चेन्नई,(एजेंसी)07 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मद्रास विश्वविद्यालय में साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मोदी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से अपरान्ह साढ़े बारह बजे उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इधर, पीएम मोदी की तमिलनाडु यात्रा को लेकर कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन करेगी। तमिलनाडु कांग्रेस के नेता लोकसभा में 25 सांसदो के निलंबन के विरोध मे पीएम मोदी को काले झंडे दिखाएंगे।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन मद्रास विश्वविद्यालय के सम्मानित शताब्दी सभागृह की ओर से किया जा रहा है। आज की तारीख का चयन भारत के इतिहास में इसके विशेष महत्व के कारण किया गया है। 1905 में सात अगस्त को ही स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत की गई थी। भारत सरकार ने इसी की याद में सात अगस्त को हर वर्ष राष्ट्रीय हथकरघा के रूप में घोषित किया है।
प्रथम हथकरघा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विशिष्ट हथकरघा शख्सियतों को वर्ष 2012, 2013 व 2014 के लिए संत कवि पुरस्कार व राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय हथकरघा ब्रांड भी लांच करेंगे। इस दौरान मद्रास विश्वविद्यालय के पास के सीनेट भवन में पुरस्कृत बुनकरों की विशिष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी का उद्नघाटन किया जाएगा।