Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> परिवार ने शहीद एसपी का अंतिम संस्‍कार करने से किया मना

परिवार ने शहीद एसपी का अंतिम संस्‍कार करने से किया मना


कपूरथला,(एजेंसी)28 जुलाई। गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार को अातंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। शहीद एसपी की पत्नी ने सरकार द्वारा बेटे व बेटियों को नौकरी देने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटे को एसपी आैर बेटियों काे तहसीलदार बनाया जाए। अधिकारी परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

28_07_2015-28sp1

शहीद बलजीत सिंह का शव अभी दीनानगर से कपूरथला में उनके घर नहीं आया है। उनके कई परिजन व रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। उनके भी आज शाम या कल बुधवार तक पहुंचने की संभावना हैै। ऐसे में समझा जा रहा था कि बलजीत सिंह के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा, लेकिन परिवार की मांग से अजीब स्थिति पैदा हो गई है।

बलजीत सिंह की पत्नी कुलवंत कौर की मांग है कि उनके पुत्र मनिंदर पाल सिंह को एसपी बनाया जाए और दोनों बेटियों को तहसीलदार की नौकरी दीे जाए। उनका कहना है कि इस बारे में प्रदेश सरकार द्वारा लिख्ाित देने के बाद ही शहीद एसपी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनको मनाने व बातचीत करने एसएसपी अाशीष पारिवार पहुंचे, लेकिन परिवार के लोग अपने रूख पर अड़े हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बलजीत सिंह काे भ्ाी अपने पिता की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हाेने के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के लिए हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़नी पड़ी थी।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *