लखनऊ,एजेंसी-30 जून | उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बिजली संकट के खिलाफ सोमवार को राज्य की राजधानी में प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। विधानसभा का घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लिहाजा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें करनी पड़ीं और लाठी चार्ज करना पड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आक्रोशित सदस्यों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।भाजपा नेताओं ने लाठी चार्ज की आलोचना की और इसे अवैध तथा अनुचित ठहराया।पार्टी ने यह भी कहा कि इस घटना में कम से कम 50 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगले दो सप्ताह तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, “हम एक जिम्मेदार राजनीतिक दल हैं और इस नाते जनता की समस्याओं को उठाना हमारा कर्तव्य है। समाजवादी पार्टी …
Read More »उप्र में रमजान को लेकर पुलिस सतर्क
लखनऊ,एजेंसी-30 जून | उत्तर प्रदेश पुलिस ने पवित्र रमजान महीने को देखते हुए पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पूर्व में रमजान के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए जिलों में स्थानीय खुफिया इकाई ( एलआईयू) सतर्क हो गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने एक पत्र लिखकर जिला पुलिस प्रमुखों और एलआईयू को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर भी नजर रखने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ऐसी साइटें सांप्रदायिक दंगे भड़काने का मंच बनी हैं, जैसा कि मुजफ्फरनगर मामले में हुआ। ऐसे में उन पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। वहीं, पुलिस पिकेट को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में गश्त लगाने और किसी व्यक्ति विशेष, लोगों या गुटों की किसी भी हरकत पर जरा भी संदेह होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा है।
Read More »‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पर सपा नेता गिरफ्तार
लखनऊ,एजेंसी-30 जून। नशे में धुत होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले सपा नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दो दिन के बाद मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सपा नेता ने शराब के नशे में पाकिस्तान जिंदाबाद ओर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। पुलिस के मुताबिक झिंझाना के चंदनपुरी निवासी सपा नेता महमूद आलम मेरठ-करनाल हाइवे पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस से उसने बदसलूकी भी की। छह सिपाहियों ने उसे कब्जे में लिया तो युवक पाकिस्तान जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसओ झिंझाना बीपी यादव को फटकार लगाई और मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
Read More »लखनऊ में 7 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
लखनऊ,एजेंसी-30 जून। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा राज्य के अन्य हिस्सों में जारी भीषण गर्मी के कारण शहर में स्कूलों की गर्मी छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब स्कूल सात जुलाई से खुलेंगे। लखनऊ के जिलाधिकारी राज शेखर ने भीषण गर्मी को देखते हुए रविवार को गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ”स्कूल जाने वाले बच्चों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।” यह आदेश सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों पर कक्षा एक से 12वीं तक के लिए लागू होगा। जिला प्रशासन ने पांच जुलाई तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। चूंकि छह जुलाई को रविवार है, इसलिए स्कूल सात जुलाई से ही खुलेंगे। इससे पहले गर्मी की लगभग दो माह की छुट्टियों के बाद स्कूल मंगलवार एक जुलाई से खुलने वाले थे। जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि यदि सात जुलाई के बाद भी गर्मी में कमी नहीं आती है तो छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।
Read More »कॉफी हाउस : कभी बहस बिना अधूरा था हर प्याला
लखनऊ,एजेंसी। उत्तर प्रदेश में अवध की शाम हमेशा से लोगों के दिल को लुभाती आई है। इसीलिए इस शहर की खासियत के बारे में ‘शाम-ए-अवध’ जैसे अल्फाज कहे गए हैं। लेकिन अवध की शाम और उससे जुड़ी खास जगहों पर अब आधुनिकता की झलक साफ देखने को मिल रही है, इनमें से कुछ तो आधुनिकता के थपेड़ों में खो गई हैं, या फिर उनका पुराना चर्चित मिजाज ही बदल गया है। लखनऊ की धड़कन कहे जाने वाले हजरतगंज में स्थित इंडियन कॉफी हाउस की रंगीन शाम कभी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थी। नजारा कुछ ऐसा रहता था, मानो हर शाम दिवाली हो। इस जगह पर बैठना और कॉफी पीना लोग अपनी शान समझते थे। इतिहास के पन्नों से कॉफी हाउस के इतिहास के पन्ने खंगाले तो सामने आता है कि इसकी नींव सन् 1936 में पड़ी। सन् 1936 से 1957 तक इंडियन कॉफी हाउस का प्रबंध कॉफी बोर्ड के नियत्रंण में था। सन् 1957 में ही कॉफी बोर्ड ने इस योजनाओं में कुछ नयापन दिखाने का प्रयत्न शुरू कर दिया था, जिसके तहत 1956 में ही कॉफी हाउस को …
Read More »नोएडा पुलिस को हाईटेक करेगी अखिलेश सरकार
लखनऊ,एजेंसी-28 जून। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस का आधुनिकीकरण करने का फैसला लिया है, जिसके तहत गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की पुलिस प्रदेश में सबसे आधुनिक होगी। इसके तहत पुलिस को संसाधनों से लैस करने के साथ नए वाहन, नए थाने, आधुनिक फायर स्टेशन, फोरेंसिक लैब का निर्माण होगा। साथ ही आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सरकार के मुताबिक, इस पूरी कवायद पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी मंजूरी यूपी कैबिनेट से भी मिल चुकी है। वहीं आधुनिकीकरण योजना को मूर्त रूप देने के लिए पांच चरण में कार्य किया जाएगा। पहले चरण का कार्य करने के लिए नोएडा प्राधिकरण सौ करोड़ रुपये जारी करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने पहली किश्त के तौर पर सौ करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। इसके बाद तेजी से इस दिशा में काम होना शुरू हो सकेगा।
Read More »उप्र से देहरादून लौटे राज्यपाल अजीज कुरैशी
लखनऊ,एजेंसी-27 जून। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी लखनऊ में अपने करीब चार दिन के प्रवास के बाद आज देहरादून लौट गए। डॉ. कुरैशी ने सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। डॉ. कुरैशी दिन में 12 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देहरादून रवाना हो गए। लखनऊ में अपने करीब चार दिन के प्रवास के दौरान डॉ. अजीज कुरैशी ने यहां पर राजनीतिक दल के नेताओं के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा कल उन्होंने बाराबंकी के सूफी संत हाजी वारिस अली शाह व मझगवां शरीफ में मखदूम शेख सारंग की दरगाह की जियारत कर प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न, बिजली की समस्या अहं है जिन्हें संविधान के अनुसार दूर करने में अपना सहयोग दूंगा। डॉ. अजीज कुरैशी ने 23 जून को शाम को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इसी दिन पूर्व गवर्नर बीएल जोशी की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Read More »CPMT EXAM 20 July और Result 30 July को
लखनऊ,एजेंसी-25 जून। यूपी कंबाइड प्री मेडिकल टेस्ट [यूपीसीपीएमटी-2014] अब 20 जुलाई को होगा। शासन के फैसले के मुताबिक 30 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे और 3 और 4 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। सत्र एक सितंबर से शुरू होगा। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डा.ए.के सिंह ने बताया कि शासन से अनुमति मिल चुकी है और केजीएमयू ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। केजीएमयू के कुलपति प्रो. रविकांत ने कहा कि जो हुआ उसकी जांच एसटीएफ कर रही है। यदि किसी को कोई शिकायत है तो एसटीएफ को शिकायत कर सकता है। दरअसल परीक्षा रद होने के साथ ही शिकायतों व आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। केजीएमयू में ही कुछ लोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे जा रहे हैं। गाजियाबाद में एक बार गच्चा खा चुका सीपीएमटी सेल इस बात पर भी विचार कर रहा है कि गाजियाबाद को सेंटर ही न बनाया जाए। हालांकि इससे छात्रों को दिक्कत हो सकती है। सीपीएमटी पेपर को सुरक्षित रखने के लिए केजीएमयू इस बार बैंक का इस्तेमाल करने के …
Read More »लखनऊ का डिजिटल मैप जल्द तैयार होगा
लखनऊ,एजेंसी-23 जून। उत्तर प्रदेश सरकार अब विकसित देशों के तर्ज पर लखनऊ शहर का विकास करने जा रही है। इस विकास के अंतर्गत यूपी सरकार लखनऊ का एक डिजिटल मैप तैयार करेगी। इस मैप के सहारे सरकार के साथ- साथ आम जनों को भी ढेरों फायदे मिलेंगे। बता दें कि लखनऊ शहर का डिजिटल मैप तैयार करवाने के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी एमआईटी को ठेका दिए जाने की योजना यूपी सरकार बना रही है। इस मामले में जल्द ही प्रदेश सरकार और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के बीच में समझौता होने वाला। समझौता किए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिजिटल मैप के बनने से होने वाले फायदे: 1. डिजिटल मैप बन जाने के बाद यह पता करने में कमई दिक्कत नहीं होगी कि सड़क के कितने नीचे से सीवर, बिजली लाइन या फिर पानी की पाइप है। 2. डिजिटल मैप के बनने से शहर का विकास सुनियोजित तरीके से किया जा सकता है। 3. डिजिटल मैप के सहयोग से शहर के विभिन्न इलाकों की आबादी का आंकलन कर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी। 4. डिजिटल मैपिंग में शहरों के …
Read More »ABVP ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
लखनऊ,एजेंसी-23 जून | उत्तर प्रदेश में कंबाइड प्री मेडिल टेस्ट (सीपीएमटी) परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले को लेकर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। इस सम्बध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। विभाग संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया ने कहा कि इस परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं हमेशा पूरी तैयारी करते हैं। इस परीक्षा का पर्चा लीक होने से छात्रों का मानसिक शोषण हुआ है और वे परेशान हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए छात्रों को न्याय तभी मिलेगा, जब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एबीवीपी ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस मामले में छात्रों का मानसिक शोषणा के साथ आर्थिक शोषण भी हुआ है। इस मुद्दे को प्रदेश सरकार को गंभीरता से लेना होगा। जिससे छात्रों का भविष्य न खराब हो। गौरतलब है कि उप्र में रविवार को होने वाली सीपीएमटी परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण परीक्षा …
Read More »