बैंकॉक,(एजेंसी)18 अगस्त। आतंकी हमलों से अब तक बची रही थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक सोमवार की शाम जोरदार बम धमाके से दहल उठी। हिंदुओं के आराध्य ब्रह्मा के प्रसिद्ध इरावन मंदिर के अंदर हुए बम विस्फोट में चार विदेशी सैलानियों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 117 अन्य घायल हो गए। थाईलैंड की पुलिस को मंदिर के अंदर से तीन जिंदा बम मिले जिसे समय रहते निष्क्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है।
बैंकॉक के भीड़भाड़ वाले उपनगर चिडलोम स्थित इरावन मंदिर के परिसर में सोमवार को शाम 6.55 बजे हुए बम विस्फोट को थाईलैंड की पुलिस ने आतंकी हमला बताया है। सूत्रों के अनुसार तीन बम मंदिर के अंदर भी रखे गए थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इनमें से एक आइईडी बम भी है। जिस बम से धमाका हुआ वह मंदिर परिसर के अंदर ही बाउंड्री के पास एक बेंच के नीचे रखा था। विस्फोट से मंदिर की बाउंड्री की लोहे की रेलिंग मुड़ कर बाहर की ओर झुक गई है। हालांकि मंदिर को कोई क्षति नहीं हुई है। मंदिर परिसर में कुछ लाशों के टुकड़े बिखरे देखे गए। पहले पुलिस का कहना था कि बम मंदिर के बाहर एक मोटरसाइकिल पर रखा था।
मोदी ने की हमले की निंदा
इधर, यूएई के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बैंकॉक के ब्रह्मïा के मंदिर में हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उनकी सहानुभूति हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है। वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मारे गए चार विदेशी पर्यटकों में से दो की पहचान चीन और फिलीपींस के नागरिक के तौर पर हुई है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन दक्षिण के मुस्लिम अलगाववादियों पर जांच एजेंसियों को शक है। मंदिर के पास ही एक शॉपिंग मॉल में शूटिंग कर रही फिल्म अभिनेत्री जिनीलिया ने बताया कि धमाके बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था।
5 किलो का था टीएनटी बम
थाईलैंड के रक्षा मंत्री प्रावित वोंगसुवोंग ने कहा, ‘यह एक टीएनटी बम है। जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया उनका मकसद विदेशियों और थाईलैंड के पर्यटन व अर्थव्यवस्था को निशाना बनाना था।’ थाई पुलिस ने बताया कि टीएनटी विस्फोटक से बना बम पांच किलो का था। विस्फोट होते ही आग लगने से मंदिर परिसर के पास खड़ी कई कारों और मोटरसाइकिल समेत चालीस वाहन जलकर खाक हो गए। विस्फोट स्थल पर एक विशाल गड्ढा बन गया। विस्फोट चालीस मीटर के दायरे में हुआ। आसपास हर तरफ क्षत-विक्षत लाशें बिखरी पड़ीं थीं।
मंदिर में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
ब्रह्मा जी का इरावन मंदिर बैंकॉक के मुख्य वाणिज्यिक इलाके में स्थित है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक हर रोज आते हैं। यह जगह तीन तरफ से बड़े शॉपिंग मॉल से घिरी है और इसके एक तरफ मुख्य सड़क है। बैंकॉक में भारतीय राजदूत हर्ष सृंगला ने बताया कि किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैै। दूतावास पूरी घटना पर नजर रखे हुए है। बम विस्फोट के बाद थाई पुलिस की आपात वैन, बम स्क्वाड दस्ता और एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में भी बैंकॉक में बम विस्फोट हुआ था जिसमें पांच लोग घायल हुए थे। तब हमले में ईरानी नागरिकों का हाथ था जो इजरायली राजनयिकों को मारना चाहते थे।
भारतीय दूतावास का आपात नंबर:- +66618819218
दूतावास लैंडलाइन:- +6622580300-5