Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 338)

लखनऊ

बेटी राजलक्ष्मी का शगुन लेकर लालू-राबड़ी पहुंचे मुलायम के घर

नई दिल्ली/लखनऊ ,एजेंसी) 07 दिसंबर । राजनीति के दो क्षत्रप रिश्तेदार बनने जा रहे हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी जो होने जा रही है। जानकारी के अनुसार, लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी आज मुलायम सिंह के लखनऊ स्थित घर पर शगुन लेकर पहुंचे हैं। उनके साथ उनके बेटे तेजस्वी, बड़ी बेटी मीसा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। मुलायम के पोते तेज प्रताप सिंह यादव मैनपुरी से सांसद हैं तो राजलक्ष्मी लालू के नौ बेटे-बेटियों में सबसे छोटी बेटी हैं। लखनऊ के 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह के घर पर रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव, सपा महासचिव रामगोपाल यादव, मंत्री शिवपाल सिंह यादव और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सगुन का कर्यक्रम रहने की भी उम्मीद है। बीते 28 नवंबर को दिल्ली में लालू और मुलायम की उपस्थिति में दोनों परिवार के सदस्यों की मुलाकात हुई थी। उसी दिन शगुन की तारीख तय हुई थी। इसके बाद दिल्ली के एक फार्म हाउस में 16 …

Read More »

सीएम बैठक में पीएम से यूपी के फायदे की बात करेंगे : अखिलेश

लखनऊ, (एजेंसी) 07 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली में होने जा रही मुख्यमंत्रियों की बैठक में राज्य के विकास के लिए अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे और उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री समेत अनेक वरिष्ठ मंत्रियों का निर्वाचन प्रदेश होने के नाते इसका लाभ लेना चाहेगा। मुख्यमंत्री ने यहां मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ‘प्रधानमंत्री से देश के सभी मुख्यमंत्री मिलने जा रहे हैं। उस बैठक का एजेंडा आ चुका है, उसके तहत हम अपना पक्ष रखेंगे।’ उन्होंने बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा, ‘क्या आप नहीं जानते कि हम प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहेंगे। जब प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्री यहीं से हैं तो इसका तो लाभ लेना ही पड़ेगा।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कल बैठक होनी है। इस बैठक में नये परिप्रेक्ष्य और नयी परिस्थितियों के अनुरूप योजना आयोग में आमूल-चूल बदलाव के …

Read More »

यूपी में ‘समाजवादी आवास योजना’ का शुभारंभ, मिलेंगे सस्ते घर

लखनऊ,(एजेंसी) 07 दिसंबर । उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मध्यम आय वर्ग के लोगों के आशियाने का सपना पूरा करने के लिये ‘समाजवादी आवास योजना’ की शुरुआत की घोषणा की। इसके तहत वर्ष 2016 तक तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य है। आवास विभाग के प्रमुख सचिव सदाकान्त ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यम आय वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिये ‘समाजवादी आवास योजना’ शुरू करने का फैसला किया गया है। इसमें अपार्टमेंट की दरें निर्धारित की गयी हैं। भविष्य में यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह योजना कब शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत बनाये जाने वाले मकानों की लागत 15 से 30 लाख रुपये के बीच होगी। इन मकानों के निर्माण के लिये भू-उपयोग परिवर्तन के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सदाकान्त ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने अपार्टमेंट की प्रति वर्गमीटर दरें तय करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बनने वाले अपार्टमेंट के लिए यह दर 3000 रुपये प्रति वर्गमीटर …

Read More »

वकीलों ने पूर्व सांसद को जमकर पीटा, नंगा कर सड़क पर घुमाया

लखनऊ,(एजेंसी) 06 दिसंबर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक बड़े व्यापारी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल की वकीलों ने जमकर पिटाई की । वकील उन्हें कोर्ट परिसर से खींचते हुए बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र तक कर डाला। इतने से भी जब मन नहीं भरा तो वकीलों ने बनवारी लाल को बीच सड़क पर मुर्गा बनाया और इतना सब होता रहा, लेकिन अखिलेश सरकार की पुलिस को खबर तक नहीं लगी। दरअसल पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल अपने 17 साल पुराने एक जमीन विवाद के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद जैसे ही वो सीढ़ियों के पास पहुंचे तो 25-30 वकीलों ने उन पर हमला बोल दिया। इसके बाद वकील उन्हें खींचते हुए कोर्ट से 3 मंजिल नीचे लाए और जमकर पीटा। वकीलों ने उनके कपडे फाड़ दिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कोर्ट के बाहर खुलेआम सड़क पर मुर्गा बनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद वकीलों ने बनवारी लाल कंछल की बुरी तरह से पिटाई की …

