खेतों की रखवाली कर रहे एक किसान की गांव के व्यक्ति ने सोमवार को लाठी से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। किसान के खून बहता देख गांव वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर के बाद उसकी मौत हो गई।
अजगैन कोतवाली के गांव भौली के मजरे छत्ताधारी खेड़ा में स्थित भावलदेवी मंदिर के पास गांव के कुंवर सिंह का खेत है। इस खेत को गांव के श्रीराम पुत्र सरजू बटाई पर लिये थे। सोमवार की रात को वो खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी गांव का गुड्डू पुत्र देवेन्द्र सिंह पहुंचा और उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने श्रीराम की लाठी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान मंदिर के पास मौजूद पुजारियों की भी हिम्मत नहीं पड़ी की वो श्रीराम को बचा सके। जब श्रीराम खून से लथपथ हो गया तो आरोपित गुड्डू के होश उड़ गये। पिटाई करके जब युवक चला गया तो मंदिर के पुजारी ने घायल श्रीराम के पुत्र रामसेवक को सूचना दी। जहां से घायल को रात करीब एक बजे एंबुलेंस से नवाबगंज स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार को दोपहर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और दिवंगत के बेट रामसेवक की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या किये जाने का मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपित की तालाश की जा रही है।