उन्नाव शहर के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी युवक को सूअर चोरी करने के शक में चार-पांच युवक जबरन बाइक में बैठाकर शहर से बाहर ले गए और एक बाग में लात घूसों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा। एक युवक ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। जी भर पीटने के बाद युवकों ने उसे पुलिस को भी सौंप दिया।
पुलिस ने तफ्तीश और चोरी का माल बरामद किए बगैर ही पीटे गए युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना के आठवें दिन पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित व उसके घर वालों ने एसपी को आपबीती बताई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के मोहल्ला कृष्णानगर पक्का तालाब निवासी विशाल (28) पुत्र सजनू 26 फरवरी को अपने फूफा की तेरहवीं के कार्ड बांटने के लिए बाइक से घर से निकला था।
शहर के दारोगाबाग मोहल्ला में चार-पांच युवकों ने उसे मवेशी चोर बताकर पकड़ लिया और पीटते हुए दारोगाबाग मोहल्ले में ही स्थित एक बाग में लेकर गए। सभी ने उसे लात घूसों और बेल्टों से जमकर पिटाई की और उसके रुपये व मोबाइल छीन लिए। पिटाई कर रहे लोगों ने उसे पीटते हुए वीडियो भी बनाया।
इसके बाद कांशीराम पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस को दे दिया। पुलिस ने बिना जांच किए शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत मिलने पर वह उसी दिन घर आ गया। गुरुवार 5 मार्च को विशाल को बेल्टों से पीटने का वीडियो वायरल हो गया। खुद पर हुए सितम का प्रमाण सामने आने पर पीड़ित विशाल एसपी विक्रांतवीर के पास पहुंचा और आपबीती बताकर कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। कोतवाली एसएआई चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों रिपोर्ट दर्ज कर दरोगाबाग मोहल्ला निवासी अरविंद, राज व गौतम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।