लखनऊ ,खबर इंडिया नेटवर्क | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ेगा।
Read More »उप्र में हल्की बारिश, ठंड में वृद्धि
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद है. उतर प्रदेश मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार सुबह से ही राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में हालांकि घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बाधित हुआ है. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही गरज के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौमस विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान लगभग छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. राजधानी के अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, कानपुर का 6.5 डिग्री, इलाहाबाद का 4.4 डिग्री, कुशीनगर का 5.9 डिग्री और नजीबाबाद का 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Read More »सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर अखिलेश सरकार को नोटिस
लखनऊ, एजेंसी | इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में सूचना आयुक्तों की चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में दायर याचिका पर मंगलवार को अखिलेश यादव सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। लखनऊ निवासी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तरफ से लखनऊ पीठ में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के चयन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि सूचना आयुक्तों के आठ पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी तो इसके चयन के लिए निश्चित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी। मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल की पीठ ने प्रथमदृष्टया सहमति जताते हुए राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका में ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था और दो हजार रुपये की फीस भी जमा की थी, लेकिन राज्य सरकार ने ये नियुक्तियां बिना किसी निर्धारित तथा पारदर्शी प्रक्रिया के ही कर दी। कोई भी अभ्यर्थी नहीं जानता कि चयनित अभ्यर्थियों …
Read More »कंबल वितरण और अलाव के इंतजाम में पारदर्शिता हो : उस्मानी
लखनऊ , एजेंसी | उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने मंगलवार को राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेसहारा और गरीब लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था हर तहसील में पारदर्शी तरीके से की जाए। सरकार की तरफ से कंबल और अलाव के लिए 17 करोड़ 38 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
Read More »लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने घोषित किए 3 नए उम्मीदवार
लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद- खबर इंडिया नेटवर्क | सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदल दिया जबकि एक सीट पर नए उम्मीदवार की घोषणा की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने इसकी जानकारी दी है। यादव ने बताया कि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट जो पहले सुरक्षित सीट थी और परिसीमन के बाद वह सामान्य हो गई है। वहां पर अब मनोज सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। राम गोपाल यादव के मुताबिक श्रावस्ती लोकसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार यासिर अहमद के स्थान पर मोहम्मद मसूद को और वाराणसी से पूर्व घोषित सुरेंद्र सिंह पटेल की जगह पर कैलाश चौरसिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है। दोनों पूर्व घोषित उम्मीदवार का टिकट क्यों काटा गया, इसका कारण नहीं बताया गया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी इनकी चुनावी तैयारियों से संतुष्ट नहीं थी। पार्टी ने इसके पहले करीब 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। सपा ने अब तक राज्य की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 76 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
Read More »यूपी के राज्यपाल से मिलेगा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद- खबर इंडिया नेटवर्क | यूपी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल बी.एल.जोशी से मुलाकात करेगा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा सूबे के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मिलकर राज्य की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपंेगा। ज्ञापन में मुख्यतौर पर मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के बाद राहत शिविरों में रह रहे लोगों की स्थिति एवं बिजली दरों में होने वाली बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि सूबे की समस्याओं को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल से मिलेगा। राज्यपाल से मिलकर मुजफ्फरनगर में राहत शिविरों में रह रहे लोगों की बदतर स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया जाएगा। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि ऐसी संभावना है कि राज्य सरकार बिजली की दरों में भी इजाफा करने जा रही है लेकिन इससे पूर्व ही भाजपा राज्यपाल से मिलकर इसका विरोध दर्ज कराएगी। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान मुस्लिम नेताओं पर दर्ज किए …
Read More »उप्र में सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट : भाजपा
लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दावा है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनका दल प्रदेश में सबसे बड़ा संसदीय दल के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ और सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी।
Read More »सलमान, माधुरी, रणवीर सैफई महोत्सव में प्रस्तुति देंगे
लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में आयोजित सैफई महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। बॉलीवुड नाइट थीम के तहत आठ जनवरी को माधुरी, सलमान के अलावा अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री सोहा अली खान और करिश्मा तन्ना भी अपने जलवे दिखाएंगे। संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी अपनी धुनों से इस खास शाम को संगीतमय बनाएगी। इन सितारों को मुंबई से लाने के लिए चार्टर विमानों की व्यवस्था की गई है। पिछले साल अभिनेता रितिक रोशन ने सैफई महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाया था। विगत 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सैफई महोत्सव की शुरुआत की थी।
Read More »महा रैली के लिए 23 ट्रेनें बुक करा सकती है बसपा
लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क । बीएसपी रैली को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। 15 जनवरी को होने वाली बसपा रैली में करीब 23 ट्रेनों को बुक कराने की बात चल रही है। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र से भी हजारों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। वहीं रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था करने के साथ ही चारबाग स्टेशन के आसपास स्थित आलमनगर, उतरठिया स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकने व चारबाग स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम को होल्डिंग प्वाइंट बनाने पर काम शुरू कर दिया है। नार्दर्न रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अश्रि्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ को देखकर जीआरपी व आरपीएफ को सचेत करने के साथ ही रेलवे भी अपनी तैयारी में जुट गया है। उन्होंने बताया कि अभी कोई ट्रेन बुक नहीं हुई है फिर भी यूपी के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 23 ट्रेनों के लखनऊ आने की संभावना है। यह ट्रेनें मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मुज्जफरनगर के अलावा पूर्वांचल के बनारस, गोरखपुर से भी ट्रेनों से कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Read More »Illegal parking leads to traffic -jam
khabar India Network, Shivani Nigam – Vehicle, everyone’s dream and becoming common too now a days. Everyone wants to have a vehicle whether a person belongs to the middle class or to higher class. Vehicles are the one which are increasing day by day in every city and Lucknow is also a part of it. Gomti Nagar as we all know is the V.I.P. area of Lucknow and people living there belong to good families but still when it comes to parking we all become illiterate and careless. Patrakar puram is the shopping hub for Gomti Nagar and the same area has the parking problem a lot. Reason behind this is shops,complex,street, stalls and many other things located on patrakar puram which creates a situation of vehicles fair. Police office is situated in the centre of the chauraha but still no actions are taken. People park their vehicle at any place. Dividers have been made on the chauraha for people to cross the road safely but people park their vehicle on the dividers only creating a mess for walking people. …
Read More »