Monday , 25 November 2024
Home >> Exclusive News >> यूपी: राज्यपाल ने आजम की चिट्ठी पर कहा, अखिलेख को दूंगा जवाब

यूपी: राज्यपाल ने आजम की चिट्ठी पर कहा, अखिलेख को दूंगा जवाब


ram-naik
इलाहाबाद,(एजेंसी) 15 फरवरी । उतर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान के पत्र को अनुचित करार देते हुए आज कहा कि वह खान की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जरिए देंगे।

नाइक ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आजम खान की ओर से लिखा गया पत्र अनुचित है। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं। ऐसे में मेरी ओर से से उनके आरोपों का सार्वजनिक रूप से जवाब देना ठीक नहीं रहेगा। मेरा जवाब सही समय पर और सही माध्यम से आएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जवाब मुख्यमंत्री के जरिए मंत्री तक पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के साथ मैं अच्छा संबंध साझा करता हूं.’’ गौरतलब है कि आजम खान ने चार पन्नों का पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्यपाल पर उनके खिलाफ नकारात्मक रवैया अपनाने और राजनीति से प्रेरित बयान देने का आरोप लगाया था।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *