नई दिल्ली,(एजेंसी)13 अगस्त। रूस के ऊफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद तय हुई दोनों देशों के एनएसए स्तर की बैठक इसी महीने होगी। ताजा खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर के अधिकारी 23-24 अगस्त को दिल्ली में मिलेंगे। इस बैठक में भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सरताज अजीज हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ऊफा में मुलाकात के दौरान इस बैठक का निर्णय लिया गया था लेकिन तारीख तय नहीं की गई थी। दोनों देशों के बीच शांती वार्ता को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ”नेहरू ना होते तो कश्मीर में नहीं होती धारा 370” कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल इस वार्ता का कड़ा विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक तरह तो पाकिस्तान, भारत पर आतंकी हमले और घुसपैठ करा रहा है वहीं दूसरी तरफ वार्ता करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए …
Read More »शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान घायल
श्रीनगर,(एजेंसी)12 अगस्त। बुधवार को कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। इस हमले में एक जवान के घायल होने की खबर है। हमला किस आतंकी संगठन ने किया इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा (पुलवामा) में सोमवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में दो आतंकी के मारे गए थे। पुलवामा में बीते पांच दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गत गुरुवार को काकपोरा में हुई मुठभेड़ में लश्कर का जिला कमांडर तालिब मारा गया था, लेकिन दुजाना व एक अन्य आतंकी बच निकले थे।
Read More »शहीद एसपी को दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
कपूरथला,(एजेंसी)29 जुलाई। इससे पहले सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री ने सहित कई नेताओं ने शहीद एसपी के घर पुहंच कर उनको श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि शहादत का कोई मूल्य नहीं होता। शहीद परिवार की हर तरह से पूरी मदद की जाएगी। परिवार ने कुछ नहीं मांगा है। मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद परिवार शहीद एसपी का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया। शहीद एसपी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित राज्य के कई नेताओं ने शहीद एसपी को श्रद्धांजलि दी। शहीद एसपी के अंतिम दर्शन करने को उमड़े लोग। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यहां सुबह करीब आठ बजे पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार से बंद कमरे में बात की। इसके बाद बादल ने कहा कि शहीद बलजीत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। सरकार उनके परिवार को किसी तरह की तकलीफ या दिक्कत नहीं हाेने देगी। परिवार को हर तरह से पूरी …
Read More »देश को आप लोगों पर गर्व है
नई दिल्ली,(एजेंसी)29 जुलाई। दीनानगर में हुए आंतकी मुठबेड़ में दीनानगर के गांव जंगला का रहने वाला होम गार्ड जवान देस राज आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। देसराज का आज अंतिम संस्कार उनके गांव में हुआ यहां पुलिस के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। 11 घंटे तक आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दीनानगर के जंगला गांव के रहने वाले जवान देसराज भी शहीद हो गए। तीन महीने बाद बेटी की शादी होनी है लेकिन आज पिता की चिता जली है। देसराज की शहादत को सलाम करने पूरा गांव उमड़ा। अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह भी शरीक हुए। परिवार को देसराज की शहादत पर गर्व है। होम गार्ड देसराज दीनानगर पुलिस स्टेशन में उस वक्त तैनात था जब सोमवार को जब तीन आंतकी दीनानगर पुलिस स्टेशन में हथियारों के साथ दाखिल हुए। जैसे ही आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू की देसराज ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। देसराज के परिवार की हालत अच्छी नहीं है और वो चाहते हैं कि देसराज के बेटे को नौकरी मिले और बेटी की शादी के लिए …
Read More »परिवार ने शहीद एसपी का अंतिम संस्कार करने से किया मना
कपूरथला,(एजेंसी)28 जुलाई। गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को अातंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। शहीद एसपी की पत्नी ने सरकार द्वारा बेटे व बेटियों को नौकरी देने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटे को एसपी आैर बेटियों काे तहसीलदार बनाया जाए। अधिकारी परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। शहीद बलजीत सिंह का शव अभी दीनानगर से कपूरथला में उनके घर नहीं आया है। उनके कई परिजन व रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। उनके भी आज शाम या कल बुधवार तक पहुंचने की संभावना हैै। ऐसे में समझा जा रहा था कि बलजीत सिंह के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा, लेकिन परिवार की मांग से अजीब स्थिति पैदा हो गई है। बलजीत सिंह की पत्नी कुलवंत कौर की मांग है कि उनके पुत्र मनिंदर पाल सिंह को एसपी बनाया जाए और दोनों बेटियों को तहसीलदार की नौकरी दीे जाए। उनका कहना है कि इस बारे में प्रदेश सरकार द्वारा लिख्ाित देने के बाद ही …
Read More »मणिपुर: आतंकियों के हमले में सेना के 11 जवान शहीद, 16 घायल
इम्फाल,(एजेंसी)01 जून। मणिपुर के चंदेल जिले में गुरूवार को उग्रवादियों के हमले में सेना के 11 जवान शहीद हो गए, जिनमें एक जेसीओ भी शामिल है। इसके अलावा 16 जवान घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। आतंकवादियों ने यह हमला सुबह साढे आठ बजे के करीब आईजीएआर दक्षिण इम्फाल के 26वें सेक्टर की 6 डोगरा रेजिमेंट के वाहन पर घात लगाकर किया। यूनिट मोलटुक गांव से लौट रही थी, तभी आतंकियों ने रॉकेट लॉन्चर्स और बंदूकों से हमला कर दिया। उग्रवादियों ने असम राइफल्स की टुकडी द्वारा कथित तौर पर एक महिला की हत्या के विरोध में बुधवार को चंदेल में बंद का एलान किया गया था। खबर से जुडी और जानकारी की प्रतीक्षा है।
Read More »धमाके में बाल-बाल बचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति के बेटे, तीन की मौत
कराची,(एजेंसी)25 मई। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान बम धमाके में बाल-बाल बच गए। विस्फोट में तीन लोगों की मौत के साथ ही तेरह लोग घायल हुए हैं। कराची से कुछ दूर औद्योगिक क्षेत्र के एक रेस्तरां के बाहर जिस वक्त यह विस्फोट हुआ, उस समय सलमान हुसैन के वाहनों का काफिला वहां से गुजर रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेस्तरां के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था, जिसका निशाना राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान का काफिला था। हमले में सलमान तो बच गए, लेकिन तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घायलों में सलमान के काफिले में शामिल एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज पास के इलाकों तक सुनी गई और कई दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए। किसी आतंकी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक बलूच ने हमले की निंदा की।
Read More »अनंतनाग में पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, दो सीआरपीएफ जवान शहीद
अनंतनाग,(एजेंसी)11 मई। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पेट्रोलिंग कर सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में दो सीआऱपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। संगम इलाके में हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके के घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शहीद हुए जवानों में एक सब इसंपेक्टर और दूसरा कांस्टेबल था।
Read More »मोदी राज में आतंकी हमले क्यों नहीं रुक रहे?
नई दिल्ली ,(एजेंसी) 21 मार्च । पहले जम्मू के कठुआ में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला और फिर सांबा में सेना के कैंप पर फायरिंग। चौबीस घंटे में दो आतंकी हमले। दोनों ही हमलों के आतंकियों को सेना ने मार तो गिराया लेकिन आतंकियों के मंसूबों कम नहीं हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर में चौबीस घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला, एक आतंकी मारा गया सूत्रों के मुताबिक आईबी ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है कि 12 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं और इनके निशाने पर पुलिस और सेना के अलावा वैष्णो देवी की यात्रा भी है। सांबा में सेना कैंप पर हुई फायरिंग के दौरान जो एक शख्स घायल हुआ वो वैष्णो देवी जा रहा था। केंद्र में और राज्य में दोनों ही जगह मोदी सरकार है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षियों पर हमले करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में भी हमले रुक नहीं रहे। सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री मुफ्ती ने शांति से हुए चुनाव के लिए आतंकियों को क्रेडिट दिया था लेकिन वही आतंकी अब घाटी में फिर से खूनी खेल शुरू कर रहे हैं। …
Read More »