Thursday , 21 November 2024
Home >> Tag Archives: Death

Tag Archives: Death

‘ग्लोबल कॉल टू एक्शन समिट 2015’ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली,(एजेंसी)27 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आयोजित एक ‘ग्लोबल कॉल टू एक्शन समिट 2015’ वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम करने के उपायों पर चर्चा की जा रही है। इस सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा समेत 24 देशों के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारत दुनिया के उन पिछड़े देशों में शामिल हैं जहां जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर अधिक है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक में देश में प्रति लाख गर्भवती महिलाओें में से 190 मामलों में जच्चा या बच्चा की मौत हो जाती है। इस मामले में हम पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे हैं जहां मातृ-शिशु मृ्त्यु दर 170 के आसपास है। कॉल टू एक्शन 2015 नामक इस सम्मेलन में उन सभी क्षेत्रों पर चर्चा की जा रही है जो पानी, पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य वित्त पोषण, कारपोरेट साझेदारी, महत्वपूर्ण खोजों एवं जवाबेदही से जुड़े हैं।

Read More »

पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा का निधन

नैनीताल,(एजेंसी)03 अगस्त। अपनी साफगोई व सादगी के लिए मशहूर नैनीताल के पूर्व विधायक भाजपा नेता खड़क सिंह बोहरा का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। वह 64 साल के थे। वर्ष 2007 से 2012 तक नैनीताल के विधायक रहे खड़क सिंह बोहरा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के लिए वह समय-समय पर दिल्ली जाते थे। रविवार को दिल्ली में उनका निधन हो गया। श्री वोहर साफगोई व सादगी के लिए मशहूर थे। वह बेतालघाट के दस साल तक ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। साथ ही वह नैनीताल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी रहे। उनके निधन से भाजपा में पंचायत की पैरोकारी करने वाली राजनीती को नुकसान पंहुचा है।

Read More »

पुलिस से बचकर भागा युवक नदी में डूबा मौत, चार पुलिस कर्मी निलंबित

लखनऊ,(एजेंसी)01 अगस्त । उन्नाव पुलिस से बचने को सई नदी में कूदे युवक की मौत हो गई। मामले में एसपी ने दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मरने वाला भिखारी बताया जा रहा है। उन्नाव की मौरावां थाने के दरोगा रवीन्द्र सिंह और एक होमगार्ड ने रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव निवासी राजेन्द्र को पकड़ा था। पुलिस जब उसे लेकर थाने आ रही थी तभी वह जीप से कूद कर भागा और सई नदी में कूद गया। उसे बचाने या खोजने का प्रयास करने के बजाय पुलिस वहां से वापस हो गई। सुबह राजेन्द्र का शव प्रख्यात भंवरेश्वर मंदिर के पास सई नदी मे उतराता मिला। शव मिलने के बाद मौरावां पुलिस का कहना है कि राजेंद्र को पकड़ा नहीं गया बल्कि पुलिस की जीप देख कर खुद ही भागा और नदी में कूद गया। पुलिस अब शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

Read More »

अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया नवजात

केन्या,(एजेंसी)11 जुलाई। केन्या में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया था। दुखी परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुके थे। तभी एक महिला ने बच्चे के शव को देखने की इच्छा जाहिर की ताकि वह उसे श्रद्घांजलि दे सके। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर सभी के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई। ताबूत में लेटा वह बच्चा ईश्वर की कृपा से जिंदा हो गया था और मुस्कुरा रहा था। सात महीने की गर्भावस्था के बाद बच्चे का जन्म रविवार को घर में ही हुआ था। इसके बाद दक्षिणी-पश्चिमी केन्या के बुंदो में स्थित एक अस्पताल में नवजात और उसकी मां को भर्ती कराया गया था। बच्चे के पिता ने सिटीजन टीवी को बताया कि मंगलवार तक बच्चे को इन्क्यूवेटर में रखा गया था। इसके बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बच्चे के जीवित होने की जानकारी महिला के पति ने जब अस्पताल में भर्ती अपनी पत्न्ाी को दी, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Read More »

कन्नौज में उपद्रव, आगजनी व फायरिंग में युवक की मौत

लखनऊ,(एजेंसी)06 जुलाई। कन्नौज में 50 साल पुराने किरायेदार से दुकान खाली कराने के विवाद ने रविवार शाम सांप्रदायिक रंग ले लिया। दोनों समुदायों के बीच कई जगह मारपीट, पथराव, तोडफ़ोड़ व फायरिंग हुई। फायरिंग में युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई वाहन फूंक दिये। पुलिस ने किसी तरह हालात में नियंत्रण पाया। पूरे शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मोहल्ला अजयपाल रोड निवासी किराना व्यापारी सतीश चंद्र गुप्ता छोटा चौराहा निवासी हाजी इमरान वारसी की दुकान किराए पर लिए हैं। दोपहर हाजी इमरान वारसी, फुरकान वारसी अपने समर्थकों के साथ सतीश के पास पहुंचे और दुकान खाली करने को कहा। विवाद की स्थिति बन गई तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। एक पक्ष कोतवाली गया तो इमरान पक्ष के लोगों ने दुकान का सामान फेंककर ताला डाल दिया। आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया। इस पर घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। इमरान के लोगों ने हवाई फायङ्क्षरग कर दी। इससे माहौल खराब हो गया। …

Read More »

मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुन उनके प्रशंसक की जान गयी

लखनऊ,(एजेंसी)17 जून। क्रिकेट के खिलाड़ियों और फिल्म स्टार्स के दीवानों की खबर सुनी होगी। क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों कि लिए लोग अपनी जान दे देते हैं, लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौत की गलत खबर सुनकर उनके एक प्रशंक की मौत हो गयी। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव की मौत की अफवाह सुनकर आगरा के नगला परमसुख गांव के हरचरण सिंह की मौत हो गयी। हरचरण की फसल इस बार काफी बेकार हो गये थी लिहाजा वह बैंक से लोन लेने गये थे जहां उन्हें व्हाट्सएप पर मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर मिली जिसे सुनते ही वह बेहोश हो गये बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। हरचरण सिंह मुलायम सिंह यादव के बहुत बड़े प्रशंसक थे और वह सपा मुखिया की रैली को सुनने के लिए कहीं भी पहुंच जाते थे। हरचरण मुलायम के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उनके घर में मुलायम की तस्वीरें तक लगी हुई हैं। हरचरण सिंह के एक लड़का और 4 बेटियां थी। सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। हरचरण की पत्नी चंपा …

Read More »

फिर से थर्राया नेपाल, एक के बाद एक भूकंप के 3 झटके

काठमांडू,(एजेंसी)10 मई। 25 अप्रैल को हमारे पड़ोसी देश नेपाल में आफत आई। ऐसी आफत जिसने एस छोटे से गरीब देश को जड़ से हिला दिया। 7.9 तीव्रता के भूकंप ने 8000 लोगों की जिंदगियां छीन ली। लोग धीरे-धीरे इस दर्द के ऊबर ही रहे थे कि शनिवार-रविवार को एक बार फिर नेपाल की धरती थर्रायी। एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके आए। लोगों में खौफ फिर से पैदा हो गई। लोग दहशत में चले गए। जो लोग बड़ी मुश्किल से संभल पाए थे, उन्हें इन झटकों से फिर से हिला दिया। शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 100 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में था। भूकंप से बचने के लिए अब देवी-देवताओं को मनाएगी सरकार फिर से तड़के 2 बजकर 44 मिनट पर 4 तीव्रता का एक और झटका आया जिसका केंद्र उदयपुर जिले में था। तीसरा झटका सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता 4.4 थी । आपको बता दें कि 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता का भूकंप आने से करीब 8000 …

Read More »

बादल के मंत्री ने कहा, मोगा घटना ‘भगवान की मर्जी’

चंडीगढ़,(एजेंसी)02 मई। मोगा में बादल परिवार की कंपनी ऑर्बिट बस में मां-बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद लड़की की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मां-बेटी से छेड़छाड़ के बाद फेंकने के मामले में पीड़ित परिवार जहां इंसाफ की मांग पर अड़ा है। जहां पीड़ित परिवार और लोग गुस्से में हैं तो वहीं पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरजीत सिंह रखरा ने इस घटना पर शर्मसार कर देने वाला बयान दिया है। इस घटना पर दुख जताने के बजाए रखरा ने इसे ‘भगवान की मर्जी’ करार दिया है। इस घटना पर सरकार का बचाव करते हुए उनके मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ सुरक्षा दे सकते हैं, बाकी तो कुदरत की गल है। वहीं इस बयान के बाद कांग्रेस उन्हें घेरने लगी है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और आप नेता भगवंत मान ने रखरा के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अब उनके कैबिनेट मंत्री भी यह कह रहे हैं। वहीं मान ने कहा कि सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल पंजाब के भगवान बन चुके हैं। गौरतलब है कि बादल परिवार की …

Read More »