Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> दिल्ली में घुसे खुंखार आतंकी, बढ़ा हमले का खतरा

दिल्ली में घुसे खुंखार आतंकी, बढ़ा हमले का खतरा


नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद अब दिल्ली में भी दहशतगर्द घुस आए हैं। खुफिया एजेंसियों की माने तो दिल्ली में कुछ खूंखार आतंकी दहशदगर्दी फैलाने के लिए घुस चुके हैं। दिल्ली पुलिस को यह जानकारी खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर मिली है।

07_08_2015-poster1

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को लेकर तैयारी के मद्देनजर पहले से सतर्क दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर भी जारी कर दिए हैं। दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी कासिम खान को पकड़ा गया है।

पुलवामा में मुठभेड़, तीन दुर्दांत आतंकी ढेर
बताया जा रहा है कि आतंकी कासिम और दूसरे 7 आतंकियों ने ईद से पहले घुसपैठ की थी, जिसमें भारतीय जवानों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं, कासिम ज़िंदा पकड़ा गया, जबकि पांच अभी भी फिदायीन हमले की फिराक में हैं।

कश्मीर की ओर बढ़ रहा आइएस
सूत्रों का कहना है कि कासिम के साथी आतंकी जो सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं, ये सभी फिदायीन हैं और कभी भी बड़े धमाके को अंजाम दे सकते हैं। यही वजह है कि दिल्ली में खुफिया एजेंसियां खास सतर्कता बरत रही हैं।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस पहले ही सतर्क है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने जिन आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं, उनमे इंडियन मुजाहिद्दीन के रियाज भटकल औए फैयाज कागजी बेहद महत्वपूर्ण हैं।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *