Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> उप्र में हल्की बारिश, ठंड में वृद्धि

उप्र में हल्की बारिश, ठंड में वृद्धि


Up Cold
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद है.

उतर प्रदेश मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार सुबह से ही राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में हालांकि घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बाधित हुआ है.

राजधानी लखनऊ में सुबह से ही गरज के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

मौमस विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान लगभग छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

राजधानी के अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, कानपुर का 6.5 डिग्री, इलाहाबाद का 4.4 डिग्री, कुशीनगर का 5.9 डिग्री और नजीबाबाद का 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Check Also

BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *