Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> उप्र में रमजान को लेकर पुलिस सतर्क

उप्र में रमजान को लेकर पुलिस सतर्क


Ramzan
लखनऊ,एजेंसी-30 जून | उत्तर प्रदेश पुलिस ने पवित्र रमजान महीने को देखते हुए पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पूर्व में रमजान के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए जिलों में स्थानीय खुफिया इकाई ( एलआईयू) सतर्क हो गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने एक पत्र लिखकर जिला पुलिस प्रमुखों और एलआईयू को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर भी नजर रखने के लिए कहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ऐसी साइटें सांप्रदायिक दंगे भड़काने का मंच बनी हैं, जैसा कि मुजफ्फरनगर मामले में हुआ। ऐसे में उन पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। वहीं, पुलिस पिकेट को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में गश्त लगाने और किसी व्यक्ति विशेष, लोगों या गुटों की किसी भी हरकत पर जरा भी संदेह होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा है।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *