रामपुर,एजेंसी-17 मई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा ने रामचंद्र जी की तस्वीर से जनता को प्रभावित किया। उनकी तस्वीर लगाकर बहुसंख्यक वर्ग के जज्बात को भड़काया है। बहुसंख्यक वर्ग बहुसंख्यक ही रहेगा, लेकिन यह उनके मतदान का नतीजा है।
आजम ने कहा कि यदि गुजरात के 2002 जैसा गर्वनेंस देश भर में रहेगा तो यह इतिहास का हिस्सा बनेगा।
इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की जो दुर्गति हुई है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश से अल्पसंख्यक समुदाय का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। सपा की जीत को भी सिर्फ मुलायम के परिवार की जीत कह सकते हैं। सपा को पांच सीटों पर जीत मिली है उनमें दो पर मुलायम खुद एक पर उनकी बहु और दो सीट पर उनके भतीजे चुनाव जीते हैं।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …