Thursday , 21 November 2024
Home >> Politics >> महा रैली के लिए 23 ट्रेनें बुक करा सकती है बसपा

महा रैली के लिए 23 ट्रेनें बुक करा सकती है बसपा


bsop

लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क । बीएसपी रैली को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। 15 जनवरी को होने वाली बसपा रैली में करीब 23 ट्रेनों को बुक कराने की बात चल रही है। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र से भी हजारों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। वहीं रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था करने के साथ ही चारबाग स्टेशन के आसपास स्थित आलमनगर, उतरठिया स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकने व चारबाग स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम को होल्डिंग प्वाइंट बनाने पर काम शुरू कर दिया है।
नार्दर्न रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अश्रि्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ को देखकर जीआरपी व आरपीएफ को सचेत करने के साथ ही रेलवे भी अपनी तैयारी में जुट गया है। उन्होंने बताया कि अभी कोई ट्रेन बुक नहीं हुई है फिर भी यूपी के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 23 ट्रेनों के लखनऊ आने की संभावना है। यह ट्रेनें मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मुज्जफरनगर के अलावा पूर्वांचल के बनारस, गोरखपुर से भी ट्रेनों से कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *