मुंबई,(एजेंसी)07 अगस्त। 22 साल पहले मुंबई को दहलाकर फरार हुए मुस्ताक टाइगर मेमन की आवाज मुंबई पुलिस को एक बार फिर सुनने को मिली। सीरियल बम धमाका कर 257 लोगों की जान लेने वाले टाइगर की पुलिस ने आवाज टेप की है। इसमें वह अपने भाई याकूब की मौत का बदला लेने की बात कहते सुना गया।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, भाई याकूब मेमन की फांसी से करीब डेढ घंटे पहले टाइगर मेमन ने इंटरनेट से किए गए कॉल के जरिए 30 जुलाई को सुबह 5:35 बजे लगातार तीन मिनट तक अपनी मां हनीफा से बात की। याकूब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अाने के 40 मिनट बाद हुई इस बातचीत में टाइगर याकूब की मौत का बदला लेने की बात करता है।
टाइगर के फोन की जब घंटी बजी तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उठाया। टाइगर ने सलाम वालेकुम के बाद फोन अपनी मां हनीफा को देने के कहा। टाइगर अपनी मां से कहता है, ‘जुल्म की इंतहा हो गई, जाया नहीं जाएगा। मैं उनको चुकवाउंगा।’ इस पर हनीफा कहती है, ‘बस हो गया। पहले के वजह से मेरा याकूब गया अब और नहीं मैं देख सकती।’ फिर टाइगर ने कहा, ‘तुम रो मत अम्मी, इसका उनको इजाफा देना होगा। परिवार के आंसू बेकार नहीं जाएंगे।’ इसके बाद हनीफा ने फोन एक अन्य सदस्य को दे दिया।
मुंबई पुलिस का कहना है कि कॉल वाइस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए की गई। हालांकि कॉल के एक आईपी एड्रेस से दूसरे पर बदलते रहने के चलते पुलिस आईपी एड्रेस ट्रेस नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि ट्रेस होने से बचने के लिए टाइगर ने केवल तीन मिनट बात करने के बाद फोन काट दिया।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को याकूब मेमन को 22 साल बाद सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई थी। सुबह 7:01 बजे याकूब को मृत घोषित कर दिया गया था. उसका उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने मुंबई ले जाकर उसे सुपर्द-ए-खाक किया था।