Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> पुनिया ने भरा पर्चा सपा का समर्थन

पुनिया ने भरा पर्चा सपा का समर्थन


P L Puniya

लखनऊ,(एजेंसी) 08 नवम्बर । राज्यसभा की दस सीटों में से सातवीं सीट के लिए कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को पीएल पुनिया ने अपना पर्चा दाखिल किया। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नामांकन के दौरान सपा सरकार के मंत्री अंबिका चैधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री सहित कांग्रेसी विधायक मौजूद थे। नामांकन के बाद सपा नेता अंबिका चैधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पुनिया का समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं। कल तक पुनिया को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने वाले कांग्रेस विधायक विवेक सिंह भी आज उनके दस प्रस्तावकों में से एक थे।

पूर्व आईएएस अधिकारी पीएल पुनिया वर्तमान में अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन हैं। शुक्रवार को पुनिया कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ विधानसभा के सेंट्रल हॉल पहुंचे और राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर प्रमुख सचिव विधानसभाद्ध प्रदीप दुबे के सामने अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर विधायक प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, ललितेश पति त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा सहित अधिकांश कांग्रेस विधायक मौजूद थे। पीएल पुनिया के दस प्रस्तावकों में प्रदीप माथुर संजय प्रताप जायसवाल विवेक कुमार सिंहए गजराज सिंह प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, आराधना मिश्रा, राधेश्याम, दलजीत सिंह, अजय कपूर और अखिलेश प्रताप सिंह मौजूद थे। सपा की ओर से कैबिनेट मंत्री अम्बिका चैधरी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी पहले से सेंट्रल हाल में मौजूद थे।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *