नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए बीएसएफ जवान रॉकी का पार्थिव शरीर रात करीब सवा 11 बजे यहां सिविल अस्पताल पहुंच गया। बीएसएफ के एसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में 30 जवानों की टुकड़ी सड़क मार्ग से शव को लेकर पहले साढ़ौरा स्थित रेस्ट हाउस पहुंची। यहां पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण प्रशासन ने आनन-फानन में पार्थिव शरीर को यमुनानगर भेज दिया। शुक्रवार सुबह सात बजे शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद रामगढ़ माजरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे शहीद का पार्थिव शरीर साढ़ौरा पहुंचा, लेकिन यहां पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन ने इसे रिसीव करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद शव को यमुनानगर लाया गया और सामान्य अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। इस दौरान एसडीएम जगाधरी प्रेमचंद, एसडीएम बिलासपुर पूजा चांवरिया और सिविल सर्जन डॉ. दहिया मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि सुबह छह बजे से शव के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। साढ़ौरा से शव को यमुनानगर लाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नायक के हिसाब से वहां बंदोबस्त नहीं हो पाए थे। इसलिए इसे यमुनानगर में रखने का फैसला किया गया।
इससे पहले पैतृक गांव रामगढ़ माजरा में सारा दिन शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता रहा। कल तक जिस गांव की गलियों में बच्चे किलकारियां मारते हुए दौड़ते फिरते थे और मंदिर में सुबह-शाम भजन चलते थे, वहां आज माहौल पूरी तरह बदला हुआ था। गलियों में सन्नाटा था और मंदिरों में कोई भजन कीर्तन नहीं। हां, शहीद के घर हजारों लोगों का हुजूम जरूर उमड़ा हुआ था। सभी की निगाहें सड़क पर लगी हुई थी। सब उस नौजवान के अंतिम दर्शन करना चाहते थे जिसने आतंकी को ढेर कर उनके मंसूबों को विफल कर दिया।
मां बोली- सोमवार को हुई थी फोन पर बात
सोमवार को ही रॉकी ने घर पर फोन किया था। मां से कहा कि वह ड्यूटी से अभी लौटा है और बहुत थका हुआ है। साथ ही बड़े भाई से पूछा कि गांव में माहौल कैसा चल रहा है। इसके बाद अन्य परिजनों से भी बातचीत की।
नहीं पहुंचा कोई जनप्रतिनिधि
रॉकी की शहादत पर जहां पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है, वहीं कोई जनप्रतिनिधि परिजनों को ढांढ़स बंधाने नहीं पहुंचा। जबकि जिले में विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य संसदीय सचिव समेत चार विधायक हैं।
कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
जांबाज रॉकी को सलामी देने के लिए दैनिक जागरण ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए शास्त्री पार्क एसोसिएशन व क्षेत्रवासियों के सहयोग से कैंडल मार्च निकाला। इसमें भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया और शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।