नई दिल्ली,(एजेंसी)13 अगस्त। रूस के ऊफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद तय हुई दोनों देशों के एनएसए स्तर की बैठक इसी महीने होगी। ताजा खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर के अधिकारी 23-24 अगस्त को दिल्ली में मिलेंगे।
इस बैठक में भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सरताज अजीज हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ऊफा में मुलाकात के दौरान इस बैठक का निर्णय लिया गया था लेकिन तारीख तय नहीं की गई थी। दोनों देशों के बीच शांती वार्ता को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
”नेहरू ना होते तो कश्मीर में नहीं होती धारा 370”
कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल इस वार्ता का कड़ा विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक तरह तो पाकिस्तान, भारत पर आतंकी हमले और घुसपैठ करा रहा है वहीं दूसरी तरफ वार्ता करने का प्रयास कर रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए आतंकी हमलों और सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने के बाद इस वार्ता को रद्द करने की आवाजे उठती रही हैं।