Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> शहीद एसपी को दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्‍मान के साथ अंत्‍येष्टि

शहीद एसपी को दी अंतिम विदाई, राजकीय सम्‍मान के साथ अंत्‍येष्टि


कपूरथला,(एजेंसी)29 जुलाई। इससे पहले सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री ने सहित कई नेताओं ने शहीद एसपी के घर पुहंच कर उनको श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि शहादत का कोई मूल्य नहीं होता। शहीद परिवार की हर तरह से पूरी मदद की जाएगी। परिवार ने कुछ नहीं मांगा है।

29_07_2015-29spfuneral1nn

मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद परिवार शहीद एसपी का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया। शहीद एसपी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित राज्य के कई नेताओं ने शहीद एसपी को श्रद्धांजलि दी।

29spFuneral1N
शहीद एसपी के अंतिम दर्शन करने को उमड़े लोग।

29sptribut2

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यहां सुबह करीब आठ बजे पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार से बंद कमरे में बात की। इसके बाद बादल ने कहा कि शहीद बलजीत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। सरकार उनके परिवार को किसी तरह की तकलीफ या दिक्कत नहीं हाेने देगी। परिवार को हर तरह से पूरी मदद दी जाएगी। बादल ने कहा कि परिवार ने अपनी काेई मांग नहीं रखी है।

29sp4S

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शहीद एसपी बलजीत सिंह की पत्नी कुलवंत कौर ने कहा था कि उनके बेटे मनिंदर पाल को एसपी और बेटियों रविंदर कौर और परमिंदर कौर को तहसीलदार की नौकरी मिलने के बाद ही शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे पहले शहीद एसपी का पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर माहौल बेहद गमगीन हो गया। उनके शव के साथ लिपट कर विलाप रही उनकी पत्नी व बच्चों को देखकर सबकी आंखें भर आईं। शहीद को श्रद्धांजलि देने वालाें का तांता लगा है।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *