नई दिल्ली,(एजेंसी)18 अगस्त। ऊधमपुर के नरसू इलाके में सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आज कड़ी पूछताछ की। इसमें आतंकी नावेद ने कुछ महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर एनआइए ने दो आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नावेद से पूछताछ में इन आतंकियों के खतरनाक इरादों के बारे में पता चला है। एनआइए को यह महत्वपूर्ण जानकारी नावेद के पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान मिली। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की अपील पर पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी नावेद के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति दी थी। इससे पहले पिछले सप्ताह एनआइए पूछताछ के लिए आतंकी नावेद को 14 अगस्त को ही अपने साथ दिल्ली लेकर आई थी। कल कोर्ट में पेशी के दौरान एनआइए ने ऊधमपुर में मुठभेड़ की तस्वीरें पेश कीं थीं। इसमें कोर्ट को बताया गया था कि किस हालात में आतंकी नावेद को दबोचा गया। 14 दिन …
Read More »बैंकॉक के ब्रह्मा के मंदिर पर आतंकी हमला, 27 मरे
बैंकॉक,(एजेंसी)18 अगस्त। आतंकी हमलों से अब तक बची रही थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक सोमवार की शाम जोरदार बम धमाके से दहल उठी। हिंदुओं के आराध्य ब्रह्मा के प्रसिद्ध इरावन मंदिर के अंदर हुए बम विस्फोट में चार विदेशी सैलानियों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 117 अन्य घायल हो गए। थाईलैंड की पुलिस को मंदिर के अंदर से तीन जिंदा बम मिले जिसे समय रहते निष्क्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। बैंकॉक के भीड़भाड़ वाले उपनगर चिडलोम स्थित इरावन मंदिर के परिसर में सोमवार को शाम 6.55 बजे हुए बम विस्फोट को थाईलैंड की पुलिस ने आतंकी हमला बताया है। सूत्रों के अनुसार तीन बम मंदिर के अंदर भी रखे गए थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इनमें से एक आइईडी बम भी है। जिस बम से धमाका हुआ वह मंदिर परिसर के अंदर ही बाउंड्री के पास एक बेंच के नीचे रखा था। विस्फोट से मंदिर की बाउंड्री की लोहे की रेलिंग मुड़ कर बाहर की ओर झुक गई है। हालांकि मंदिर को …
Read More »पटियाला हाउस कोर्ट ने दी आतंकी नावेद के पॉलिग्राफ टेस्ट की इजाजत
नई दिल्ली,(एजेंसी)17 अगस्त। ऊधमपुर के नरसू इलाके में सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद को आज दोपहर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) पूछताछ के लिए 14 अगस्त को ही अपने साथ दिल्ली लेकर आई थी। कोर्ट में पेशी के दौरान एनआइए ने ऊधमपुर में मुठभेड़ की तस्वीरें पेश कीं। इसमें कोर्ट को बताया गया कि किस हालात में आतंकी नावेद को दबोचा गया। इस बीच कोर्ट ने नावेद के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। ऊधमपुर हमले की जांच से एनआइए प्रमुख नाखुश नावेद को एनआइए ने 14 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। जनरल शरद कुमार ने 12 अगस्त को नावेद से दो घंटे पूछताछ की थी। पिछले सप्ताह नावेद को श्रीनगर भी ले जाया गया था, जहां उसके आतंकी संगठनों से संपर्क के बारे में भी पूछताछ की गई थी। गुलाम कश्मीर से घुसपैठ के बाद उसके कश्मीर में शरणदाताओं की पहचान भी करवाई गई थी। तत्पश्चात एनआइए की टीम ने करीब 20 संदिग्धों को पकड़ा था, जिन्होंने नावेद को पांच …
Read More »गृहनगर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए बीएसएफ जवान रॉकी का पार्थिव शरीर रात करीब सवा 11 बजे यहां सिविल अस्पताल पहुंच गया। बीएसएफ के एसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में 30 जवानों की टुकड़ी सड़क मार्ग से शव को लेकर पहले साढ़ौरा स्थित रेस्ट हाउस पहुंची। यहां पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण प्रशासन ने आनन-फानन में पार्थिव शरीर को यमुनानगर भेज दिया। शुक्रवार सुबह सात बजे शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद रामगढ़ माजरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे शहीद का पार्थिव शरीर साढ़ौरा पहुंचा, लेकिन यहां पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन ने इसे रिसीव करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद शव को यमुनानगर लाया गया और सामान्य अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। इस दौरान एसडीएम जगाधरी प्रेमचंद, एसडीएम बिलासपुर पूजा चांवरिया और सिविल सर्जन डॉ. दहिया मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि सुबह छह बजे से शव के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। साढ़ौरा से शव को यमुनानगर लाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के …
Read More »उधमपुर में जिंदा पकड़ा गया आतंकी बोला- ‘मैं यहां हिंदुओं को मारने आया हूं, मुझे ऐसा करने में मजा आता है’
नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। करीब सात साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान पकड़े गए आमिर अजमल कसाब के बाद अब दूसरा जिंदा पाकिस्तानी आतंकी सुरक्षा बलों के हाथ आया है। कसाब से मिलती-जुलती शक्ल वाले मुहम्मद नावेद के पकड़े जाने से आतंकवाद पर पाकिस्तान का खूनी खेल एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने बुधवार सुबह ऊधमपुर से 17 किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले को निशाना बनाया। इसमें दो जवान शहीद हो गए और 14 घायल हो गए। बीएसएफ जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को मार गिराया। दूसरा आतंकी नजदीकी गांव कित्थर की ओर भाग निकला। वहां पर उसने पांच ग्रामीणों को बंधक बना लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। इस बीच बंधक बनाए गए ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए आतंकी को दबोच लिया। मारे गए आतंकी का नाम मोमिन खान था। वह पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला था। रॉकी और शुभेंदु हुए शहीद आतंकी हमले में कांस्टेबल रॉकी और शुभेंदु राय शहीद हो गए। घायल जवानों के नाम- मोहन लाल, …
Read More »खूनी खेल से पहले कासिम ने पत्नीटॉप में बिताई थी रात
श्रीनगर,(एजेंसी)06 अगस्त। ऊधमपुर के पास नरसू-समरोली में खूनी खेल खेलने से पूर्व लश्कर आतंकी नावेद और उसके साथी मोमिन ने रात पर्यटनस्थल पत्नीटॉप में गुजारी। हमले को अंजाम देने के लिए निकलने से पहले उन्होंने नमाज भी अदा की। यह खुलासा खुद नावेद उर्फ कासिम उर्फ उस्मान ने पूछताछ में किया है। नावेद ने अपनी पूछताछ में सेना द्वारा इस साल उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ के शून्य के स्तर पर पहुंचने के दावे की पोल खोलने साथ यह भी साबित कर दिया कि लश्कर का मोस्ट वांटेंड आतंकी अबु कासिम अभी भी कश्मीर में चुपचाप अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऊधमपुर हमले की साजिश कश्मीर में रची है। इसका सूत्रधार जम्मू कश्मीर में लश्कर का मोस्ट वांटेड अबु कासिम ही है। पूछताछ में नावेद ने खुलासा किया कि उसे व नोमान उर्फ मोमिन को गत मंगलवार को अबु कासिम ने ही कुलगाम से एक ट्रक में बैठाया था। इस ट्रक में फल लदे हुए थे। रात को वह पत्नीटॉप में रुके और सुबह ही समरोली के पास पहुंचे। हमले वाली जगह से करीब 500 …
Read More »भारत-पाक वार्ता रोकने के लिए हुआ उधमपुर हमलाः सूत्र
नई दिल्ली,(एजेंसी)05 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुआ आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एनएसए स्तर की मीटिंग को रोकने की एक साजिश थी। दोनों देशों में बढ़ते आतंक पर लगाम कसने के लिए लंबे समय से भारत-पाक वार्ता की योजना तैयार की जा रही है लेकिन वार्ता अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। भारत-पाक वार्ता में विघ्न डालने की साजिश की अभी तक किसी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान का नाम न लेते हुए उधमपुर अटैक को फारुक अब्दुल्ला ने पड़ोसी मुल्क की साजिश बताया है। फारुक ने कहा कि इस हमले के लिए पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देनी चाहिए। मैं हिन्दुस्ता की हुकूमत से कहना चाहता हूं कि उन्हें फौरन हमारे पड़ोसी से कहना चाहिए कि बहुत हो गया। हम एनएसए लेवल पर मीटिंग करते रहेंगे.. उससे क्या निष्कर्स निकलेगा?
Read More »अमरनाथ यात्रियों को बंधक बनाने की थी साजिश
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जुलाई। पंजाब में आतंकियों ने जिस बस पर हमला किया है, वो जम्मू जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस बस पर आतंकी हमला हुआ है उसपर बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्री सवार थे। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा से पहले से ही इस बार अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। हालांकि केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था। आज सुबह पांच बजे पांच संदिग्ध आतंकियों ने एक मारुति कार पर कब्जा किया और यात्री बस तक पहुंच गए। वहां आतंकियों ने बस में सवार लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं। इस हमले को 1993 मुंबई आतंकी हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। याकूब को 30 जुलाई को फांसी दी जाना है।
Read More »पाकिस्तान में हमले में 19 आतंकी सहित 26 की मौत
इस्लामाबाद,(एजेंसी)08 जून। पाक-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में आज आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में 19 आतंकी और सेना के सात जवान मारे गए। आतंकियों ने सेना के खिलाफ आत्मघाती हमले किए और गोलीयां चलाई। इसके बाद ही दोनों के बीच संघर्ष शुरू हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों को खदेड़े जाने के दौरान एक आतंकी ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसमें सेना के सात जवान मारे गए।
Read More »