खाना बनाते समय वृद्धा पर कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। तहसीलदार नेस्वजनों को मौका मुआयना कर कृषक दुर्घटना बीमा योजना से मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव जमुरुद्दीनपुर निवासी राजकुमारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने मकान में खाना बना रही थीं। अचानक कच्ची दीवार भरभराकर उस पर गिर गई, जिसमें वह दब गई। ग्रामीण जब तक उसे मिट्टी के ढेर से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसओ हरिकेश राय ने बताया कि दिवंगत के बेटे नन्हकू की सूचना पर वह गए थे। वहीं सफीपुर तहसीलदार रश्मि सिंह ने बताया कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार वालों को शासन से लाभ दिलाया जाएगा। दिवंगत के दो बेटों में छोटे बेटे श्रीपाल की शादी अभी नहीं हुई है, वह दिल्ली में मजदूरी का करता है।