नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जुलाई। पंजाब में आतंकियों ने जिस बस पर हमला किया है, वो जम्मू जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस बस पर आतंकी हमला हुआ है उसपर बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्री सवार थे। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा से पहले से ही इस बार अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। हालांकि केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था।
आज सुबह पांच बजे पांच संदिग्ध आतंकियों ने एक मारुति कार पर कब्जा किया और यात्री बस तक पहुंच गए। वहां आतंकियों ने बस में सवार लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं।
इस हमले को 1993 मुंबई आतंकी हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। याकूब को 30 जुलाई को फांसी दी जाना है।