Read More »

हाशिम अंसारी का मुकदमे से हटना एक गंभीर मामला: मुलायम

नई दिल्ली ,(एजेंसी) 06 दिसंबर । समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बाबरी मस्जिद केस के सबसे पुराने पक्षकार हाशिम अंसारी का मुकदमे से हटना एक गंभीर मामला है। वह हाशिम से बात करेंगे। आपको बता दें कि राम जन्म भूमि विवाद के स्थाई समाधान के लिए बाबरी मस्जिद केस के सबसे पुराने पक्षकार हाशिम अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं । दो दिन पहले हाशिम अंसारी ने कहा था कि वो मुकदमे से हट रहे हैं और रामलला को आजाद देखना चाहते हैं। पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं बाबरी मस्जिद केस के सबसे पुराने पक्षकार हाशिम अंसारी। क्या है पूरा मामला: अयोध्या बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार मोहम्मद हाशिम अंसारी बाबरी मस्जिद मुद्दे के राजनीतिकरण से इतने नाराज है कि उन्होंने बाबरी मस्जिद के मुक़दमे की पैरवी ना करने का फैसला किया है । विवादित जमीन के मालिकाना हक के मुकदमे में सबसे पुराने वादियों में एक हाशिम अंसारी ने ये भी कहा कि वो अब रामलला को आजाद देखना चाहते हैं। उनका कहना है, ‘चाहे हिंदू नेता हों या मुस्लिम सब …

Read More »

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में सुरक्षा कड़ी

अयोध्या,(एजेंसी) 06 दिसंबर । भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या छह दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर आज पूरी तरह से खुफिया कैमरों की निगरानी में है। शहर में हजारों पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं तो स्थानीय पुलिस की खुफिया ईकाई की नजर हर व्यक्ति पर पैनी निगाह रख रही है। अयोध्या में चौराहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी डॉ. अरबिंद कुमार चौरसिया ने कहा कि छह दिसंबर के मद्देनजर कमर कस ली गई हैं। अधिकारियों की बैठक के बाद सभी उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में हर स्थान पर हर गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के वाहनों के साथ-साथ एक-एक कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। अयोध्या के आंतरिक बैरियरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान भी जारी है। पुलिस महकमा अयोध्या सहित कई अन्य क्षेत्रों पर भी पैनी निगाह बनाए हुए है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों …

Read More »

मुलायम के गोद लिए गांव तमौली में एक भी मुस्लिम नहीं

आजमगढ़,(एजेंसी) 06 दिसंबर । सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत समाजवादी पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव ने भी एक गांव को गोद लिया है। लेकिन इसमें खास बात यह है कि मुस्लिम आबादी रहित गांवों को गोद लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बीजेपी सांसदों पर तंज कसने वाली सपा पार्टी के मुखिया ने जो गांव गोद लिया है, उसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी उन्हीं की जाति की है और इस गांव में भी एक भी मुसलमान नहीं है। मुलायम सिंह यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में बसे तमौली गांव को गोद लिया है, जिसमें 80 फीसदी आबादी यादवों की हैं। बाकी के बचे बीस प्रतिशत में अन्य पिछड़ी जातियों के लोग और सवर्ण शामिल हैं लेकिन एक भी घर में मुस्लिम नहीं हैं। मोदी आंधी को रोकने के लिए हुआ लालू-नीतीश-मुलायम ने बनाया समाजवादी जनता दल मुलायम सिंह ने अपनी हर रैली में पीएम मोदी और उनकी सेना के मंत्रियों पर यह कहकर निशाना साधा है कि वो हिंदूत्व को बढ़ावा दे रहे हैं और जानबूझकर ऐसे गांव को गोद ले रहे हैं जहां मुस्लिम …

Read More »

बाबरी मस्जिद मामला गंभीर, अंसारी से करूंगा बात: मुलायम

नयी दिल्ली,(एजेंसी) 05 दिसंबर। समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि विवाद पर बोलते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद मामला वाकई काफी गंभीर है। मैं खुद हाशिम अंसारी से इस मुद्दे पर बात करूंगा। उन्होंने बाबरी मस्जिद केस के सबसे पुराने पक्षकार हाशिम अंसारी का मुकदमे से हटना एक गंभीर मामला है। आपको बता दें यूपी सरकार के मंत्री आजम खां पर मुस्लिम समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार मोहम्मद हाशिम अंसारी ने अदालत में अब पैरवी न करने का फैसला किया है। उन्होंने आजम को अखिलेश यादव मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की भी मांग करते हुए कहा था कि वह मामले के राजनीतिकरण से ऊब चुके हैं और अब रामलला को आजाद देखना चाहते हैं। साथ ही हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। हाशिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम हित में काम करने वाला शख्स बताते हुए उनकी प्रशंसा की थी और बनारस के जुलाहों के लिए किए जा रहे मोदी के प्रयासों को सराहा था। उल्लेखनीय है …

Read More »

डा. आर. के. पाठक को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड का सम्मान

लखनऊ,(एजेंसी) 01 दिसंबर । वित्तीय प्रबन्ध प्रशिक्षण शोध संस्थान में दिनांक 29-30 नवम्बर को समग्र विकास वेलफेयर सोसायटी की ओर से लखनऊ में आयोजित “आजीविका सुधार हेतु परिनगरीय कृषि” अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम के अवसर पर देश- विदेश के कृषि वैज्ञानिको ने भाग लिया | कृषि जगत में आंवला व बेल पर शोध कार्य कर ख्याति प्राप्त करने वाले केन्द्रीय उपोष्ण वागवानी संस्थान, रह्मानखेडा, लखनऊ में पूर्व -निदेशक डा. आर. के. पाठक को कृषि के क्षेत्र में अतुलनीय शोध कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नावाजा गया | इन्होंने उद्यानिकी, गाय आधारित जैविक कृषि व होमा जैविक कृषि के क्षेत्र में सफलतम प्रयास कर कृषि जगत में उपलब्धि हासिल की | वैज्ञानिको को संबोधित करते उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के अध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय डा. पाठक ने अपनी शिक्षा-दीक्षा उद्यानिकी में हासिल की तथा पर्वतीय फल शोध केंद्र रानीखेत, अल्मोड़ा में मुख्य उद्यानकर्ता के रूप में कार्य किया ततपश्चात नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद में सह प्राध्यापक व उद्यान विभाग के अध्यक्ष के पद पर रहे | पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंवला व बेल में उच्च …

Read More »

लखनऊ में हाई प्रोफाइल शादी में युवती ने किया हंगामा

लखनऊ,(एजेंसी) 01 दिसंबर । लखनऊ में रविवार रात को एक हाई प्रोफाइल शादी में जमकर हंगामा हुआ। शादी में पहुंची एक युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए उसे अपना पति बताया और पुलिस से शादी रुकवाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की के साथ शादी समारोह वाले होटल में जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद होटल के सुरक्षाकर्मियों और बारातियों ने पुलिस और पीड़ित लड़की की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने होटल के एक सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया। लखनऊ में रविवार रात एक आलिशान होटल में एक हाई प्रोफाइल शादी में ड्रामा भी हुआ और एक्शन भी। दरअसल, लखनऊ के गोमतीनगर निवासी एक बड़े व्यवसाई के लड़के अभिषेक त्रिपाठी की शादी हजरतगंज के एक होटल में होनी थी। बारात भी होटल पहुंच गई थी और बाराती भी, लेकिन इसी बीच वहां एक युवती पहुंची और वह अभिषेक को अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगी। लड़की का कहना था कि उसकी शादी अभिषेक से 25 मई को मंदिर में हो चुकी है। उसने पुलिस में अभिषेक के खिलाफ शिकायत भी की थी। …

Read More »