लखनऊ,एजेंसी-23 मई। भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ रहे प्रदूषण से करीब एक दर्जन नदियां खतरे में है. प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी और गंगा की सफाई के मुद्दे को भाषण में अहम जगह दी. जल संपत्ति के अंधाधुंध दोहन और प्रदूषण की शिकार इन नदियों की दशा देखने के बाद, ‘जल ही जीवन है’, ‘पानी की बर्बादी रोकें’ या ‘पानी बचाएं’ जैसे नारे बेमानी लगते हैं. शहरों के विस्तार और औद्योगिकीकरण के अलावा बढ़ती आबादी नदियों के प्रदूषण में कोढ़ में खाज का काम कर रही है. सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में गंगा का पानी प्रदूषण के चलते काला पड़ गया है. गर्मी के मौसम में नदी का बहाव नाम मात्र ही रह गया है. प्रदूषण के चलते लोग गंगा स्नान करने से कतराने लगे हैं. गंगाजल की दो बूंदों से मोक्ष की प्राप्ति की चाहत में दूरदराज राज्यों से यहां आए श्रद्धालुों में से कई को गंगा को दूर से ही प्रणाम करते देखा जा सकता है. अपने नामों के योग से वाराणसी का नामकरण करने वाली वरुणा …
Read More »जब मंत्री कमाई करेंगे तो चुनाव कैसे जीतेंगे : मुलायम
लखनऊ,एजेंसी-20 मई। देश में आम चुनाव में करारी शिकस्त से झल्लाए प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों की बैठक में उन्हें जमकर क्लास लगाई. प्रत्याशियों ने भी उन नेताओं के नाम का खुलासा किया जिन्होंने चुनाव के दौरान हराने का प्रयास किया. सभी प्रत्याशियों की बात सुनने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि जब मंत्री कमाई में लग जाएंगे तो चुनाव कहां से जीता जाएगा. उन्होंने कहा कि गद्दारी करने वालों के साथ सख्ती की जाएगी. पराजय के कारण बने लोगों को माफ नहीं किया जाएगा. समीक्षा के बाद शीघ्र ही सरकार और संगठन की भी समीक्षा होगी. इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वहां बैठे थे. वे चुपचाप सारी बातें सुनते रहे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जिन जिलों में हमारे सभी विधायक और दो से तीन मंत्री हों वहां से पार्टी प्रत्याशी का तीसरे और चौथे स्थान पर जाना जनता के गुस्से का सबसे बड़ा सबूत है. इससे पहले संभल से चुनाव हारे सफीकुर्ररहमान बर्क ने अपने हारने का कारण बताते हुए …
Read More »सपा नेता जनता के बीच जाएं: मुलायम
लखनऊ,खबर इंडिया नेटवर्क-19 मई। लोकसभा में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आज पहली बार पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से रू-ब-रू हुए। द्विपक्षीप संवाद का सार यही रहा कि अब पार्टी नेता जनता के बीच जाएं। इस मौके पर अतीक अहमद ने कहा कि हार की समीक्षा की गई। हालांकि जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया गया। विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि हारके कारणों पर मंथन हुआ। किसी मंत्री को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सपा 78 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतरी और केवल पांच पर ही जीत हासिल कर सकी। 73 उम्मीदवार हार गए। विश्लेषक कहने में नहीं चूकते कि सपा की जीत परिवार में ही सिमट कर रह गई। आज पार्टी ने महसूस किया कि चूक कहां और किन परिस्थितियों में पार्टी के सामने ऐसे हालात पेश आए। सपा की यह बैठक आज दोपहर बाद सम्मन्न हो गई। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत …
Read More »उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता खत्म
लखनऊ,एजेंसी-19 मई। उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता आज से निष्प्रभावी हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने आज इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर आयोग ने आदर्श आचार संहिता अधिसूचित की थी। प्रदेश में चुनाव के छह चरण पूरे होने के बाद 16 मई को मतगणना हो गई और 18 मई को पंद्रहवीं लोकसभा भंग कर दी गई। अब नई लोकसभा के गठन की तैयारियां होने लगीं है।
Read More »राम की तस्वीर से प्रभावित हुई जनता : आजम
रामपुर,एजेंसी-17 मई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा ने रामचंद्र जी की तस्वीर से जनता को प्रभावित किया। उनकी तस्वीर लगाकर बहुसंख्यक वर्ग के जज्बात को भड़काया है। बहुसंख्यक वर्ग बहुसंख्यक ही रहेगा, लेकिन यह उनके मतदान का नतीजा है। आजम ने कहा कि यदि गुजरात के 2002 जैसा गर्वनेंस देश भर में रहेगा तो यह इतिहास का हिस्सा बनेगा। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की जो दुर्गति हुई है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश से अल्पसंख्यक समुदाय का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। सपा की जीत को भी सिर्फ मुलायम के परिवार की जीत कह सकते हैं। सपा को पांच सीटों पर जीत मिली है उनमें दो पर मुलायम खुद एक पर उनकी बहु और दो सीट पर उनके भतीजे चुनाव जीते हैं।
Read More »गुमराह होने के बाद पछताते हैं मुस्लिम: मायावती
लखनऊ,एजेंसी-17 मई। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का दावा है कि देश में मुसलमान चुनावों में गुमराह होने के बाद पछताते हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद शनिवार को मायावती ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह जनादेश यूपीए के खिलाफ आया है। मायावती ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के साथ अपर कास्ट के लोग गुमराह हो गए। उन्होंने कहा कि इन दोनों वर्ग के अब पछताने का कोई लाभ तो नहीं है लेकिन यह लोग चुनाव के समय जरा भी सावधान नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मुसलमान बड़ी संख्या में गुमराह हुआ है। यह लोग पहले तो गुमराह होते हैं और चुनाव के चंद दिन बाद पछताते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। यह लोग विधानसभा चुनाव में भी गलती कर पछता रहे थे लेकिन लोकसभा चुनाव में फिर गलती कर दी। मायावती ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। इससे पहले 2009 …
Read More »Eelction 2014 – मतगणना के मद्देनजर उप्र में हाईअलर्ट
लखनऊ,एजेंसी-15 मई | उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विजयी और पराजित उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच टकराव होने की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने को निर्देश दिए हैं। राज्य के प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 16 मई को किसी उम्मीदवार द्वारा विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार ने वाराणसी, आजमगढ़, मुजफ्फनगर, मथुरा, फैजाबाद जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस को गश्त करने को कहा है।
Read More »UP में समाजवादी पार्टी को मिलेंगी सबसे ज़्यादा सीटें: अखिलेश
जौनपुर,एजेंसी-6 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जौनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में सपा सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। बीते पांच चरणों के चुनाव देखकर विरोधी हताश हो गए हैं। पिछले दो साल में जितना काम मैंने किया है, उतना काम दूसरा कोई नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री के यहां से मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं को देने में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। गुजरात मॉडल के नाम पर प्रदेश की जनता को बरगलाया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता को गुजरात का सच पता है और वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश में सर्वाधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरे देश में 150 सीट भी नहीं मिलेगी। देश में कहीं भी मोदी की लहर नहीं चल रही है।
Read More »उप्र में बादल छाए, बारिश के आसार
लखनऊ,एजेंसी- 5 मई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य जिलों में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश होने के अनुमान जताए हैं। उप्र मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी उप्र और राजधानी लखनऊ सहित कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। राजधानी लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, इलाहाबाद का 21 डिग्री, कानुपर का 18 डिग्री और देवरिया का 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read More »UP में 59 फीसदी वोटिंग
लखनऊ,एजेंसी-1 मई। तीसरे चरण की भांति चौथे चरण के मतदान को लेकर व्यक्त की गई आशंकाएं सही साबित हुईं। दो मतदान केंद्रों पर झड़प और बूथ कैप्चरिंग की कोशिशें हुई। पांच मतदान केंद्रों पर वोटिंग का बहिष्कार भी हुआ। सपा विधायक ने जबरन बूथ में घुसने की कोशिश की तो उन्नाव में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीतापुर में एक मतदान कर्मी की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इन सब के बावजूद बुधवार को लगभग 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ जो गत लोकसभा चुनाव से लगभग 11 फीसद अधिक था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदाताओं ने बुधवार को पांच पोलिंग स्टेशनों पर मतदान का बहिष्कार किया। धौरहरा, मोहनलालगंज, हमीरपुर, बांदा और जालौन लोकसभा सीट के एक-एक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं ने स्वेच्छा से वोट न डालने का निर्णय किया। सीतापुर में बिसवां के सपा विधायक रामपाल यादव द्वारा जबरन बूथ में घुसने की कोशिश पर उन्हें आरपीएफ के जवान धर्मपाल ने रोका तो वह हाथपायी पर उतर आए। विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। सपा विधायक रामपाल यादव का कहना है कि शिकायत मिली …
Read More »