं रात में चली शीतलहर ने लोगों को फिर से गलन का अहसास कराया।
Check Also
यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस
यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …