नई दिल्ली ,(एजेंसी) 21 मार्च । पहले जम्मू के कठुआ में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला और फिर सांबा में सेना के कैंप पर फायरिंग। चौबीस घंटे में दो आतंकी हमले। दोनों ही हमलों के आतंकियों को सेना ने मार तो गिराया लेकिन आतंकियों के मंसूबों कम नहीं हो रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में चौबीस घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला, एक आतंकी मारा गया
सूत्रों के मुताबिक आईबी ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है कि 12 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं और इनके निशाने पर पुलिस और सेना के अलावा वैष्णो देवी की यात्रा भी है। सांबा में सेना कैंप पर हुई फायरिंग के दौरान जो एक शख्स घायल हुआ वो वैष्णो देवी जा रहा था।
केंद्र में और राज्य में दोनों ही जगह मोदी सरकार है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षियों पर हमले करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में भी हमले रुक नहीं रहे।
सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री मुफ्ती ने शांति से हुए चुनाव के लिए आतंकियों को क्रेडिट दिया था लेकिन वही आतंकी अब घाटी में फिर से खूनी खेल शुरू कर रहे हैं। सरकार कह रही है कि पिछले कुछ महीने में 24 आतंकी मारे गए हैं उसी से घबराकर आतंकी ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं। वैष्णो देवी यात्रा भी आतंकियों के निशाने पर, आईबी ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट।
हमले तो नाकाम हो गए लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मोदी राज में हमले क्यों नहीं रुक रहे?