कपूरथला,(एजेंसी)28 जुलाई। गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को अातंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। शहीद एसपी की पत्नी ने सरकार द्वारा बेटे व बेटियों को नौकरी देने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटे को एसपी आैर बेटियों काे तहसीलदार बनाया जाए। अधिकारी परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
शहीद बलजीत सिंह का शव अभी दीनानगर से कपूरथला में उनके घर नहीं आया है। उनके कई परिजन व रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। उनके भी आज शाम या कल बुधवार तक पहुंचने की संभावना हैै। ऐसे में समझा जा रहा था कि बलजीत सिंह के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा, लेकिन परिवार की मांग से अजीब स्थिति पैदा हो गई है।
बलजीत सिंह की पत्नी कुलवंत कौर की मांग है कि उनके पुत्र मनिंदर पाल सिंह को एसपी बनाया जाए और दोनों बेटियों को तहसीलदार की नौकरी दीे जाए। उनका कहना है कि इस बारे में प्रदेश सरकार द्वारा लिख्ाित देने के बाद ही शहीद एसपी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनको मनाने व बातचीत करने एसएसपी अाशीष पारिवार पहुंचे, लेकिन परिवार के लोग अपने रूख पर अड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बलजीत सिंह काे भ्ाी अपने पिता की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हाेने के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के लिए हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़नी पड़ी थी।